Viral Video : मौत से जूझ रहा था कोबरा, फिर बिल्ली बन गई आफत; देखिए मेंढक, कैट और सांप की जंग का VIDEO
Advertisement
trendingNow12654744

Viral Video : मौत से जूझ रहा था कोबरा, फिर बिल्ली बन गई आफत; देखिए मेंढक, कैट और सांप की जंग का VIDEO

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक मेंढक और कोबरा का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बड़े मेंढक ने कोबरा को आधा निगल लिया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. इस अनोखी घटना ने सभी को चौंका दिया और चर्चा का विषय बन गई.

 

Viral Video

Viral Video : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाला सामने आ जाता है, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो ने तो सभी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक कोबरा और मेंढक के बीच ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख किसी की भी सांसें थम जाएं. वीडियो में दिखाया गया है कि एक बड़े से मेंढक ने एक कोबरा को आधा निगल लिया है, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती.

मेंढक बना शिकारी, कोबरा फंसा जाल में

आमतौर पर मेंढक को कोबरा का शिकार बनते हुए देखा जाता है, लेकिन इस वायरल वीडियो में मामला बिल्कुल उलटा है. मेंढक ने अपनी ताकत दिखाते हुए कोबरा को आधा निगल लिया था, और सांप का सिर बाहर निकला हुआ था. दिलचस्प बात यह थी कि कोबरा पूरी कोशिश कर रहा था कि किसी तरह खुद को बचा सके, लेकिन मेंढक की पकड़ इतनी मजबूत थी कि वह हिल भी नहीं पा रहा था.

बिल्ली की एंट्री और खेला शुरू

जब यह हाई-वोल्टेज ड्रामा चल ही रहा था, तभी अचानक एक बिल्ली वहां आ धमकी. बिल्ली ने मौके की नजाकत को भांपते हुए धीरे-धीरे कोबरा की ओर बढ़ना शुरू किया. कोबरा, जो पहले से ही आधा मेंढक के मुंह में था, अब बिल्ली पर अटैक करने की कोशिश कर रहा था. इस नजारे को देखकर पास खड़ा एक बच्चा मजे ले रहा था, और यह पूरी स्थिति मानो किसी फिल्म के क्लाइमेक्स से कम नहीं लग रही थी.

सोशल मीडिया पर मचा तहलका

यह वीडियो ट्विटर (अब एक्स) पर @creepydotorg नामक प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है और देखते ही देखते वायरल हो गया. लाखों लोग इस अनोखे नजारे को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, कोई इसे जंगल का असली खेल बता रहा है, तो कोई इसे नेचर का जबरदस्त संतुलन कह रहा है. सच में, सोशल मीडिया कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने लाता है, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है.

Trending news