Viral Video : शादी की बारात में डीजे और बैंड-बाजे पर डांस करना आम बात है, लेकिन हाल ही में एक बारात में एक लड़के के अनोखे डांस ने सभी को चौंका दिया. उसका जबरदस्त परफॉर्मेंस देखकर लोगों के होश उड़ गए.
Trending Photos
Viral Video : शादी की बारात में डीजे और बैंड-बाजे की धुन पर झूमते बाराती हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहते हैं. कुछ बाराती अपने शानदार डांस से सबका ध्यान खींच लेते हैं, तो कुछ अपनी हरकतों से शादी को यादगार बना देते हैं. हाल ही में एक बारात में ऐसा ही एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब एक लड़के की हरकत ने सबको हैरान कर दिया.
जलते हुए पुआल के साथ नाचा लड़का
डांस के दौरान लड़के ने अचानक पुआल के गठ्ठर में आग लगा दी और फिर उसे हाथ में उठाकर नाचने लगा. वीडियो में दिख रहा है कि वह जलते हुए गठ्ठर को गोल-गोल घुमाता रहा, जिससे आग की लपटें और तेज हो गईं. उसकी इस खतरनाक हरकत को देखकर बारातियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर दूर हटने लगे.
लड़के की इस खतरनाक स्टंटबाजी ने शादी के माहौल को पूरी तरह बदल दिया. जहां एक ओर लोग डांस का मजा ले रहे थे, वहीं इस घटना के बाद बारात में हड़कंप मच गया.
वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
इंस्टाग्राम पर @your__memer_ नाम के पेज से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने मजेदार और हैरान कर देने वाले कमेंट्स किए.
क्या बोले यूजर्स?
कई यूजर्स ने लड़के की इस हरकत को बेहद खतरनाक बताया. एक यूजर ने लिखा, "यह बारात नहीं, बल्कि मौत का नंगा नाच हो रहा है!" वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "लगता है लड़का अपनी एक्स की शादी में आ गया था!"
तीसरे ने लिखा, "अगर किसी को नुकसान हुआ, तो यह सभी बारातियों की पिटाई करवाकर ही मानेगा." वहीं, चौथे यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, "दूल्हे का बाप मन ही मन गालियां दे रहा होगा कि इसे बुलाने की गलती किसने की!"
लोग दे रहे दिलचस्प प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर लगातार लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिससे यह और तेजी से वायरल हो रहा है.