Viral Video : सांड के रडार में आया बाइक सवार, उठाकर पटका तो खेत में गिरा; देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12655187

Viral Video : सांड के रडार में आया बाइक सवार, उठाकर पटका तो खेत में गिरा; देखें वीडियो

Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बाइक सवार और सांड के बीच टकराव देखा गया. शख्स की अचानक बाइक रोकने से सांड गुस्से में आ गया और उसने हमला कर दिया. नतीजतन, सांड ने शख्स को दौड़ाकर पकड़ लिया और खेत में पटक दिया.

 

Viral Video

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड और बाइक सवार के बीच टकराव देखने को मिला. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अचानक अपनी बाइक सांड के सामने रोक देता है, जिससे सांड गुस्से में आ जाता है. डर के मारे शख्स भागने की कोशिश करता है, लेकिन सांड उसे दौड़ाकर पकड़ लेता है और खेत में पटक देता है.

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार जैसे ही सांड के सामने आता है, वह भड़क उठता है. शख्स तेजी से भागने की कोशिश करता है, लेकिन सांड की रफ्तार तेज होने के कारण वह उसे पकड़ लेता है और हवा में उछालकर खेत में गिरा देता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

वीडियो ने उड़ाए होश

इंस्टाग्राम अकाउंट sajad_chabok_1_9_9_7 पर शेयर किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में दिखाए गए नजारे को देखकर लोग दंग रह गए हैं और जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

सांड के गुस्से पर बहस

कुछ लोग शख्स की गलती को इसकी वजह बता रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि सांड का गुस्सा स्वाभाविक था, क्योंकि वह अचानक डर गया था. यह वीडियो दर्शाता है कि जंगली जानवर अपनी सीमाओं की रक्षा करना जानते हैं और इंसानों को उनका सम्मान करना चाहिए. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Trending news