Funny Viral Video: एक चचा का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को हंसाने का काम कर रहा है. उनकी बातें इतनी मजेदार हैं कि जिसे भी वीडियो दिखता है, वो ठहाके लगाने लगता है.
Trending Photos
Prayagraj Maha Kumbh 2025: आज के समय में क्या बच्चा, क्या बड़ा और क्या बूढ़ा, हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बना रहा है और खाली समय में उसका इस्तेमाल कर रहा है. कई बच्चे और बुजुर्ग लोग तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं. आपने भी ऐसे कई वीडियो देखे होंगे. कुछ लोग अपने अनोखे कंटेंट और वीडियो की वजह से वायरल भी हो जाते हैं.
अभी एक चचा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और उनके छाने की वजह है उनका फनी कंटेंट. उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्था पर एक मजेदार वीडियो बनाया है. जब आप उनका वीडियो देखेंगे तो हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर रिएक्शन. दिए हैं और चचा के मजेदार अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं.
महाकुंभ की व्यवस्था पर चचा का फूटा गुस्सा
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें नजर आ रहे चचा कहते हैं, "व्यवस्था बहुत खराब है. हर साल की व्यवस्था ऐसी थी कि जब कुंभ में नहाने आते थे और कोई खो जाता था तो 10-15 साल बाद मिलता था. शंकर जी या हनुमान जी की फोटो देखकर पहचान हो जाती थी कि यह हमारा लड़का है. हमारी बीवी है या हमारा पति है, और फिर उसे ले जाया जाता था." फिर चचा आगे कहते हैं, "इस साल जब हम कुंभ में नहाने गए, तो हमारी औरत 3 बार खोई, लेकिन हर बार पुलिस ने आधे घंटे के अंदर उसे वापस लाकर हाजिर कर दिया. ये कैसी व्यवस्था है! किसी तरह जान छूटे, मगर वो फिर आ गई. तीन बार खोई, उसका साथ छोड़ा, फिर भी वो वापस आ गई. ये व्यवस्था क्या है, बताइए?"
लेकिन उनकी शिकायत सुनकर लोग ठहाके लगाने लगे!
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @viral_ex.press नाम के अकाउंट से यह मजेदार वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, "महाकुंभ में चचा के साथ हुआ धोखा." जिसे अब तक 18.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 12 लोक से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है.
वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कल न्यूज आएगी, पति और पत्नी के मुठभेड़ में पति ढेर." दूसरे ने मजाक में लिखा, "यूं ही थोड़ी 7 फेरे लिए हैं, वो इतनी आसानी से साथ नहीं छोड़ेगी." तीसरे यूजर ने लिखा, "रुको, अभी आंटी को दिखाती हूं ये वीडियो." चौथे ने लिखा, "अंकल सैवेज मोड पर हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बड़े दुख के साथ हंसना पड़ रहा है!