Viral Video: दादी के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिवार ने दादी को केक और फुलझड़ी दी, लेकिन दादी ने मस्ती में फुलझड़ी घुमाना शुरू कर दिया, जिससे चिंगारियां लोगों पर गिरने लगीं, जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.
Trending Photos
Dadi Birthday Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी ने अपने बर्थडे पर ऐसा कारनामा कर दिया कि देखने वाले हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. आमतौर पर बर्थडे पर केक काटने की परंपरा होती है, लेकिन इस वीडियो में दादी ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: आसमान में थम गई सांसें! स्काईडाइविंग के दौरान शख्स को आया दौरा, फिर जो हुआ उसे देख...
बर्थडे केक के साथ दादी का अनोखा स्टाइल
वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार के लोग दादी के जन्मदिन के लिए एक खूबसूरत केक लेकर आए। सभी ने खुशी-खुशी "हैप्पी बर्थडे" गाना गाया और दादी को बधाई दी. इसके बाद परिवार वालों ने दादी के हाथ में एक जलती हुई फुलझड़ी (चिंगारी छोड़ने वाली स्टिक) दे दी. जैसे ही दादी ने इसे पकड़ा, वे जोश में झूमने लगीं और फुलझड़ी को इधर-उधर घुमाने लगीं. दादी इतनी मस्ती में थीं कि उन्हें यह ध्यान ही नहीं रहा कि फुलझड़ी से चिंगारियां उड़कर लोगों पर गिर रही हैं. जैसे ही लोगों को यह एहसास हुआ, वे घबराकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग हंसते हुए खुद को बचाने लगे, तो कुछ चिल्लाते हुए दूर जाने की कोशिश करने लगे. लेकिन दादी को तो बस अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने में मजा आ रहा था. यह नजारा देखकर परिवार के लोग चौंक गए और फिर जोर-जोर से हंसने लगे.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया, यह तेजी से वायरल हो गया. लोग दादी के अनोखे अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने कहा, "दादी तो ट्रेंडसेटर निकलीं." तो किसी ने मजाक में लिखा, "अब से बर्थडे ऐसे ही मनाएंगे!" वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. कई यूजर्स ने दादी की इस मजेदार हरकत को "साल का सबसे फनी वीडियो" करार दिया. एक यूजर ने लिखा, "दादी ने दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, मस्ती करने के लिए दिल जवान होना चाहिए. " दूसरे ने कहा, "अब बर्थडे पर चाकू की जरूरत ही नहीं, दादी ने नया ट्रेंड शुरू कर दिया. " किसी ने मजाक किया, "दादी का यही अंदाज रहा तो अगली बार पूरी बर्थडे पार्टी अकेले ही खा जाएंगी." इस वीडियो से एक बात तो साफ है कि खुश रहना और मस्ती करना उम्र का मोहताज नहीं होता. दादी ने साबित कर दिया कि बचपन की शरारतें कभी खत्म नहीं होतीं.