Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भूखे सांप ने अपना पेट भरने के लिए चूहे पर हमला किया. लेकिन इस हमले में कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही किसी ने पहले देखा होगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक हजारों-लाखों व्यूज बटोर चुका है.
Trending Photos
Sanp Ka Video: दुनिया में सांप एक ऐसा जीव है, जिससे बड़े-बड़े शिकारी भी डरते हैं, यहां तक कि जंगल का राजा शेर भी इससे दूरी बनाए रखता है. कहा जाता है कि जब सांप किसी शिकार पर हमला करता है, तो उसे पूरी तरह खत्म करके ही छोड़ता है. लेकिन सोचिए, अगर एक छोटा सा चूहा ही खतरनाक सांप को हरा दे और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दे!
यकीन करना मुश्किल है, मगर ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग कोबरा एक चूहे का शिकार करने की कोशिश करता है, लेकिन चूहा खुद इतनी फुर्ती से पलटवार करता है कि कोबरा थककर हार मान लेता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान रह गए हैं. इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर hunting.world.ir नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: ये कैसा वर्क कल्चर, दो दिन छुट्टी के लिए करोड़ों की सैलरी को लात मार देते हैं लोग, जानें मामला
चूहे को आसान शिकार समझ बैठा सांप, लेकिन हुआ उल्टा!
वायरल वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद ही पहले कभी देखा गया हो. वीडियो में रात का अंधेरा नजर आ रहा है और शिकारी सांप शिकार की तलाश में निकला हुआ है. काफी देर तक इधर-उधर भटकने के बाद उसकी नजर एक छोटे से चूहे पर पड़ती है. सांप ने चूहे को आसान शिकार समझकर उसे पकड़ने का प्लान बनाया. वह धीरे-धीरे चूहे के करीब पहुंचा और गोली की रफ्तार से हमला कर दिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह किसी को भी हैरान कर देगा.
आगे जो हुआ उसे देख लोगों के छूट गए पसीने
लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर दिमाग घूम जाएगा. जैसे ही सांप ने चूहे पर हमला किया, चूहा तुरंत एक्टिव हो गया और ऐसा कुछ किया कि खुद सांप ही फंस गया. जैसे ही सांप ने चूहे को दबोचने की कोशिश की, चूहा फुर्ती से हवा में उछल गया और बच निकला. सांप ने बार-बार हमला किया, लेकिन हर बार चूहा चकमा देकर भाग जाता. वीडियो के फ्रेम में यह नजारा ऐसा दिखता है कि किसी के भी होश उड़ सकते हैं. आमतौर पर शिकारी और शिकार के बीच इस तरह का मुकाबला देखने को नहीं मिलता, लेकिन इस वीडियो में चूहे ने ही सांप को थका दिया.