Colombia News: कोलंबिया में फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एपा कोलंबिया को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 5 साल जेल की सजा सुनाई गई है. साथ ही उनका सोशल मीडिया अकाउंट भी बैन कर दिया गया.
Trending Photos
Colombia News: सार्वजनिक संपत्तियां नागरिकों की सुविधाओं के लिए होती हैं. इनका किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाना आपको मुसीबत में फंसा सकता है. ऐसा ही कुछ दक्षिण अमेरिका के एक देश कोलंबिया में हुआ है. यहां पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के कारण एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को जेल की सजा सुनाई गई.
पब्लिक प्रॉपर्टी को किया डैमेज
साल 2019 में कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति इवान ड्यूक की सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे. एपा कोलंबिया नाम की एक सोळ मीडिया इंफ्लूएंसर ने सोशल मीडिया पर एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टेशन पर तोड़फोड़ मचाते हुए अपना वीडियो शेयर किया था. एपा का वास्तविक नाम डेनेडी बर्रेरा रोजास है. वीडियो में वह खिड़कियों, कार्ड रीडर और एक्सेस रजिस्टर को एक हथौड़े से तोड़ते हुए और दीवारों को स्प्रे पेंट से रंगते हुए नजर आ रही हैं. एपा का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था.
इंफ्लूएंसर को हुई जेल की सजा
वीडियो वायरल होते ही एपा की यह हरकत जांच का विषय बन गई. पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के बदले उसे साढ़े 3 साल की जेल की सजा सुनाई गई. एपा ने माफी भी मांगी, लेकिन इससे उन्हें कोई मदद नहीं मिली. अभियोक्ता कार्यालय ने एपा की इस सजा के खिलाफ अपील की, जिसके बाद एपा की जेल की अवधि बढ़ाकर 5 साल और 3 महीने कर दी. इसके अलावा एपा का सोशल मीडिया भी बैन कर दिया गया.
एपा को कोलंबिया में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आतंकवादी गतिविधि को उकसाने के लिए 29 जनवरी 2025 को सजा सुनाई गई. सजा को लेकर एपा ने वीडियो जारी करते हुए निराशा जताई और कहा,' दोस्त, इन सालों में मैंने एक बिजनेस बनाया, सामुदायिक सेवा के घंटे पूरे किए और देश में कई नौकरियां पैदा कीं. मुझे पता है कि मैंने जो किया वह गलत था, लेकिन यह उचित नहीं है.' एपा के कई फॉलोअर्स का कहना है कि यह उचित नहीं है क्योंकि एपा का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. हाल ही में उनके व्यवहार में सुधार भी हुआ है.