Trending Photos
Child Independence: इंसान की जिंदगी में तीन चीजें बहुत ज़रूरी होती हैं: रोटी, कपड़ा और मकान. रोटी और कपड़े के लिए पैसे कमाना तो फिर भी आसान है, लेकिन घर बनाना बहुत मुश्किल काम है. आज भी दुनिया में बहुत से लोग बेघर हैं, जिनके पास किराए का घर लेने तक के पैसे नहीं होते. ऐसे में, ये सुनकर हैरानी होती है कि एक 12 साल की बच्ची का अपना घर है!
गैराज के ऊपर बना 'मिनी अपार्टमेंट'
हाल ही में, ब्रिटेन की एक महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी 12 साल की बेटी का अपना अपार्टमेंट है. उनके माता-पिता ने ये अपार्टमेंट इसलिए बनवाया है ताकि वो आजाद रहना सीख सके. लेकिन क्या ये घर सच में अलग है?
'द सन' की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑड्रे बार्टन ने अपनी बेटी के लिए एक अलग रहने की जगह बनाई है. ये 'घर' असल में उनके गैराज के ऊपर का हिस्सा है, जिसे एक पूरे अपार्टमेंट की तरह डिजाइन और सजाया गया है. परिवार ने इस जगह को अपार्टमेंट जैसा लुक देने के लिए 21 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं. इस अपार्टमेंट में एक बाथरूम, किचन और अपना हीटिंग और कूलिंग सिस्टम भी है.
पैरेंट्स बेटी को क्या सिखाना चाहते हैं?
सबसे दिलचस्प बात ये है कि बच्ची रोज अपने अपार्टमेंट की सफाई और रखरखाव की ज़िम्मेदारी निभाती है, हालांकि उसकी मां हर दो महीने में एक बार जाकर पूरी तरह सफाई करती है. माता-पिता का मकसद अपनी बेटी को आत्मनिर्भर बनाना है, उसे सिखाना है कि अपनी रहने की जगह का ध्यान कैसे रखा जाता है. हालांकि बच्ची अपार्टमेंट को साफ रखती है, उसकी मां समय-समय पर उसे गाइड करती है. उनका कहना है कि कभी-कभी ज़िम्मेदार बच्चे को भी थोड़ी मदद की जरूरत होती है.
कपड़े भी खुद धोती है बच्ची
मां अपनी बेटी के कपड़े भी नहीं धोती, उसे खुद ही अपने कपड़ों का ध्यान रखने देती है. उनका मानना है कि ऐसा करने से उनकी बेटी को ज़िम्मेदारी का एहसास होगा और वो अपने कपड़ों को गंदा करने से पहले सोचेगी. ये महिला अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी के कमरे की सफाई के वीडियो भी शेयर करती है. उनके एक वीडियो को, जिसमें वो कमरा साफ कर रही हैं, 36 लाख लोग देख चुके हैं. इस तरह ये परिवार अपनी बेटी को छोटी उम्र में ही आत्मनिर्भर बनने की सीख दे रहा है, जो वाकई काबिले तारीफ है.