कुछ लोगों को रूमाल रखने में आसानी होती है, तो कुछ टिशू पेपर साथ में रखना पसंद करते हैं, लेकिन इनके कई पहलुओं को देखना चाहिए, कि आपके लिए क्या सही है.
Trending Photos
Tissue Paper or handkerchiefs: कई बार हमें से समझ नहीं आता कि रुमाल यूज करें या टिशू पेपर. आपने महसूस किया होगा टिशू पेपर के धड़ल्ले से इस्तेमाल के बीच कपड़े के रुमाल फिर से चलन में आ रहे हैं क्योंकि लोग ज्यादा सस्टेनेबल लाइफस्टाइल की तलाश में हैं. अब उन्हें ओल्ड फैशन्ड और अनहाइजिनिक नहीं माना जाता है - जब तक कि उन्हें ठीक से धोया और स्टोर किया जाता है.
रूमाल यूज करने के फायदे
'जर्मन एनवायरनमेंट एजेंसी' का कहना है कि टिशू पेपर के बजाय कपड़े के रुमाल का इस्तेमाल करने से नेचुरल रिसोर्सेज की बचत होती है, क्योंकि टिशू को तैयार में बहुत ज्यादा लकड़ी, एनर्जी और पानी लगता है. जब आप डिस्पोजेबल टिशू को फेंक देते हैं, तो वो कागज रीसाइक्लिंग की एक मिस्ड अपॉर्च्युनिटी होती है, क्योंकि उनका इस्तेमाल नए पेपर प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए नहीं किया जाएगा. जबकि कपड़े के रुमाल, जो आमतौर पर कपास से बने होते हैं, जिसके प्रोडक्शन के लिए भी प्राकृतिक संसाधनों की जरूरत होती है, उन्हें कई बार फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है और वॉशिंग मशीन में कोई ज्यादा जगह नहीं लेते हैं.
रूमाल कितने सेफ हैं?
हालांकि, एक यूज किया हुआ कपड़े का रुमाल धोने से पहले कुछ वक्त के लिए आपकी जेब या लॉन्ड्री बास्केट में पड़ा रह सकता है. क्या ये उन्हें टिशू की तुलना में कम स्वच्छ बनाता है? जर्मनी के फर्टवांगेन यूनिवर्सिटी (Furtwangen University) में माइक्रोबायोलॉजी और हाइजीन के प्रोफेसर मार्कस एगर्ट (Markus Egert) कहते हैं कि स्वच्छता की तुलनाओं पर केंद्रित समर्पित अध्ययनों की कमी को देखते हुए, ये कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा
टिशू पेपर ज्यादा हाइजिनिक
मार्कस ने आगे कहा कि डिस्पोजेबल प्रोडक्ट्स, जरूरी नहीं कि ज्यादा सस्टेनेबल हों, लेकिन ज्यादा हाइजिनिक होते हैं. अगर आपको साइनस इंफेक्शन है, तो "आपके नेजल डिस्चार्ज में संक्रामक बैक्टीरिया और वायरस की कंसेंट्रेशन निश्चित रूप से बहुत ज्यादा होता है."
रुमाल में जम जाते हैं बलगम
आपके बलगम में नमी का मतलब है कि वो आपके रुमाल पर लंबे समय तक सर्वाइव करते रहते हैं और इंफेक्शियस बने रहते हैं - निश्चित रूप से कई घंटों तक, और शायद दिनों तक. ध्यान रखें कि इससे फर्क पड़ता है कि आप इस्तेमाल किए गए पेपर टिशू को फेंक देते हैं या उसे अपने साथ वैसे ही रखते हैं जैसे आप कपड़े के रुमाल को रखते हैं. आप इसे छू सकते हैं और फिर डोर हैंडल जैसी सतहों को छू सकते हैं, जो संभावित रूप से अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है.
बीमार का रूमाल यूज न करें
अगर कपड़े के रुमाल का कोई मतलब है, तो ये तब होता है जब आपको हे फीवर होता (hay fever) है, इसलिए आप पैथोजेंस को नहीं फैला रहे होते हैं. अगर आपको बहुत बुरी सर्दी है तो टिशू बेहतर होते हैं. ज्यादा सस्टेनेबिलिटी के लिए, वे रिसाइकल्ड पेयर या टिकाऊ रूप से प्राप्त फाइबर से बने टिशू का यूज करने का सुझाव देते हैं. लेकिन अगर आप अभी भी कपड़े के रुमाल का इस्तेाल करना चाहते हैं, तो इसे उपयोग करने के बाद इसे कुचलने की कोशिश न करें, बल्कि इसे सूखने दें.
इसके अलावा इस्तेमाल किए गए कपड़े के रुमाल को छूने के बाद अपने हाथ धोएं और जब आप इसे अपने साथ रखें तो इसे कहीं अलग रखें. बेशक, उन्हें नियमित रूप से धोएं भी. अगर उनका इस्तेमाल सर्दी से पीड़ित शख्स ने किया है, तो उन्हें ब्लीच बेस्ड यूनिवर्सल वाशिंग पाउडर से 60 डिग्री सेल्सियस (140 फ़ारेनहाइट) पर धोएं.
रुमाल और टिशू पेपर में क्या यूज करें?
इन बातों से पता चला है कि कपड़े के रूमाल ज्यादा सस्टेनेबल हैं और धरती को कम नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन हाइजीन मेंटेन करने और बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए इसकी नियमित और सही तरीके से सफाई जरूरी है. आपकी जरा सी लापरवाही रूमाल को बीमारियों का घर बना सकती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.