कॉलेज में पक्की यारी, फिर जरूरी दुनियादारी! बाद में अचानक क्यों पीछे छूट जाते हैं कुछ दोस्त?
Advertisement
trendingNow12624588

कॉलेज में पक्की यारी, फिर जरूरी दुनियादारी! बाद में अचानक क्यों पीछे छूट जाते हैं कुछ दोस्त?

कॉलेज के बाद दोस्तों का कॉन्टैक्ट में न रहना नॉर्मल है, लेकिन अगर हम सच में किसी रिश्ते को अहमियत देते हैं, तो उसे बनाए रखने के लिए हमें खुद भी पहल करनी होगी.

कॉलेज में पक्की यारी, फिर जरूरी दुनियादारी! बाद में अचानक क्यों पीछे छूट जाते हैं कुछ दोस्त?

College Friendship: कॉलेज लाइफ में बनी दोस्ती नायाब होती है. ये वो वक्त होता है जब हम अपने फ्रेंड्स के साथ न सिर्फ पढ़ाई करते हैं,  बल्कि जिंदगी के बेशकीमती पलों को भी शेयर करते हैं. लेकिन जैसे ही कॉलेज खत्म होता है और लाइफ की रेस शुरू होती है, कई दोस्त अचानक कॉन्टैक्ट से बाहर हो जाते हैं. ये सवाल अक्सर हमारे मन में आता है कि ऐसा क्यों होता है?

1. करियर और निजी जिम्मेदारियां
कॉलेज के बाद हर कोई अपने करियर और फ्यूचर को लेकर बिजी हो जाता है. कुछ लोग नौकरी की तलाश में लग जाते हैं, कुछ हायर एजुकेशन के लिए अलग-अलग शहरों या देशों में चले जाते हैं. बिजी डेली रूटीन के चलते लोगों के पास दोस्तों के साथ बातचीत करने का वक्त नहीं बचता और धीरे-धीरे संपर्क टूटने लगता है.

2. लाइफ की प्रायोरिटीज बदल जाती हैं
कॉलेज के दौरान दोस्ती हमारी प्रायोरिटी होती है, लेकिन कॉलेज के बाद परिवार, नौकरी, रिश्ते और दूसरी जिम्मेदारियां ज्यादा अहम हो जाती हैं. इस बदलाव के कारण कई दोस्त धीरे-धीरे कॉन्टैक्ट से बाहर हो जाते हैं.

3. दूसरे शहर या मुल्क में शिफ्ट हो जाना
कॉलेज खत्म होने के बाद कई दोस्त अलग-अलग शहरों या देशों में चले जाते हैं. नई जगह, नया माहौल और नई चुनौतियों के कारण वो अपनी पुरानी दोस्ती को बनाए रखने में असमर्थ हो जाते हैं. वक्त के साथ यह दूरी बढ़ती जाती है और संपर्क खत्म हो जाता है.

4. डिजिटल युग के बावजूद कम्युनिकेशन गैप
आज के दौर में सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी की मदद से दोस्तों से कॉन्टैक्ट बनाए रखना पहले से आसान हो गया है. फिर भी, कई बार लोग बातचीत शुरू करने में झिझकते हैं या यह सोचते हैं कि सामने वाला बिजी होगा. यही कारण है कि धीरे-धीरे कम्युनिकेशन गैप बढ़ता जाता है और दोस्ती फीकी पड़ जाती है.

5. नए दोस्त और नई संगति
कॉलेज के बाद नई नौकरी, नए कलीग और नए दोस्त बनने लगते हैं. लोग अपने नए सामाजिक दायरे में ज्यादा बिजी हो जाते हैं, जिससे पुराने दोस्तों से दूरी बढ़ने लगती है.

6. राज़ बाहर होने का खतरा
कॉलेज लाइफ में आप दोस्तों के लव अफेयर्स जैसे कई ऐसे राज़ जान जाते हैं, जो अगर आपके जरिए बाहर आ जाएं तो उनकों परेशानी हो सकती है, इसलिए कुछ दोस्त 'घोस्ट' करना ही बेहतर समझते हैं. 

कैसे बनाए रखें दोस्ती?

1. वक्त-वक्त पर दोस्तों को मैसेज या कॉल करें.
2. सोशल मीडिया पर जुड़कर बातचीत बनाए रखें.
3. अगर मुमकिन हो तो साल में कम से कम एक बार मिलने की कोशिश करें.
4. दोस्ती को निभाने के लिए दोनों तरफ से कोशिशें जरूरी हैं.

Trending news