आज के मॉर्डन समय में रिलेशनशिप और शादी से जुड़ी कई तरह के ट्रेंड देखने को मिलते हैं. इन दिनों ओपन मैरिज ट्रेंड देखने को मिल रहा है. ओपन मैरिज ट्रेंड पहले पश्चिमी देशों में ज्यादा पॉपुलर था वहीं अब इंडिया में भी कुछ कपल्स के बीच यह ट्रेंड पॉपुलर हो रहा है. आइए जानते हैं आखिर ये ओपन मैरिज ट्रेंड क्या है.
Trending Photos
हिंदू धर्म में शादी सात जन्मों का बंधन होता है. शादी होने के बाद माना जाता है कि कपल 7 जन्म के लिए साथ हैं. सनातन धर्म में माना जाता है कि पति-पत्नी जीवनभर एक ही पार्टनर के साथ जिंदगी जीते हैं वहीं समाज में कुछ ऐसे भी ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं जिसमें शादीशुदा लोग एक से ज्यादा पार्टनर के साथ होते हैं. इसी में से एक ओपन मैरिज का ट्रेंड हैं. इंडिया में भी ओपन मैरिज काफी ट्रेंड कर रहा है. कुछ कपल्स के बीच इस तरह की शादी को काफी अच्छा माना जा रहा है. आइए जानते हैं आखिर ओपन मैरिज ट्रेंड क्या है.
क्या होता है ओपन मैरिज ट्रेंड
समय के साथ शादी के रिश्ते में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. भारत में कुछ लोग अपनी पूरी जिंदगी एक पार्टनर के साथ बिताना पसंद करते हैं वहीं कुछ लोग अपने जीवन में एक से ज्यादा पार्टनर के साथ रहना पसंद करते हैं. इन दिनों ओपन मैरिज ट्रेंड कपल्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. ओपन मैरिज में लोग अपने पार्टनर की सहमति से शादी के बाहर दूसरे इंसान के साथ रिश्ता बना सकता है. इस शादी में पार्टनर शादी के बाद रोमांटिक रिलेशन बना सकते हैं.
पार्टनर की मिलती है सहमति
ओपन मैरीज में दोनों ही पार्टनर शादी के बाहर दूसरे इंसान के साथ रिश्ते में होते हैं. वह उस इंसान के साथ इमोशनली या फिर फिजिकली होते हैं. ओपन मैरिज में कपल्स के शादी से बाहर अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में होते हैं. दोनों को इस बात से खास परेशानी नहीं होती है.
एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से दिक्कत नहीं
ओपन मैरिज में पार्टनर को अपने पार्टनर के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से कोई दिक्कत नहीं होती है. बल्कि कपल अपने एक-दूसरे के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से सहमत रहते हैं. ओपन में मैरिज में शादी के बाहर के रिश्ते को बेवफाई नहीं मानी जाती है. वहीं ओपन मैरिज को कुछ लोग अच्छा मानते हैं कि इस तरह की शादी में कोई झूठ नहीं होता है वहीं कुछ लोगों को मानना है कि ओपन मैरिज गलत है. वहीं समाज में भी अधिकतर लोग ओपन मैरिज को सही नहीं मानते हैं.