ये छिपा इंफेक्शन महिलाओं की फर्टिलिटी का है दुश्मन, मां बनने का सपना रह जाएगा अधूरा
Advertisement
trendingNow12652726

ये छिपा इंफेक्शन महिलाओं की फर्टिलिटी का है दुश्मन, मां बनने का सपना रह जाएगा अधूरा

कुछ छिपे इंफेक्शन महिलाओं की फर्टिलिटी को प्रभावित करती है. अगर समय पर इन इंफेक्शन का इलाज नहीं किया गया था मां बनना महिला के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा. 

ये छिपा इंफेक्शन महिलाओं की फर्टिलिटी का है दुश्मन, मां बनने का सपना रह जाएगा अधूरा

PID Effects on Fertility: PID पीआईडी एक आम समस्या है जिससे कई महिलाएं पेरशान हैं, लेकिन इस बीमारी का समय पर इलाज न कराने की वजह से महिला की प्रेग्नेंसी पर असर पड़ सकता है. पीआईडी की वजह से प्रेग्नेंसी कंसीव करना बहुत ही मुश्किल होता है. आइए जानते हैं क्या है PID? इसका प्रेग्नेंसी से क्या कनेक्शन है. 

क्या है PID? (What Is PID) 
पीआईडी पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज है. पीआईडी वेजाइन और सर्विक्स में होने वाला इंफेक्शन है जो कि समय के साथ अन्य अंगों मे भी फैल जाता है. पीआईडी रिप्रोडक्टिव अंगों  (जैसे यूट्रस, ओवरी और फैलोपियन ट्यूब ) को नुकसान पहुचाता है जिस वजह से इनफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है. पीआईडी इंफेक्शन आमतौर पर बैक्टीरिया की वजह से होता है, इसकी शुरुआत वेजाइना से होती है. फिर यह यूट्रस और अन्य रिप्रोडक्टिव अंगों में फैल जाता है. 

पीआईडी के कारण (Causes of PID in Hindi)
पीआईडी का सबसे आम कारण सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन होता है जैसे क्लैमाइडिया और गोनोरिया. इनमें SIT का कोई लक्षण नजर नहीं आता है, इसी वजह से महिला को गोनोरिया और क्लैमाइडिया का सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता है. 

असुरक्षित संबंध
पार्टनर के साथ असुरक्षित संबंध बनाने से PID का खतरा बढ़ सकता है. PID के जोखिम से बचाव के लिए कंडोम का इस्तेमाल करें. 

मल्टीपल पार्टनर के साथ संबंध
एक से अधिक पार्टनर के साथ संबंध बनाने से STI का खतरा अधिक होता है. अगर समय पर STI का इलाज नहीं किया गया तो वह PID का कारण बन सकता है. 

हाइजीन की कमी
संबंध बनाने से पहले और बाद में हाइजीन का खास ध्यान देना चाहिए. हाइजीन की कमी से बैक्टीरिया इंफेक्शन हो सकता है जो कि PID का कारण बन सकता है. 

पीआईडी के लक्षण (PID Symptoms in Hindi)
अगर आपको पेल्विक दर्द, संबंध बनाने के दौरान ज्यादा दर्द,  बार-बार यूरिन जाना,  पीरियड्स में गड़बड़ी,  पेट के निचले हिस्से में दर्द, यूरिन करते समय दर्द, जरूरत से ज्यादा वाइट डिस्चार्ज होता है तो इसे नजरअंदाज न करें बल्कि डॉक्टर से संपर्क करें. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Trending news