आपकी इन गलतियों की वजह से जींस पैंट जल्दी छोड़ने लगता है रंग, लोग कहेंगे- "पुराना पहन लिया"
Advertisement
trendingNow12638711

आपकी इन गलतियों की वजह से जींस पैंट जल्दी छोड़ने लगता है रंग, लोग कहेंगे- "पुराना पहन लिया"

जींस पहना हमारी डेली नीड का हिस्सा बन चुका है, इसकी वजह से इसे बार-बार वॉश करने की जरूरत पड़ती है, लेकिन गलत तरीके धोएंगे तो जींस तेजी से कलर छोड़ेगा और इसकी लाइफ कम हो जाएगी. 

आपकी इन गलतियों की वजह से जींस पैंट जल्दी छोड़ने लगता है रंग, लोग कहेंगे- "पुराना पहन लिया"

Why Jeans Pants Loose Colour:जींस पैंट हर किसी की वॉर्डरोब का एक अहम हिस्सा होती है. ये न सिर्फ स्टाइलिश, बल्कि टिकाऊ भी होते हैं. लेकिन कई बार, कुछ ही महीने यूज करने के बाद आपकी पसंदीदा जींस का रंग फीका पड़ने लगता है और वो पुरानी दिखने लगती है. इसका कारण आपकी कुछ गलतियां हो सकती हैं, जो अनजाने में आपकी जींस के रंग को नुकसान पहुंचाती हैं. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन-सी मिस्टेक्स हैं, जिनसे बचकर आप अपनी जींस को लंबे समय तक नया बनाए रख सकते हैं.

जींस पैंट के रंग छोड़ने की वजह

1. बहुत ज्यादा धोना
अगर आप अपनी जींस को बार-बार धोते हैं, तो उसका रंग जल्दी फीका पड़ सकता है. जींस को हर बार पहनने के बाद धोने की जरूरत नहीं होती. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जींस को 4-5 बार पहनने के बाद ही धोना चाहिए. इससे उसका रंग और फैब्रिक लंबे समय तक बना रहता है.

2. गर्म पानी का इस्तेमाल
कई लोग जींस को गर्म पानी में धोते हैं, जिससे उसका रंग तेजी से उड़ने लगता है. गर्म पानी फैब्रिक के डाई को कमजोर कर देता है, जिससे जींस फीकी दिखने लगती है. हमेशा ठंडे या हल्के गुनगुने पानी में ही जींस धोएं.

3. हार्ड डिटर्जेंट या ब्लीच का इस्तेमाल
डिटर्जेंट में मौजूद हार्श केमिकल्स आपकी जींस के रंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आप बहुत हार्ड डिटर्जेंट या ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी जींस जल्दी रंग छोड़ सकती है. इसके बजाय, माइल्ड डिटर्जेंट या जींस के लिए खासतौर पर बने लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें.

4. डायरेक्ट धूप में सुखाना
कई लोग जींस को धूप में सुखाते हैं, जिससे उसका रंग तेजी से फीका पड़ने लगता है. सूरज की तेज किरणें कपड़ों के रंग को हल्का कर सकती हैं. जींस को हमेशा छांव में सुखाएं और उल्टा करके टांगें, ताकि उसका रंग ज्यादा टाइम तक बरकरार रहे.

5. मशीन ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल
अगर आप हर बार वॉशिंग मशीन में ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, तो जींस का फैब्रिक कमजोर हो सकता है और रंग भी जल्दी उड़ सकता है. बेहतर होगा कि आप इसे नेचुरल तरीके से सुखाएं.

Trending news