हरिद्वार में बीजेपी का सियासी तिलिस्म नहीं तोड़ पाई कांग्रेस, ऋषिकेश नगर निगम का कौन होगा मेयर?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615522

हरिद्वार में बीजेपी का सियासी तिलिस्म नहीं तोड़ पाई कांग्रेस, ऋषिकेश नगर निगम का कौन होगा मेयर?

Haridwar Rishikesh Nagar Nigam Election Results 2025 Updates: हरिद्वार और ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में भाजपा कांग्रेस और निर्दलीयों पर भारी पड़ी. दोनों ही जगह बीजेपी प्रत्याशी ने अपना परचम लहराया है. पढ़िए

Haridwar Rishikesh Nagar Nigam Chunav Result 2025

Haridwar Rishikesh Nagar Nikay Chunav Result 2025 Live: हरिद्वार और ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में भाजपा दूसरे दलों पर भारी पड़ी. हरिद्वार नगर निगम मेयर सीट पर बीजेपी के किरण जैसल को जीत मिली. वहीं, ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शम्भू पासवान ने परचम लहराया है. इस सीट पर बीजेपी की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल दो बार पार्षद निर्वाचित हुई थी, जबकि इसी सीट से उनके पति सभासद रह चुके हैं. ऋषिकेश सीट उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट बनी हुई थी. इस सीट पर पूरे राज्य की नजर है. यहां बीजेपी प्रत्याशी शंभू पासवान, कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था.

हरिद्वार नगर निगम चुनाव (Haridwar Nagar Nikay Chunav) में वार्डवार परिणाम

वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते
वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय
वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा
वार्ड नंबर 4 कांग्रेस के महावीर वशिष्ठ बने पार्षद
वार्ड नंबर 5 से भाजपा   के अनिल वशिष्ठ जीते
वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते
वार्ड नं 7 श्रुति खेवरिया भाजपा की जीत
वार्ड नंबर 8 से हिमांशु गुप्ता ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल
वार्ड नंबर 9 से सोहित सेठी ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल
वार्ड 10  से बीजेपी के  सचिन कुमार जीते
वार्ड 11  से बीजेपी के  दीपक शर्मा जीते
वार्ड 12  से बीजेपी के इष्ट देव सोनी जीते
वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती
वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते
वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती
वार्ड नंबर 17 रानी देवी भाजपा से जीती
वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती
वार्ड नंबर 19 मोनिका सैनी भाजपा से जीती
वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी राजेश शर्मा की  जीते
वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी पिंकी चौधरी  जीती
वार्ड नंबर 22 से सपना शर्मा ने बीजेपी से जीत की दर्ज
वार्ड  23 से आशी भारद्वाज ने भाजपा से जीत की दर्ज
वार्ड 24 से परमजीत गिल ने भाजपा से जीत की दर्ज
वार्ड 25 से भाजपा की एकता गुप्ता जीती।
वार्ड 26 से भाजपा के शुभम मंडोला जीते।
वार्ड 27 से भाजपा के सुनील अग्रवाल जीते।
वार्ड नंबर 28 से भाजपा ने मारी बाजी मुकुल परासर जीते
वार्ड नंबर 29 से भाजपा ने मारी बाजी प्रशांत सैनी जीते
वार्ड नंबर 30 से भाजपा ने मारी बाजी सचिन अग्रवाल जीते
वार्ड नंबर 31 से भाजपा ने मारी बाजी भूपेंद्र कुमार जीते
वार्ड नंबर 32 से भाजपा ने मारी बाजी अनुज सिंह जीते
वार्ड नंबर 34 में भाजपा से  निशा देवी जीती
वार्ड नंबर 36 से मोनिका  गिहार भाजपा से जीती
वार्ड नंबर 37 में कांग्रेस नोमान अंसारी जीते

ऋषिकेश में दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने हासिल जीत की है जबकि एक भाजपा के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. कांग्रेस पार्टी का अभी ऋषिकेश के नगर निगम में खाता नहीं खुला है जबकि मेयर के भाजपा के प्रत्याशी बढ़त बने हुए हैं.

Vikasnagar nagar Palika: विकासनगर नगरपालिका से सभी प्रत्याशियों की गिनती पूरी
इसमें निम्नलिखित सभासद प्रत्याशी जीते वार्ड नंबर एक से पूजा राणा निर्विरोध जीती.वार्ड नंबर दो से सोनिया वर्मा कांग्रेस जीती.वार्ड नंबर तीन से सबल सहरावत भाजपा जीते.वार्ड नंबर चार से लवलेश शर्मा निर्दलीय जीते.वार्ड नंबर पांच से अंकित जोशी भाजपा जीते.वार्ड नंबर छः से सुमन काशव भाजपा जीती वार्ड नंबर सात से सुमनलता. कांग्रेस जीती वार्ड नंबर आठ से भारत कालरा कांग्रेस जीते.वार्ड नंबर 9 से धर्मेंद्र ठाकुर भाजपा जीते वार्ड नंबर 10 से पूनम तोमर कांग्रेस जीती वार्ड नंबर 11 से गंगा गुरुग भाजपा जीती.

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव लड़ रहे सभी प्रतियाशियों की किस्मत मतपटियों में  23 जनवरी को कैद हो गईं थी.  और अब वो तारीख यानी 25 जनवरी आ चुकी है जब मतदान के परिणाम घोषित किये जा रहे हैं.  इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. अब Results पर सबकी नजरें टिकी है. वहीं, अगर बात हरिद्वार नगर निगम की करें तो यहां कुल वोटरों की संख्या 91, 598 है. जिनमें से जिसमें से 82% मतदाताओं ने वोट डाले. 

Haridwar Nagar palika Parishad: हरिद्वार-नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर
हरिद्वार के शिवालिक नगर का परिणाम आया सामने हरिद्वार के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने आखिरी राउंड में मारी बाजी. शिवालिक घर वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के पंकज चौहान जी जीत गए हैं शिवालिक नगर वार्ड नंबर 3 से निर्दली प्रत्यशी नूतन वर्मा जी जीत गई हैं. नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में  कांग्रेस को 10199, बीजेपी को 12157 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी की 1958 वोटों से जीत.

Bageshwar News: बागेश्वर से बहुत बड़ी ख़बर 
कपकोट में बीजेपी के 5 सभासदों की जीत 
कांग्रेस के 2 सभासदों की भी जीतकपकोट में बीजेपी के 5 सभासदों की जीत 
कांग्रेस के 2 सभासदों की भी जीत

Haldwani nagar Nigam: हल्द्वानी नगर निगम 

वार्ड 19 से BJP के राजेंद्र कुमार जीते 
वार्ड 49 से BJP के चन्दन मेहता जीते
वार्ड 47 से BJP के दीपक बिष्ट जीते 
वार्ड 3 से BJP के धरमवीर उर्फ़ डेविड जीते 
वार्ड 1 से निर्दलीय बबली वर्मा जीती 
वार्ड 20 से निर्दलीय हेमंत शर्मा जीते
वार्ड 2 से निर्दलीय निर्मला तिवारी जीती
वार्ड 48 से निर्दलीय मुकुल बलूटिया जीते 
वार्ड 36 से निर्दलीय तनुजा जोशी जीती
वार्ड 35 से कांग्रेस की रेनू टम्टा जीती

Udhamsingh Nagar: उधम सिंह नगर/ ब्रेकिंग लालपुर नगर पंचायत चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बलविंदर कौर की जीत दर्ज की है.

Chamoli Apar bazar Result: चमोली से बड़ी ख़बर 
अपर बाजार वार्ड का आया रिजल्ट 
कांग्रेस सभासद दीपक साहा की जीत 

Pipal koti Nagar Panchayat Result Live Update: पीपलकोटी नगर पंचायत में कांग्रेस विजयी 

चमोली नगर पचायत पीपलकोटी
(1)जयन्ती राणा(कांग्रेस)-325
(2)शशि देवली (भाजपा)-65
(3)आरती नवानी निर्दलीय -188
(4हरिबोधनी खत्री निर्दलीय-05
(5)ज्योति देवी हटवाल(निर्दलीय)-146
(6)नोटा-01
(7)रद्द-22

चमोली ( 6)नगर पचायत पीपलकोटी (1)जयन्ती राणा(कांग्रेस)-325 (2)शशि देवली (भाजपा)-65 (3)आरती नवानी निर्दलीय -188 (4हरिबोधनी खत्री निर्दलीय-05 (5)ज्योति देवी हटवाल(निर्दलीय)-146 (6)नोट(इनमें से कोई नहीं)-01 (7)रद्द-22 जयन्ती राणा(कांग्रेस) की विजयी

शंभू नाथ पासवान को पोस्ट वॉलेट में मिले 35 वोट कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटब को मिले 22 वोट पोस्ट बैलट की काउंटिंग पूरी, बैलट बॉक्स की काउंटिंग जारी

11 नगर निगमों में 72 मेयर प्रत्याशी
11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं. सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 4,888 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

कितनी हुई वोटिंग
ऋषिकेश सीट पर इस बार बंपर वोटिंग हुई. यहां 82 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. 

Trending news