Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657046
photoDetails0hindi

UP Weather Today: यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश और ओले, महाशिवरात्रि के बाद मौसम की पलटी से कांपेंगे लोग, बुलंदशहर सबसे ठंडा

Uttar Pradesh Weather Update 23 February 2025:  यूपी में एक बार फिर मौसम का आंख मिचौली जारी है, बीते कुछ दिनों से यूपी के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.  एक बार कई जिलों में ठंड की वापसी होने की उम्मीद है. शुक्रवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.

UP Weather Today

1/11
UP Weather Today

उत्तर प्रदेश में मौसमी करवट से लोग हैरान हैं,  कभी तेज हवाएं चलती हैं तो कभी तेज धूप में अप्रैल जैसा अहसास. मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. मौसम विभाग ने  यूपी में मौसम को लेकर एक बार फिर अंदेशा जताया है.  महाशिवरात्रि के महापर्व के बाद फिर प्रदेश में मौसम बदलेगा. मौसम विभाग ने इसकी भविष्यवाणी कर दी है. आईएमडी ने कई जिलों में ठंड की वापसी होने की उम्मीद जताई  है.

 

एक नया पश्चिमी विक्षोभ

2/11
एक नया पश्चिमी विक्षोभ

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 24 फरवरी की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इससे यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.  शनिवार को यूपी में सबसे कम तापमान बुलंदशहर में रिकॉर्ड किया गया.

 

बुलंदशहर रहा सबसे ठंडा

3/11
बुलंदशहर रहा सबसे ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को यूपी में सबसे कम तापमान बुलंदशहर और नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा. 

 

बादलों की आवाजाही

4/11
बादलों की आवाजाही

अनुमान है 27 फरवरी से फिर यूपी में काले बादल दिखाई दे सकते हैं और इन बादलों की आवाजाही के बीच बारिश भी हो सकती है. इतना ही नहीं इस दौरान गरज चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है.

 

उत्तर प्रदेश में आज का मौसम

5/11
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम

प्रदेश में 23 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाने के आसार हैं.  उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिन तक तापमान बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. वाराणसी में 33 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच चुका है.  

 

लखनऊ-गाजियाबाद मौसम

6/11
लखनऊ-गाजियाबाद मौसम

राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा तक, मौसम की लगातार आंख मिचौली जारी है.  इसी बीच एक बार कई जिलों में ठंड की वापसी होने की उम्मीद है.आईएमडी ने आज लखनऊ में तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है. 

 

कोहरा- बारिश

7/11
कोहरा- बारिश

आईएमडी ने बताया कि 27 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, पूर्वी और मध्य यूपी फिलहाल, बारिश की संभावना कम होती जा रही है.कुछ इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने लखीमपुर खीरी, बहराइच, लखनऊ, गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ और शामली समेत 33 जिलों में बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट से ठंडक हो सकती है. इसके अलावा सुबह कोहरा भी छाया नजर आएगा. 

 

ओलावृष्टि अलर्ट

8/11
ओलावृष्टि अलर्ट

वहीं, कन्नौज, फर्रुखाबाद, अमरोहा, बदायूं, शाहजहांपुर, शामली, रामपुर, बरेली, खीरी में ओलावृष्टि का अलर्ट है. हालांकि, अगले सप्ताह मौसम साफ रहने की बात कही जा रही है। 23 और 24 फरवरी को मौसम शुष्क रह सकता है.

 

आने वाले दिन में कैसा रहेगा मौसम

9/11
आने वाले दिन में कैसा रहेगा मौसम

इसी तरह 24 और 25 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. 26 फरवरी तक मौसम साफ रह सकता है. राज्य के लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, सहारनपुर, मेरठ, बहराइच, बलरामपुर, सीतापुर और शामली में बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है.  सुबह कोहरा भी छाया रह सकता. 23 और 24 फरवरी को मौसम शुष्क रह सकता है. 27 फरवरी को यूपी के पश्चिमी और 28 फरवरी को यूपी के दोनों संभाग में बारिश हो सकती है.

 

गिरेगा यूपी का तापमान

10/11
गिरेगा यूपी का तापमान

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 24 फरवरी की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके अलावा यूपी में आने वाले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

 

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान

11/11
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान

सर्वाधिक तापमान वाराणसी (बीएचयू) में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस रहा.