Mahakumbh 2025: महाकुंभ के बाद भक्त काशी की ओर रूख कर रहे हैं. अयोध्या, मीरजापुर, काशी, मथुरा, चित्रकूट में लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. भीड़ इतनी है कि लोगों को दर्शन के लिए काफी चलना पड़ रहा है. सुबह से ही स्नान दर्शन की होड़ मची हुई है.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के अवसर पर विन्ध्यवासिनी मन्दिर और काशी में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। यह एक अद्वितीय अनुभव है, जो भक्तों के लिए एक पवित्र और यादगार अनुभव होगा.धार्मिक नगरी चित्रकूट में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है. चित्रकूट के मंदिरों में श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ फूल माला चढ़कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. इसके अलावा राम की नगरी अयोध्या इस समय एकदम पैक है. लोगों को रामलला के दर्शन के लिए कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है.
प्रयागराज के बाद काशी में महाकुंभ, कहां और कैसे करें नागा साधुओं और अखाड़ा जुलूस के दर्शन
विन्ध्यवासिनी मन्दिर और काशी में भक्तों का हुजूम
महाकुंभ 2025 के अवसर पर विन्ध्यवासिनी मन्दिर और काशी में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. महाकुंभ स्नान के पहले और बाद में लोग विन्ध्यवासिनी मन्दिर और काशी में दर्शन के लिए आ रहे हैं. भक्त माँ विन्ध्यवासिनी को लाल चुंदरी अवश्य चढ़ाते हैं, जो उनकी भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है. भक्तों के लिए एक अद्वितीय अनुभव शिव रात्रि के मौके पर शिव और शक्ति का दर्शन का यह अनोखा संगम है, जो भक्तों के लिए एक अद्वितीय अनुभव है. ऊपर से प्रयागराज में त्रिवेणी का संगम स्नान सभी पापों को नष्ट कर देता है, जो भक्तों के लिए एक पवित्र अनुभव है.
विन्ध्यवासिनी मन्दिर में भक्तों की भीड़ के कारण प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. मन्दिर के आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.काशी में भी भक्तों की भीड़ के कारण प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. गंगा नदी में स्नान के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है.
धार्मिक नगरी चित्रकूट में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का रेला
चित्रकूट में सनातनियों का रेला थमने का नाम नही ले रहा. महाशिवरात्रि स्नान तक जहा कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज की तरफ करोड़ों की संख्या में लोग पहुच रहे हैं. वही प्रभु राम की तपोभूमि चित्रकूट में भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है. सनातनियों का मानना है कि पानी के प्रति यह भक्ति का मार्ग है जिसके लिए मोदी और योगी ने प्रेरित किया है। जैसे मुरझाए हुए वृक्ष को पानी मिलने से हरियाली मिलती है ऐसे ही सनातानियो के लिए ये कुम्भ स्नान है. प्रभु राम की तपोस्थली चित्रकूट सनातन से ही आस्था का केंद्र रहा है जहां कुंभ के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. श्रद्धालु सबसे पहले माता अनुसूया के तपोवल से निकली मां मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं उसके बाद यहां के धार्मिक स्थलों में जाकर पूजा अर्चना करते हैं.
धार्मिक नगरी चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रभु राम के प्रति आस्था का प्रतीक है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रभु राम की भक्ति में डूबे नजर आते हैं. श्रद्धालु यहां जाटों के रूप में पहुंच रहे हैं और चित्रकूट के प्रमुख मंदिरों दर्शनीय स्थलों और धार्मिक क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। चित्रकूट से लगातार जी मीडिया अपने दर्शकों तक धार्मिक नगरी की यह तस्वीरे पहुंचा रहा है. चित्रकूट पहुंचे सनातनियों से जी मीडिया ने बातचीत किया है जहां उन्होंने अपने अनुभव और आस्था को साझा किया है. महाराष्ट्र के नागपुर से आए एक जाति ने बताया कि वह प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद अयोध्या बनारस होते हुए चित्रकूट पहुंचे हैं जहां उन्हें चित्रकूट बहुत ही अच्छा लगा. उन्होंने जी मीडिया से अपनी आस्था व्यक्त की है और कहां कि यह पानी के प्रति सनातनियों की भक्ति मार्ग को देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने संभव किया है.
अयोध्या में भारी भीड़ के बीच भी सुगमता से प्रभु के दर्शन
रामनगरी में लाखों श्रद्धालुओं की जन सैलाब उमड़ा हैं. हर रामभक्त प्रभु के दर्शन करने के लिए रामनगरी पहुँच रहे है. अयोध्या में जिधर देखेंगे उधर भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है. उसके बाद भी श्रद्धालु बड़ी आसानी से बड़ी ही सुगमता से प्रभु श्री राम का दर्शन कर रहे हैं. अयोध्या आने वाली भीड़ को योगी प्रशासन के भीड़ मैनेजमेंट के कारण श्रद्धालुओं सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक बड़ी ही सुगमता के साथ दर्शन पूजन कर रहे है. महाकुंभ अपने समापन पर है लेकिन रामनगरी में भक्तों का जो आप रेला देख पा रहे है अभी कम नहीं हुआ.
सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या ही नही बल्की काशी व संगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश है की श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार समस्या न झेलना पड़े।ऐसे में रामनगरी में सुरक्षा आईजी प्रवीण कुमार व एसएसपी राजकरण नैय्यर ने खुद कमान संभाली है. यही नही हर सुरक्षा पॉइंट पर लगातार पैदल चलकर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. यही नही टेढ़ी बाजार से लेकर लता चौक तक बाकायदा बेरिकेडिंग किया गया है. एक तरफ से श्रद्धालु आयेंगे तो दूसरी तरफ से दर्शन करने बाद अपने गंतव्य के लिए निकलेंगे. हालांकि अयोध्या में भीड़ मैनजमेंट के सिस्टम की श्रद्धालुओं जमकर तारीफ करते हुए योगी व मोदी को धन्यवाद दिया है.