Noida Accident News: उत्तर प्रदेश के नोएड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां पर स्पोर्ट्स कार तेज गति से आ रही थी और उसने थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी.
Trending Photos
Noida Hindi News: नोएडा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. यह दुर्घटना एक तेज रफ्तार हुंडई स्पोर्ट्स कार और थ्री व्हीलर के बीच हुई.
कहां की है घटना?
ये घटना थाना फेस-1 क्षेत्र में रजनीगंधा चौराहे हुई की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्पोर्ट्स कार तेज गति से आ रही थी और उसने थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थ्री व्हीलर के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार चार लोग और टेंपो चालक घायल हो गए.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
हादसा सेक्टर 19 पुलिस चौकी के सामने हुआ, जिससे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
यातायात बहाल
पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढे़ें: नोएडा में सुपरटेक के 20 हजार फ्लैट खरीदारों को झटका, बिल्डर के नए दावे से यूपी उत्तराखंड समेत चार राज्यों में प्रोजेक्ट रुके