Meerut Latest News: मेरठ के सीसीएसयू में मधुमक्खियों के लगातार हो रहे हमलों से विश्नविद्यालय परिसर में रहने वाले छात्र, स्टाफ और स्थानीय लोग दहशत में हैं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान कब तक निकालता है.
Trending Photos
Meerut Hindi News: मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार को मधुमक्खियों के हमले से हड़कंप मच गया. हजारों मधुमक्खियों ने करीब 100 से अधिक लोगों को काट लिया, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेट्रोल व अन्य केमिकल का छिड़काव कर बचाव कार्य किया. चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हमला?
शनिवार को सबसे पहले मुख्य गेट पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जितेंद्र कुमार को मधुमक्खियों ने काटा, कुछ देर बाद मधुमक्खियों के झुंड ने पूरे परिसर में हमला कर दिया. यूनिवर्सिटी में मौजूद 100 से अधिक लोगों को डंक मारकर घायल कर दिया गया.
छात्र-छात्राओं और स्टाफ में दहशत
यूनिवर्सिटी कैंपस में रहने वाले छात्र-छात्राओं, प्रोफेसरों और स्टाफ को भी खतरा बना हुआ है, उनकी मांग की कि विवि प्रशासन को वन विभाग के साथ मिलकर जल्द से जल्द कोई स्थायी समाधान निकालना चाहिए.
बीएएलएलबी छात्रा को नहीं मिली पुलिस से मदद
मधुमक्खियों के हमले में बीएएलएलबी की छात्रा योग्यता भी घायल हो गई. उसने पुलिस और होमगार्ड से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने दूर रहने को कह दिया. बाद में कुछ छात्रों ने उसे कार में बैठाकर आनंद अस्पताल पहुंचाया.दो दिन पहले हाइडिल विभाग के रिटायर्ड जेई धर्मवीर शर्मा की भी मधुमक्खियों के हमले से मौत हो गई थी.
और पढे़ं: घोड़ी पर बैठे दलित दूल्हे की शान से निकली बारात, दबंगों ने काटा बवाल, खूनखराबे में 6 पहुंचे अस्पताल
मेरठ में खत्म होगा महा ट्रैफिक जाम, नया ओवरब्रिज दिल्ली और देहरादून तक सफर करेगा आसान