बनारस का शान रहा नाइट बाजार बंद होगा, बदलेगी कैंट स्टेशन और फ्लाईओवर के महाजाम की तस्वीर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2656849

बनारस का शान रहा नाइट बाजार बंद होगा, बदलेगी कैंट स्टेशन और फ्लाईओवर के महाजाम की तस्वीर

Varanasi Night Market Closed: उत्तर प्रदेश के वाराणसी ने लगने वाले नाइट बाजार अब बंद हो जाएगा. पर ऐसा क्यों किया गया. अब इस जगह क्या होगा और सबसे बड़ी बात ये है कि क्या होगा इन दुकानदारों का... 

Varanasi News, AI Photo

Varanasi Hindi News: वाराणसी के कैंट स्टेशन के सामने स्थित नाइट बाजार जल्द ही इतिहास बनने जा रहा है. नगर निगम ने इस बाजार के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रही संस्था मेसर्स श्रेया इंटरप्राइजेज का अनुबंध निरस्त कर दिया है. इसके पीछे मनमाने तरीके से दुकानों के आवंटन, तय सीमा से अधिक स्टॉल लगाने, तथा रखरखाव में लापरवाही जैसे गंभीर आरोप बताए जा रहे हैं.

क्यों लिया गया नाइट बाजार बंद करने का फैसला?
नगर निगम के मुताबिक, नाइट बाजार में तय संख्या से अधिक दुकानों के आवंटन के कारण स्टेशन मार्ग पर यातायात बाधित हो रहा था. यात्रियों और स्थानीय निवासियों को पैदल आने-जाने में परेशानी हो रही थी. इसके अलावा, सफाई व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी थी, और बिजली बिल न चुकाने के कारण कई बार बाजार की बिजली भी काटी गई थी.

मेसर्स श्रेया इंटरप्राइजेज को नगर निगम को हर साल 40 लाख रुपये देने थे, लेकिन अब तक केवल 5 लाख रुपये ही जमा किए गए थे. बाजार में रखरखाव की स्थिति भी दयनीय थी. सेल्फी पॉइंट के फव्वारे डेढ़ साल से खराब पड़े थे, और उनमें भरा पानी सड़ चुका था.

अब क्या होगा इस जगह पर?
यातायात की सुगमता के लिए कैंट स्टेशन मार्ग का पुनर्विकास
सुंदर और सुरक्षित पैदल मार्ग का निर्माण
ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन की स्थापना
स्कल्पचर, डेकोरेटिव लाइट और बागवानी के कार्य
आधुनिक ऑटो लेन का विकास
इसके लिए राहगीरी फाउंडेशन को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो पूरे क्षेत्र को नए स्वरूप में विकसित करेगा।

क्या होगा दुकानदारों का?
नगर निगम के निर्णय के अनुसार, नाइट बाजार में आवंटित सभी दुकानों, ठेलों और वेंडिंग कीओस्क का अनुबंध स्वतः निरस्त माना जाएगा. दुकानदारों को जल्द से जल्द अपनी दुकानें खाली करने का निर्देश दिया गया है.

नए बदलावों से क्या होगा फायदा?
कैंट स्टेशन के आसपास यातायात की समस्या हल होगी.
श्रद्धालुओं और यात्रियों को शहर में प्रवेश करते ही बेहतर अनुभव मिलेगा.
फ्लाईओवर के नीचे का क्षेत्र अधिक आकर्षक और सुव्यवस्थित दिखेगा.

और पढे़ं:  छावा से छाया बनारस का छोरा, 20 साल के संघर्ष को मिली पहचान, संभाजी महाराज के दाहिने हाथ ने जीता दिल

बनारस से 6 घंटे की दूरी पर ये महादेव मंदिर, भोले नाथ को लंका ले जाने के लिए रावण ने की थी तपस्‍या

Trending news