Mathura Hindi News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर 11 दिनों के अंदर ही दो लावारिस बच्चे मिले चुके. सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक इनके मा-पिता के बारे में पता नहीं चला..
Trending Photos
Mathura Hindi News: ऐसा अक्सर सुनने में आता है कि मां अपने बच्चों के लिए किसी से भी लड़ने के लिए तैयार हो जाती है, चाहे वह मौत ही क्यों न हो. लेकिन मथुरा में 11 दिनों के भीतर दो नवजात बालिकाओं के मिलने की घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है. लोग सोचने पर मजबूर हैं कि वह मां कितनी निर्दयी होगी, जिसने अपने बच्चे को ठंड में इस तरह चबूतरे पर सिर्फ एक कंबल में लपेटकर छोड़ दिया. आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला...
मथुरा के वृंदावन मार्ग पर कैलाश नगर मोड़ के पास स्थित शनिदेव मंदिर के चबूतरे की है. ये घटना तब सामने आई जब सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक व्यक्ति वहां से गुजर रहा था. उसने चबूतरे पर कंबल में लिपटी नवजात को देखा और तुरंत पास में सो रहे साधु को इसकी जानकारी दी. कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई. पीआरवी 1916 पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मी रविंद्र गौतम और संजय मौके पर पहुंचे. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उन्होंने उसे गोद में उठाया और आसपास उसकी मां या परिवार के लोगों की तलाश शुरू की, लेकिन आधे घंटे की मशक्कत के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला.
गले में था खाटू श्याम जी का लॉकेट
बच्ची को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ है. अस्पताल प्रशासन ने उसे गर्म कपड़े पहनाए. बच्ची के गले में काले धागे से बंधा खाटू श्याम जी का लॉकेट भी मिला, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उसे जन्म देने वाले माता-पिता धार्मिक आस्था से जुड़े हो सकते हैं.
11 दिन में दूसरी नवजात मिलने से मचा हड़कंप
यह पहली बार नहीं है जब मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में इस तरह किसी नवजात को लावारिस हालत में छोड़ा गया हो. 11 दिन पहले वृंदावन के वराह घाट क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना हुई थी. संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने आए भक्तों ने जब एक नवजात के रोने की आवाज सुनी, तो मथुरा के अशोका सिटी निवासी प्राची नामक महिला ने उसे अस्पताल पहुंचाया था.
पुलिस अब बच्ची के परिजनों की तलाश में जुट गई है. वहीं, अस्पताल में बच्ची को देखने और अपनाने के लिए कई परिवार भी आगे आए, लेकिन पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी है. प्रशासन इस घटना को लेकर सतर्क हो गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्ची को यहां छोड़कर जाने वाला कौन था.
पीलीभीत में मिला नवजात शिशु का शव
पीलीभीत में नवजात शिशु का शव तालाब किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. जिसे देखने भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुटी है.
ये पूरा मामला पीलीभीत के थाना बिलसंडा कस्बे का है. जहां बाल्मीकि बस्ती के पास तालाब किनारे कचरा डाला जाता है. जहां लोगों ने एक नवजात शिशु का मृत अवस्था में शव पड़ा देखा. देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. पुलिस का कहना है चौकीदार की सूचना पर नवजात के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है. वहीं जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता का कहना है चाइल्ड लाइन की टीम को मौके पर भेजकर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी. फिलहाल मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है.
और पढे़ं: 14 या 15 मार्च कब है होली?, जानें मथुरा में कब खेली जाएगी लठ्ठमार और फूलों की होली
जिस मां को बच्चा चोरी में भेजा जेल, वो उसकी ही बेटी निकली, खुला पुलिस का खेल