UP Budget 2025: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज यूपी का बजट पेश किया. इस बजट में कई य़ोजनाओं के बारे में बताया गया जिनको यूपी में आने वाले समय में धरातल पर उतारा जाएगा. प्रदेश में होने वाले कुछ योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
Trending Photos
UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश कर दिया है. योगी सरकार का यह बजट करीब 8 लाख करोड़ रुपये तक का है. वित्त मंत्री ने लगातार छठवीं बार राज्य का बजट पेश किया है. उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है. वित्त मंत्री ने यूपी के इंफ्रा के लिए खास प्रावधान किया. यूपी में चार नए एक्सप्रेसवे के लिए बजट आवंटित किया है.
यूपी में बनेंगे 4 नए एक्सप्रेस-वे
राज्य सरकार ने 4 नए एक्सप्रेस वे बनाने का निर्णय किया है. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया जनपद हरदोई से बाया फर्रुखाबाद प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा. इन दोनों एक्सप्रेस वे के लिए 900 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है. गंगा एक्सप्रेस वे को प्रयागराज मिर्जापुर वाराणसी चन्दौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ते हुए विंध्य एक्सप्रेस वे के लिए 50 करोड़ का प्रावधान है. मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे विस्तारीकरण के लिए 50 करोड़ रुपये, बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेस वे का निर्माण के लिए 50 करोड़ और डिफेंस कॉरिडोर इंडस्ट्रियल के लिए 461 करोड़ रुपए आवंटित किए गए.
वित्त मंत्री ने सदन में कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, जनपद हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
विन्ध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये
गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली होते हुये सोनभद्र से जोड़ने के लिये विन्ध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे के लिए...
मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है जिसके लिये 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था कराई जा रही है.
बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे
बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे का निर्माण निर्माण प्रस्तावित है जिसके लिये 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था कराई जा रही है. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर परियोजना हेतु लगभग 461 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. इसके अन्तर्गत लगभग साढ़े नौ हजार करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है.
स्कूली लड़कियों को लाखों स्कूटी का ऐलान, 50 लाख स्मार्टफोन-टैबलेट की भी घोषणा