Balrampur News: एग्‍जाम सेंटर देखने जा रहे तीन छात्रों को ट्रक ने कुचला, बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2656693

Balrampur News: एग्‍जाम सेंटर देखने जा रहे तीन छात्रों को ट्रक ने कुचला, बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा

Balrampur News: बलरामपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए एग्‍जाम सेंटर जा रहे तीन बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्‍कर मार दी. हादसे में तीनों छात्रों की मौत हो गई. 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षा होनी थी. 

सांकेतिक तस्‍वीर

Balrampur Road Accident: बलरामपुर में शनिवार दोपहर को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई. तीनों छात्र एडमिट कार्ड लेकर बोर्ड परीक्षा के लिए एग्‍जाम सेंटर देखने जा रहे थे. इसी बीच ट्रक ने बाइक सवार को टक्‍कर मार दी. पुलिस ने तीनों शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया. 

ट्रक सवार ने बाइक में मारी टक्‍कर 
दरअसल, यह सड़क हादसा बलरामपुर-श्रावस्‍ती मार्ग 730 पर पीलीभीत के पास हुआ है. 24 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है. ऐसे में कूड़ारी के रहने वाले अजय और विकास अपने दोस्‍त शिवम के साथ बाइक से बोर्ड परीक्षा के लिए एग्‍जाम सेंटर देखने जा रहे थे. बताया गया कि अजय और विकास सुंदरलाल रामलाल इंटर कॉलेज के छात्र थे. वहीं, विजय यादव सरस्‍वती विद्या मंदिर का छात्र था. 

परीक्षा सेंटर देखने जा रहे थे तीनों दोस्‍त 
बताया गया कि तीनों दोस्‍त पहले बाइक से अपने स्‍कूल एडमिड कार्ड लेने गए. वहां से एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा सेंटर देखने जा रहे के. बाइक सवार तीनों दोस्‍त जैसे ही बलरामपुर-श्रावस्‍ती मार्ग 730 पर पीलीभीत के पास पहुंचे थे, उसी समय श्रावस्‍ती की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्‍कर मार दी. हादसे के बाद तीनों दोस्‍त गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने तीनों को अस्‍पताल पहुंचाया. 

तीनों शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया 
डॉक्‍टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. देहात कोतवाली प्रभारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चिकित्‍सकों के मुताबिक, तीनों के सिर पर गंभीर चोट आई थी. परिवारों में कोहराम मच गया है. 

यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri News: अपनी बेटी मुझे दे दो, किस्त मैं जमा कर दूंगा...रिकवरी एजेंट ने पार कीं बेशर्मी की सारी हदें

यह भी पढ़ें : Lakhimpur Accident News: बर्थडे पार्टी से लौट रहे चार दोस्तों को रास्ते में मिली मौत, लखीमपुर में ट्रॉली में जा घुसी तेज रफ्तार कार

Trending news