Maha Kumbh Crowd: प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है,जिससे सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. लोग एक ही जगह पर जमे रहने से परेशान है. यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है.
Trending Photos
Maha Kumbh Crowd: काशी-अयोध्या-प्रयागराज में इस समय भारी भीड़ है. भीड़ इतनी है कि यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. बाबा विश्वनाथ और रामलला के दर्शन के लिए करीब 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. काशी में बाबा विश्वनाथ धाम के सभी गेटों पर 3 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हैं. महाकुंभ की इस भीड़ से प्रमुख तीर्थ स्थलों वाराणसी और अयोध्या की व्यवस्था भी चरमरा गई है. महाकुंभ से निकले श्रद्धालु सीधे वाराणसी या फिर अयोध्या पहुंच रहे हैं. दोनों ही शहरों में इतनी भीड़ जुटी है कि इसे संभालने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. वाराणसी में भी 15 से 20 लाख श्रद्धालु रोज ही पहुंच रहे हैं. दोनों ही शहरों में स्कूल 5 फरवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.आइए जानते हैं धार्मिक शहरों का क्या है हाल और क्या की गई है व्यवस्था...
खचा-खच भरी है काशी
प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर लंबा जाम लग गया है, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. काशी में रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड सब फुल हो गए हैं. लोग घंटों इंतजार करने के लिए बेबस हैं. सीमा पर हजारों वाहन रोके गए हैं.मौनी अमावस्या के तीसरे दिन भी पूर्वांचल के वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल के जिलों में जाम की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है. वाराणसी में जगह-जगह वाहनों को अस्थाई वाहन स्टैंड में भेजा जा रहा था. वहीं, जिलों के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों की काफी भीड़ दिख रही है.
काशी में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती करने वाली संस्था ने सामान्य लोगों से आरती में शामिल नहीं होने की अपील की है. गंगा सेवा निधि के प्रबंधन का कहना है कि, महाकुंभ से पलटप्रवाह के चलते काशी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन के बाद गंगा आरती में भी शामिल हो रहे हैं जिसके चलते घाट पर क्षमता से ज्यादा भीड़ हो रही है. ऐसे में सभी सामान्य लोगों से अपील है कि,गंगा आरती का दर्शन करने ना आए बल्कि ऑन लाइन ही आरती का दर्शन करें.
प्रयागराज का फाफामऊ बॉर्डर
प्रयागराज का फाफामऊ बॉर्डर सील है और काफी लंबा जाम लगा हुआ है. लोग काफी समय से यहां पर फंसे हुए हैं. पुलिस वाले गाड़ियों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोग अपनी गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. गाड़ियां ना मिलने की वजह से लोगों को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ रहा है.लोगों का कहना है कि पुलिस वाले कभी दाएं भेज रहे हैं तो कभी बाएं भेज रहे हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो भटके हुए हैं और 29 तारीख से अपने परिवार वालों को खोज रहे हैं.
कौशांबी हाईवे पर जाम
कोखराज टोल प्लाजा से गंगा ब्रिज तक भीषण जाम लगा हुआ है. दो किलोमीटर तक कतारबद्ध भारी वाहन खड़े हुए हैं. कोखराज में डायवर्जन के चलते लंबा जाम लगा है. कोखराज थाना क्षेत्र से गंगा ब्रिज का मामला.
सुल्तानपुर जिले के पयागीपुर चौराहे पर भीषण जाम
अयोध्या प्रयागराज के बीच बसे सुल्तानपुर जिले के पयागीपुर चौराहे पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है. प्रयागराज से अयोध्या और अन्य जनपदों को जाने वाले यात्रियों को सुल्तानपुर से मात्र 100 किलोमीटर दूर प्रयागराज की दूरी को तय करने में 72 घंटे लग गए. आज भी सुल्तानपुर प्रयागराज मार्ग पर भीषण जाम लगा हुआ है. यात्री भी अब रेंगते हुए वाहनों में बैठकर बोर हो चुके हैं और आवश्यक सुविधाओं की सुचारू रूप से पूर्ति न होने के कारण उनमें भी अब आक्रोश पैदा हो रहा है. अयोध्या से प्रयागराज की दूरी 160 किलोमीटर है. वहीं सुल्तानपुर से अयोध्या की दूरी 60 और प्रयागराज की दूरी 100 किलोमीटर है. अयोध्या प्रयागराज के मध्य के जिले सुल्तानपुर में पर्याप्त पुलिस बल भी लगाए गए हैं जो यातायात को सुचारू रूप से संपन्न करा रहे हैं. अयोध्या प्रयागराज को जोड़ने वाले मुख्य चौराहा पयागीपुर में लगभग 50 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी यातायात को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई है. बावजूद इसके मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लगा हुआ है.
चित्रकूट में भारी भीड़
भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिसको लेकर चित्रकूट प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं भी कहीं ना कहीं ना काफी साबित हो रही हैं. घंटों जाम में फंसे रहने और कई कई किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद भी श्रद्धालु अपने भगवान के दर्शन करने के बाद अपने आप को धन्य समझ रहे हैं. वाराणसी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब वाराणसी-प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद काशी में भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है.