Mahakumbh 2025 Highlights Updates: किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर हमला, कल महाकुंभ आएंगे उत्तराखंड के सीएम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2636722

Mahakumbh 2025 Highlights Updates: किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर हमला, कल महाकुंभ आएंगे उत्तराखंड के सीएम

Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: महाकुंभ का आज 27वां दिन है. अब तक 44 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. सुबह से ही  श्रद्धालुओं का रेला संगम में स्नान को पहुंच रहे हैं. मेले में वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किया है. .

Mahakumbh Mela 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Highlights Updates:  महाकुंभ का आज 27वां दिन है. अब तक 42 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला संगम में स्नान को पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए 8 और नौ फरवरी को शहर में वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित है.महाकुंभ में शुक्रवार को 26वें दिन केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद प्रयागराज पहुंचे थे. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचे.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

09 February 2025
15:09 PM

 Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  महाकुंभ की भीड़ से संगम स्टेशन बंद
प्रयागराज में महाकुंभ के चलते भारी भीड़ के कारण संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है. स्टेशन बंद होने से यात्री परेशान हैं, जबकि हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. प्रशासन यातायात सुचारू करने के प्रयास में जुटा है. 

13:33 PM
 Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल आएंगे प्रयागराज महाकुंभ, सुबह 11 बजे राष्ट्रपति बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगी, एयरपोर्ट पर सीएम योगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करेंगे, स्वागत के बाद डीपीएस हेलीपैड पर विशेष विमान से पहुंचेंगी राष्ट्रपति, हेलीपैड से अरेल वीआईपी घाट पर पहुंचकर मोटर बोट के जरिए संगम नोज पर पहुंचेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, संगम स्नान और गंगा पूजन आरती के बाद अक्षय वट दर्शन करेंगी, पातालपुरी और सरस्वती कूप के साथ लेटे हनुमान मंदिर में भी दर्शन करेंगी, करीब 4 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी, राष्ट्रपति के जाने के बाद सीएम योगी साधु संतों से मुलाकात करेंगे, माघी पूर्णिमा स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे सीएम योगी।
12:58 PM
 Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ में जारी है भक्तों का सैलाब
आज सुबह 10 बजे तक 76.33 लाख ने लगाई डुबकी
10 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों ने स्नान किया
अब तक 43 करोड़ से ज्यादा ने लगाई डुबकी
12:31 PM
 Kumbh Mela 2025 Live Updates:सीएम धामी का आज प्रयागराज दौरा
मुख्यमंत्री धामी संगम में लगाएंगे डुबकी
उत्तराखंड मंडपम जाएंगे सीएम धामी
कई कार्यक्रम में होंगे शामिल
12:22 PM

 Kumbh Mela 2025 Live Updates:कार और ट्रेलर की भीषण टक्कर 
हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल
महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे श्रद्धालु

11:46 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में जाम की स्थिति
प्रयागराज महाकुंभ में अगर चार पहिया वाहन लेकर आ रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. अगर एक बार ट्रैफिक में फंस गए तो कई घंटों तक बाहर निकलने की कोई उम्मीद नहीं होगी. प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था बद से बद्तर स्थिति में आ गई है. हर चौक चौराहे पर जबरदस्त जाम लगा हुआ है. पैदल यात्रियों के साथ ही चार पहिया वाहन भी रेंगने पर मजबूर हैं.

 

11:44 AM

 Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: श्रद्धालु पहुंच रहे संगम
त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी है.

 

11:33 AM

 Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में डुबकी लगा सकते हैं राहुल गांधी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी को महाकुंभ में डुबकी लगा सकते हैं.  राहुल गांधी के प्रयागराज आगमन को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अपनी तैयारी कर रहे हैं. हालांकि पार्टी की ओर से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

11:31 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में जाम की स्थिति
प्रयागराज महाकुंभ में अगर चार पहिया वाहन लेकर आ रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. अगर एक बार ट्रैफिक में फंस गए तो कई घंटों तक बाहर निकलने की कोई उम्मीद नहीं होगी. प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था बद से बद्तर स्थिति में आ गई है. हर चौक चौराहे पर जबरदस्त जाम लगा हुआ है. पैदल यात्रियों के साथ ही चार पहिया वाहन भी रेंगने पर मजबूर हैं.

 

11:29 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: एमपी केपूर्व सीएम दिग्विजय सिंह लगाएंगे संगम में डुबकी
एमपी के पूर्व सीएम  दिग्विजय सिंह आज महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले हैं. दिग्विजय सिंह की महाकुंभ स्नान एवं त्रिवेणी में स्थानीय कार्यक्रमों में भागीदारी

 

23:52 PM
23:33 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर दर्जनों युवकों ने हमला

महाकुंभ नगर में किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर दर्जनों युवकों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने कैंप को चारों ओर से घेरकर तोड़फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने की कोशिश की. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. पढे़ं पूरी खबर..... 

 

23:23 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: देवकीनंदन ठाकुर के निशाने पर बॉलीवुड सितारे, महाकुंभ मे बोले- युवा पीढ़ी को चौपट किया इन लोगों ने... 

प्रयागराज:  अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने महाकुंभ में चल रही श्रीराम कथा में  एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस दौरान बॉलीवुड और फिल्मी दुनिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज की फिल्में बच्चों और युवाओं को गलत दिशा में ले जा रही हैं, इस दौरान यह भी कहा कि फिल्मों में दिखाए जाने वाले गलत मूल्य, सामाजिक मुद्दों का गलत चित्रण और नकारात्मक किरदारों का बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है.पढे़ं पूरी खबर... 

23:19 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर हमला

महाकुंभ नगर में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर दर्जनों युवकों ने हमला किया. हमलावरों ने कैंप को घेरकर तोड़फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने का भी आरोप है. पुलिस मौके पर मौजूद है. हमलावरों को किन्नर अखाड़े की विवादित आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का करीबी बताया जा रहा है. फॉर्च्यूनर कार से पहुंचे हमलावरों ने कैंप पर हमला किया.  इस घटना से महाकुंभ नगर में तनाव का माहौल है. 

22:48 PM

Mahakumbh 2025 Live Update: प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द, डीडीयू जंक्शन पर बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

चंदौली:  डीडीयू जंक्शन पर  प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जाने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन के मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग कर दी गई और बिना टिकट लिए स्टेशन पर प्रवेश करने वालों को रोक दिया गया, जिससे दस हजार से अधिक यात्री स्टेशन पर फंस गए.  जबकि प्रयागराज के लिए नियमित ट्रेनों का परिचालन जारी रहा. इसके पूर्व पिछले चौबीस घंटे में एक लाख से अधिक श्रद्धालु यात्री प्रयागराज रवाना हो चुके हैं.  

22:21 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: मध्य प्रदेश के सीएम आचार्य महामंडलेश्वर की मुलाकात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रयागराज में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से मुलाकात की. वीडियो देखें

21:31 PM

महाकुंभ में संध्या आरती का आयोजन

21:26 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आस्था का महासागर, 42 करोड़ स्नानार्थियों का अद्भुत संगम

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा, जहां 8 फरवरी 2025 तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. आज अब तक 1.32 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. अब तक 10 लाख से अधिक कल्पवासी और कुल 1.22 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री संगम नगरी पहुंचे.

20:49 PM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 फरवरी को दोपहर 3 बजे महाकुंभ, प्रयागराज पहुंचेंगे. वे उत्तराखंड मंडपम में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 10 फरवरी को सुबह 8:30 बजे संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे.

20:35 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में क्या बोलें अनुराग ठाकुर? 

महाकुंभ में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित ‘मेगा यूथ फेस्ट’ में स्टैंड-अप कॉमेडी, म्यूजिकल प्रस्तुति और प्रेरक वार्ताओं के माध्यम से ढाई हजार युवाओं को मार्गदर्शन मिला, दिव्य गुरु आशुतोष महाराज जी की साध्वी शिष्याओं ने विभिन्न सत्रों का संचालन किया, 

मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा मिले तो भारत विश्वगुरु बन सकता है. इस दौरान दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने विकास का मार्ग चुना और 'डबल डेटिंग' करने वालों को करारा जवाब दिया, जिससे उनका खाता भी नहीं खुला. 

fallback

20:28 PM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: सनातन संस्कृति का दिव्य महाकुंभ: आस्था, भक्ति और अध्यात्म का महासंगम

मध्यप्रदेश के सीएम ने X पर लिखा कि आज पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर अभिभूत हूं. यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के विशाल समागम का कुशल आयोजन अभूतपूर्व एवं अलौकिक है. अद्वितीय आयोजन जन-जन के लिए महा उत्सव बन चुका है. 

सनातन धर्म एवं परंपराओं का यह भव्य संगम, अनंतकाल तक भारतीय संस्कृति की गौरवशाली सभ्यता को पल्लवित करता रहेगा. 

20:22 PM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: 24 घंटे अलर्ट आयुष चिकित्सा टीम

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य आयुष सोसाइटी उत्तर प्रदेश के सहयोग से 20 आयुष अस्पताल महाकुम्भ क्षेत्र में 24 घंटे कार्यरत हैं. इनमें आयुर्वेद के 10 और होम्योपैथी के 10 अस्पताल शामिल हैं.  अब तक इस पद्धति से दो लाख अठारह हजार से अधिक श्रद्धालुओं का उपचार किया जा चुका है.  इसमें एम्स आयुर्वेद, दिल्ली से 7 विशेषज्ञ डॉक्टर के अलावा बीएचयू के डीन डॉ. वीके जोशी और कनाडा के डॉक्टर थॉमस समेत कई देशों के एक्सपर्ट चिकित्सकों ने श्रद्धालुओं का उपचार किया और उनकी जांचें कर दवाएं भी उपलब्ध कराई हैं. 

20:12 PM

 Mahakumbh 2025 Live Updates राजकुमार राव और पत्रलेखा ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से की मुलाकात 

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान आध्यात्मिक चर्चा हुई और आशीर्वाद लिया. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर समाज की सशक्त आवाज हैं, जो धर्म और समाज में उनकी स्वीकृति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. 

fallback

19:52 PM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: साढ़े चार लाख से अधिक मरीजों को मिला एलोपैथी उपचार

महाकुंभ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉ. गौरव दुबे ने बताया कि यहां एलोपैथी के 23 हॉस्पिटल में साढ़े चार लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया गया. इसके अलावा तीन लाख इकहत्तर हजार श्रद्धालुओं की पैथोलॉजी जांच भी की गई. इसके साथ साथ एक्सपर्ट डॉक्टरों ने दो लाख 18 हजार मरीजों का आयुर्वेद और होम्योपैथी के जरिए उपचार किया है. 

 

19:49 PM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: आस्था, सेवा और समर्पण का महायज्ञ

महाकुम्भ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, सेवा और समर्पण का महायज्ञ है. यह दो प्रकार के लोगों का होता है. वे जो श्रद्धा से आते हैं और वे जो सेवा में समर्पित होते हैं. यह विचार लेखिका और वक्ता शेफाली वैद्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए. 

fallback

 

 

19:34 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के प्रमुख कारण

बसंत पंचमी के बाद कम भीड़ की उम्मीद में लोग अब प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अपर मिडिल क्लास अपनी बड़ी गाड़ियों से आ रही है, लेकिन बाहरी गाड़ियों पर प्रतिबंध के कारण आउटर इलाकों में जाम लगा रहता है. शादियों की संख्या अधिक होने से यातायात प्रभावित है। VIP/VVIP स्नान के कारण VIP कल्चर फिर हावी हो गया है. 

19:19 PM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: यूपी के इन आठ धुरंधरों ने दिल्ली चुनाव में कायम किया बीजेपी का दबदबा 

 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने साबित कर दिया है कि यूपी के हीरो दिल्ली में भी हिट हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में यूपी के 8 दिग्गजों ने राजधानी में जहां-जहां भी भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनावी जनसभा और रैलियां की वहां कमल बखूबी खिला है. पढे़ें पूरी खबर....

18:37 PM

Mahakumbh LIVE updates:  महाकुंभ स्नान को आएंगे सीएम धामी 

प्रयागराज के 2 दिन के दौरे पर रहेंगे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी. 9 फरवरी को दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे महाकुंभ मेला क्षेत्र. उत्तराखंड मंडपम में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत. 10 फरवरी को सुबह 8:30 बजे लगाएंगे संगम में डुबकी

18:27 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: फाफामऊ में भीषण जाम: महामंडलेश्वर से न्यायाधीश तक फंसे वाहन

प्रयागराज: फाफामऊ क्षेत्र में भीषण जाम के कारण महामंडलेश्वर, न्यायाधीश और कई गणमान्य व्यक्तियों के वाहन घंटों तक फंसे रहे. ट्रैफिक अव्यवस्था और अवैध पार्किंग के चलते आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रशासन ने यातायात बहाल करने के लिए विशेष प्रयास किए. 

17:41 PM

 Mahakumbh 2025 Live Updates:  महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब 42 करोड़ 

प्रयागराज: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 42 करोड़ के पास पहुंच चुकी है. लेकिन अभी भी देशभर से आ रहे लोगों में जबरदस्त उत्साह है सुबह से लेकर शाम तक एक ही रफ्तार में लोग स्नान करने पहुंच रहे हैं. अलग-अलग राज्यों से आए लोगों ने कहा कि इतनी भीड़ और ऐसी व्यवस्था पहले कभी नहीं देखी जबरदस्त साफ सफाई है शासन प्रशासन पूरा सहयोग करता है आसानी से स्नान हो गया कोई अव्यवस्था नहीं हुई योगी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है.  जितनी भीड़ आने का अनुमान सरकार का था उससे ज्यादा भीड़ अभी तक आ चुकी है और सभी रिकार्ड टूटने वाले हैं

17:36 PM

Mahakumbh LIVE updates: महाकुंभ में शाम 6 बजे तक स्नान का आंकड़ा करीब 42 करोड़ 

Kalpwasis: over 10 lakhs
Pilgrims visited: 1.12 crore
Total snan today until now: over 1.22 crore
Total snan till 07/02/2025
More than 40.68 Crore

17:14 PM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में किला घाट से नाव संचालन पूरी तरह बंद

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किला घाट से नावों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. अब केवल जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें ही नावों से गश्त कर सकेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके. 

 

17:09 PM

 Mahakumbh 2025 Live Updates; संत प्रवीण देव को दंडी संन्यास दीक्षा, लोक कल्याण के लिए करेंगे भ्रमण

आश्रम सेक्टर 18 मठ मछली बंदर शिविर में महंत दंडी स्वामी विमल देव ने अलौकिक शनि धाम नैनी के पीठाधीश्वर संत प्रवीण देव को दंडी संन्यास की दीक्षा दी, उपवास व्रत और मुंडन संस्कार के बाद दंडी संन्यासियों व कन्याओं का पूजन हुआ. महंत विमल देव ने बताया कि संन्यास कठिन मार्ग है, जिसमें परिजनों का मोह त्यागकर लोक कल्याण हेतु भ्रमण किया जाता है. 

16:32 PM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: राजस्ठान के सीएम ने महाकुंभ को लेकर क्या बोले? 

प्रयागराज:  राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा आज महाकुंभ पहुंच और संगम में डुबकी भी लगाई. इस दौरान कहा कि महाकुंभ हमारी विरासत और संस्कृति का प्रतीक है. यह हमारे पूर्वजों और संतों की विरासत है. जो ग्रहों की गणना से आता है. आगे कहा कि हम भाग्यशाली हैं और हम यहां जो भीड़ देख रहे हैं वह एक बड़ी बात है जो हमें केवल भारत में ही देखने को मिलती है,  मैं पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए इंतजामों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं. 

16:05 PM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: मध्य प्रदेश के सीएम ने महाकुंभ को लेकर क्या कहा? 

महाकुंभनगर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवार संग त्रिवेणी संगम में स्नान किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों की ओर से आस्था की डुबकी लगाई, यह अविस्मरणीय अनुभव है. उन्होंने महाकुंभ की भव्यता की सराहना की. 

15:52 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: राजस्थान के सीएम और मध्य प्रदेश के सीएम ने साथ लगाई संगम में डुबकी

प्रयागराज:  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम पर एक साथ पवित्र स्नान करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी. देखें वीडियो 

15:07 PM

Kumbh Mela LIVE updates 2025: महाकुंभ मेला में पहुंचे यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद

14:25 PM

Mahakumbh LIVE updates: कुंभ मेला पहुंची स्मृति ईरानी 

13:33 PM

Kumbh LIVE updates: महाकुंभ पहुंचे राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया. यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने उनका स्वागत किया. भजन लाल शर्मा ने पूजा अर्चना भी की.

fallback

13:17 PM

Mahakumbh LIVE updates: अनुराग ठाकुर ने पत्नी सहित महाकुंभ में संगम स्नान किया

प्रयागराज और भव्य महाकुंभ 2025 में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने पत्नी सहित संगम में स्नान किया. सांसद अनुराग ठाकुर ने एक्स हैंडल पर स्नान की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा, गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती। नर्मदे सिंधु कावेरी जलेऽस्मिन् सन्निधिं कुरु।।" उन्होंने मां गंगा, यमुना और सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम पर पूजा-अर्चना की.

fallback

12:30 PM
Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर
किला घाट से नावों का संचालन पूरी तरह से बंद किया गया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए किला घाट से नावों का संचालन बंद किया गया, किला घाट से अब जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें ही नावों से भ्रमण कर सकेंगी।

 

12:27 PM
Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ नगर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक
संबंधित मार्गों पर निर्धारित पार्किंग स्थल में खड़े होंगे वाहन, माघी पूर्णिमा तक बाहरी वाहनों का महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश नहीं होगा, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य वाहनों का भी महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश पर रोक।
11:31 AM

Maha kumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ स्नान में भारी भीड़ उमड़ रही

महाकुंभ स्नान में शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी है. लोग लगातार स्नान के लिए आ रहे हैं. शाही स्नान या अमृत स्नान खत्म होने के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है.

fallback

11:22 AM

Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ नगर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक

महाकुंभ नगर में बाहरी वाहनों के माघी पूर्णिमा तक प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. संबंधित मार्गों पर निर्धारित पार्किंग स्थल में खड़े होंगे वाहन.माघी पूर्णिमा तक बाहरी वाहनों का महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश नहीं होगा. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य वाहनों का भी महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश पर रोक।

10:38 AM

Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ नगर के किला घाट पर नावों का संचालन बंद

महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर है. किला घाट से नावों का संचालन पूरी तरह से बंद किया गया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए किला घाट से नावों का संचालन बंद किया गया. किला घाट से अब जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें ही नावों से भ्रमण कर सकेंगी।

09:43 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ स्नान में पहुंचीं ईशा गुप्ता जैसी सेलेब्रिटी

महाकुंभ स्नान में राजकुमार राव, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा जैसे बड़ी हस्तियां भी पहुंची हैं. राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा समेत पहुंचे और इसे अनोखा अनुभव बताया. बॉलीवुड हस्तियों ने अपने आध्यात्मिक गुरुओं से भी मुलाकात की.

fallback

09:13 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे प्रेस वार्ता
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह आज दोपहर 3 बजे अरेल स्थित मेला सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करेंगे.

08:45 AM

Milkipur By Election Result 2025 Live: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी आगे

तीसरे राउंड की गिनती चल रही है. दूसरे राउंड की गिनती में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 6 हजार 500 वोट से आगे चल रहे.

08:26 AM
 Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  श्रद्धालु कर रहे हैं संगम में पावन स्नान
तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आज 27वां दिन है.  मेला प्रशासन ने व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किया है. आज भी संगम में डुबकी लगाने के लिए सामान्य श्रद्धालुओं के साथ कुछ विदेशी और सियासी मेहमानों का क्रम रहेगा
08:23 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज: महाकुंभ में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है।

08:13 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 40 करोड़ पार
महाकुंभ नगर में स्नानार्थियों की कुल संख्या 40 करोड़ को पार कर गई है.  शुक्रवार को भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा और रात आठ बजे तक 94.70 लाख लोगों ने स्नान किया. महाकुंभ आयोजन से पहले ही 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की गई थी, जो शुक्रवार को ही पूरी हो गई
07:55 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: काशी के लिए नए पंच परमेश्वर का प्रस्थान
श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के संतों ने काशी प्रस्थान के पहले प्रस्थान की अपनी अनुष्ठान की परम्परा का निर्वाह किया। अनुष्ठान के बाद धर्म ध्वजा की तनियां ढीली कर दी गई। अखाड़े के देवता की पूजा की गई। इसके पूर्व अखाड़े के सर्वोच्च पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। अखाड़े के सचिव महंत जमुना पुरी बताते हैं कि पंच परमेश्वर काशी के लिए प्रस्थान कर गया है। अखाड़े का पंच परमेश्वर बाबा विश्वनाथ की अंतरग्रही पंचकोसी परिक्रमा करने के बाद महा शिव रात्रि में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात सभी संत अपने अपने स्थान के लिए रवाना हो जायेंगे।
fallback
07:50 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: काशी के लिए नए पंच परमेश्वर का प्रस्थान
श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के संतों ने काशी प्रस्थान के पहले प्रस्थान की अपनी अनुष्ठान की परम्परा का निर्वाह किया। अनुष्ठान के बाद धर्म ध्वजा की तनियां ढीली कर दी गई। अखाड़े के देवता की पूजा की गई। इसके पूर्व अखाड़े के सर्वोच्च पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। अखाड़े के सचिव महंत जमुना पुरी बताते हैं कि पंच परमेश्वर काशी के लिए प्रस्थान कर गया है। अखाड़े का पंच परमेश्वर बाबा विश्वनाथ की अंतरग्रही पंचकोसी परिक्रमा करने के बाद महा शिव रात्रि में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात सभी संत अपने अपने स्थान के लिए रवाना हो जायेंगे.
07:49 AM
Kumbh LIVE updates: महानिर्वाणी अखाड़े में नई विधायिका का चुनाव
महाकुम्भ से विदा होने के पूर्व अखाड़ों में अपने नए पंच परमेश्वर या विधायिका की परम्परा है. प्रयागराज महाकुम्भ में भी इसका निर्वाह करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी ने अपनी नई विधायिका का चयन कर लिया। श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के सचिव महंत जमुना पुरी जी का कहना है श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी अखाड़े में 8 श्री महंत और 8 उप महंत का चयन किया है। छावनी में धर्म ध्वजा के नीचे नए पंच परमेश्वर का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस महाकुम्भ में जिन आठ श्री महंत का चयन किया गया है उसमें श्री महंत रविंद्र पुरी जी, श्री महंत रमेश गिरी जी, श्री महंत बंशी पुरी जी, श्री महंत विनोद गिरी जी, श्री महंत मृत्युंजय भारती जी, श्री महंत मनोज गिरी, श्री महंत प्रेम पुरी जी और श्री महंत गंगा गिरी जी शामिल हैं। इसी तरह जिन संतो को उप महंत या कारवारी का चयन हुआ है उसमें दिगम्बर शिव पुरी जी, दिगम्बर रवि गिरी जी , विश्वनाथ पुरी जी, रमाशंकर गिरी जी, मनसुख गिरी हो ब्रह्म नारायण पुरी जी और उमाशंकर गिरी जी शामिल हैं। पुरानी विधायिका के स्थान पर अब यह नई विधायिका अगले कुम्भ तक जिम्मेदारी संभालेगी.
07:44 AM
Kumbh LIVE updates:महाकुम्भ नगर, 7 फरवरी।
प्रयागराज महाकुम्भ से अखाड़ों के विदा होने का सिलसिला शुरू हो गया है.  महाकुम्भ के सेक्टर 20 में बनाए गए अखाड़ा क्षेत्र में प्रमुख शैव अखाड़ों ने अपनी रवानगी के पूर्व संपादित होने वाली परम्परा और प्रक्रिया को पूरा कर लिया है.  इसी के अंतर्गत अखाड़े में पंच परमेश्वर या नई विधायिका का चुनाव भी किया गया. 
07:29 AM

Kumbh LIVE updates: महाकुम्भ में संन्यासी अखाड़ों की नई विधायिका का चुनाव सम्पन्न
श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी में 16 सदस्यीय विधायिका का हुआ चुनाव
आठ श्री महंत और आठ उप महंत अगले कुम्भ के लिए उठाएंगे दायित्व 
संन्यासी अखाड़ों की काशी के लिए हुई रवानगी, नागा संन्यासी भी चले बाबा विश्वनाथ के दरबार

07:25 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: संस्कृति और आस्था का अनोखा संगम महाकुंभ में सिर्फ स्नान ही नहीं, बल्कि अनेकों संस्कृतियों का भी संगम देखने को मिल रहा है. देश-विदेश से आए श्रद्धालु, संन्यासी और अखाड़ों के संत पूरे भक्ति भाव के साथ यहां मौजूद हैं. संगम के तट पर आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है.

07:19 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: नौ फरवरी तक शहर में वाहनों का प्रवेश नहीं 
लगातार उमड़ रही भीड़ को देखते हुए आठ और नौ फरवरी को शहर में वाहनों की इंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहन अंतरजनपदीय डायवर्जन प्वाइंटों पर बनाए गए पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करने होंगे
07:19 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: चंद्रशेखर की एंट्री ने सपा को दिया झटका
मिल्कीपुर सीट पर हमेशा से समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है.  हालांकि, इस बार मुकाबला आसान नहीं दिख रहा. चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से सूरज चौधरी के मैदान में उतरने से सपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कभी सपा के करीबी रहे सूरज चौधरी के चुनाव लड़ने से समाजवादी वोट बैंक में सेंध लगती नजर आ रही है. भाजपा को सपा से 4 फीसद ज्यादा वोट मिलना भी यही वजह हो सकती है. 
07:07 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर में अब तक 17 बार हुए चुनाव में 65.25%  अब तक का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत है, जो पारंपरिक उपचुनावों की तुलना में काफी अधिक है. हालांकि नतीजे तो 8 फरवरी को आ रहे हैं लेकिन फलोदी सट्टा बाजार ने अभी से हार-जीत तय कर दी है. 
07:06 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates:  तीन अमृत स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं में जोश
मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे बड़े स्नान पर्वों के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही है. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर रोज संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. खासकर बसंत पंचमी के बाद भी स्नान करने वालों की भारी भीड़ देखी गई. शुक्रवार को सिर्फ सुबह 10 बजे तक ही 42 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा ली. 
06:23 AM

Mahakumbh Live Updates:गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की लहरें उफान पर हैं. श्रद्धालु, संत-महात्मा और कल्पवासी बड़ी संख्या में महाकुंभ 2025 में पुण्य लाभ के लिए डुबकी लगा रहे हैं. अब तक स्नान करने वालों की संख्या 40 करोड़ पार कर गई है. शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 42.07 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं जिससे कुल आंकड़ा 40 करोड़ के ऊपर पहुंच गया. अभी महाकुंभ में 19 दिन बचे हैं, ऐसे में यह संख्या 50 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है. 

 

06:22 AM
Kumbh LIVE updates: श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने किया प्रस्थान
श्री पंच दशनाम जूना अखाडा शुकवार को महाकुंभ से रामापुर के लिए प्रस्थान कर गया. दो दिन तक अखाडे के सभी पदाधिकारी और साधु-संत रामापुर में ही निवास करेंगे। 9 फरवरी को सभी काशी के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां 40 दिन का प्रवास रहेगा. 
06:21 AM
Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: मिल्कीपुर, उत्तर प्रदेश: अयोध्या DM चंद्र विजय सिंह ने कहा, "उपचुनाव की मतगणना GIC में होगी और व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मैंने संबंधित अधिकारियों और SP के साथ यहां तैयारियों का निरीक्षण किया. ECI के आदेशानुसार 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। एजेंट और मतगणना कर्मी अलग-अलग गेट से प्रवेश करेंगे... बल की तैनाती पर्याप्त है... मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी..."
06:20 AM
Mahakumbh Live Updates:200 प्रजाति के पक्षियों का महाकुंभ
प्रयागराज महाकुंभ के बाद पक्षियों का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. 16 फरवरी से तीन दिन के इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का होगा भव्य आयोजन. लुप्तप्राय इंडियन स्कीमर, फ्लेमिंगो और साइबेरियन क्रेन का कर सकेंगे दीदार. साइबेरिया, मंगोलिया, अफगानिस्तान समेत 10 से अधिक देशों से पहुंच चुके हैं साइबेरियन पक्षी. सीएम योगी के निर्देश पर श्रद्धालुओं के लिए इको टूरिज्म का विशेष प्लान
06:12 AM
05:45 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कब है महाकुंभ दौरा 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज आएंगी. वह सुबह 11 बजे पहुंचेंगी और शाम 4 बजे दिल्ली रवाना होंगी. इस दौरान वे विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगी. 

Trending news