Mahakumbh 2025 16th Day Hightlights: महाकुंभ स्नान ने 17 दिन में बनाया इतिहास, 20 करोड़ पार होते ही कुंभ बना सबसे बड़ा मेला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2619929

Mahakumbh 2025 16th Day Hightlights: महाकुंभ स्नान ने 17 दिन में बनाया इतिहास, 20 करोड़ पार होते ही कुंभ बना सबसे बड़ा मेला

Mahakumbh 2025 16th Day Hightlights: मौनी अमावस्या के एक दिन पहले देर रात तक मंगलवार को करीब 5 करोड़ लोग महाकुंभ स्नान कर चुके थे. इसमें 10 लाख के करीब कल्पवासी को जोड़ा गया. इस तरह 20 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं, जो किसी भी कुंभ मेले का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया है. मौनी अमावस्या पर अखाड़ों के स्नान का क्रम तय हो गया है. मकर संक्रांति का रिकॉर्ड भी टूट गया है.

Mahakumbh 2025 Live Mauni Amawasya
LIVE Blog

Mahakumbh 2025 16th Day Hightlights: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के शाही स्नान के पहले ही कुल स्नानार्थियों का आंकड़ा 18 करोड़ के पार पहुंच गया है. 20 करोड़ का आंकड़ा छूते ही यह कुंभ के इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है. इसके पहले कभी भी किसी भी कुंभ मेले में इतनी संख्या नहीं हुई. यूपी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 28 जनवरी दोपहर 6 बजे तक करीब पांच करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी. इसमें 10 लाख के करीब कल्पवासी शामिल थे. महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अखाड़ा सबसे अलग घाट पर एक-एक करके शाही स्नान करेंगी.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

29 January 2025
12:51 PM

Mahakumbh 2025 LIVE updates: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ स्नान में मची भगदड़

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ स्नान के दौरान संगम नोज के निकट भगदड़ मच गई. कुछ लोगों ने कहा, पीपा पुल में भगदड़ मची तो दूसरे लोगों ने कहा, बैरिकेड टूटने का भ्रम फैलने के बाद भगदड़ मची. बहरहाल भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं, किसी भी जनहानि की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. सीएम योगी ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. 

00:07 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी ने की बड़ी अपील 
जो जहां है,वही स्नान करें:योगी 
'प्रशासन के निर्देशों का पालन करें'

00:06 AM

 Mahakumbh 2025 Live Update: मौनी अमवस्या से पहले ही संगम स्नान का बना रिकॉर्ड
प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार 28 जनवरी को मौनी अमावस्या से पहले ही संगम में स्नान का रिकॉर्ड बन गया. मंगलवार को करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. महाकुंभ के 17वें दिन श्रद्धालुओं का कुल आंकड़ा  20 करोड़ पहुंच गया. मेला प्रशासन और यूपी सरकार का अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान है और इन दिन संगम स्नान की सबसे ज्यादा मान्यता होती है इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ तक पहुंच सकती है. 

 

22:16 PM

Maha Kumbh Mela 2025 LIVE updates: महाकुंभ स्नान के बीच प्रयागराज में परीक्षा लखनऊ ट्रांसफर

महाकुंभ के बीच प्रयागराज में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए GATE, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JMM) के केंद्र लखनऊ में स्थानांतरित. महाकुंभ मौनी अमावस्या को देखते हुए प्रयागराज में स्कूल-कॉलेज पहले ही रविवार तक बंद कर दिए गए हैं.

21:55 PM

Mahakumbh LIVE updates: महाकुंभ मेला क्षेत्र में रात का दृश्य

21:27 PM

Maha Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ मेला के लिए सीएम योगी का ट्वीट
 

19:45 PM

Kumbh Video: महाकुंभ में सेना और कमांडो भी तैनात, मौनी अमावस्या पर कुंभ मेले में उमड़ा जन सैलाब

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ शाही स्नान के पहले ही मकर संक्रांति को पीछे छोड़ते ही नया रिकॉर्ड बन गया है. मकर संक्रांति पर करीब 3.5 करोड़ तीर्थयात्रियों ने संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई थी. मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर मंगलवार को करीब पांच करोड़ लोगों ने महा रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

 

19:33 PM

Prayagraj Maha kumbh LIVE updates: महाकुंभ का विहंगम नजारा

प्रयागराज महाकुंभ में संगम नोज का विहंगम नजारा (Sangam Nose Aerial View Drone Shots) मौनी अमावस्या के पहले देखने को मिल रहा है. संगम तट की यह तस्वीर ड्रोन से ली गई है, इसमें जन सैलाब दिख रहा है. मौनी अमावस्या स्नान के एक दिन पहले ही यहां चार करोड़ के करीब लोग स्नान कर चुके हैं. 

fallback

 

19:31 PM

Mahakumbh LIVE updates: 10 करोड़ श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा 

मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर योगी सरकार श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कराएगी. सभी घाटों पर पुष्प वर्षा कराए जाने की तैयारी है. एक दिन में 5 से 6 बार पुष्प वर्षा कराई जाएगी. सबसे पहले सुबह 6.30 बजे से 7 बजे के बीच श्रद्धालुओं पर आकाश से पुष्प वर्षा होगी. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुष्प वर्षा के चक्र में इजाफा हो सकता है.

 

18:58 PM

Mahakumbh 2025 Live Update: अयोध्या, मथुरा-काशी संग यूपी का ये जिला बना टॉप टूरिस्ट प्लेस, 2024 में 65 करोड़ पर्यटकों का महारिकॉर्ड बना

यूपी में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ी है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद अधिकतर पर्यटकों ने की रुचि और बढ़ी है. आइए, जानें यूपी में पर्यटकों के क्या आंकड़े रहे हैं.

UP Tourism: अयोध्या, मथुरा-काशी संग यूपी का ये जिला बना टॉप टूरिस्ट प्लेस, 2024 में 65 करोड़ पर्यटकों का महारिकॉर्ड बना
 

 

18:55 PM

Mahakumbh 2025 Live Update: डी कंपनी से कनेक्शन और ड्रग्‍स के आरोप में जेल गईं... ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़कीं हिमांगी सखी

बाॉलीवुड की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के बाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इसको लेकर हिमांगी सखी ने कई सवाल खड़ा कर दिया है. आइए जानते है इस दौरान उन्होंने क्या-क्या कहा? 

और पढे़ं: डी कंपनी से कनेक्शन और ड्रग्‍स के आरोप में जेल गईं... ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़कीं हिमांगी सखी

18:51 PM

Mahakumbh Live Update: योग गुरु बाबा रामदेव ने अमित शाह और मोदी के धार्मिक योगदान पर दी प्रतिक्रिया

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में अपने हिंदुत्व को सार्वजनिक रूप से अभिव्यक्त किया है. पहले देश के प्रशासक ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों में नहीं आते थे, लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह ने इस परंपरा को तोड़ा और गर्व से कहा कि वे हिंदू हैं. 

fallback

18:46 PM

Mahakumbh Live Update: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने महाकुंभ को लेकर क्या कहा?

प्रयागराज: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने महाकुंभ के बारे में कहा कि यह धरती हमेशा और हर दिन पवित्र है, लेकिन महाकुंभ का आयोजन विशेष रूप से यहां हो रहा है. 144 साल बाद यह शुभ योग बना है. हम सभी के नसीब में इस महाकुंभ में जाकर गंगा स्नान करने का मौका मिल रहा है.  इस अवसर को लेकर दिल में गजब का उत्साह है. मंत्री ने महाकुंभ के महत्व और इस धार्मिक आयोजन के ऐतिहासिक अवसर को लेकर खुशी और आस्था व्यक्त की.

fallback

 

 

18:41 PM

Mahakumbh Live Update: प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रयागराज: महाकुंभ के तहत मौनी अमावस्या के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रयागराज एसएसपी जीआरपी अभिषेक ने बताया कि रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. सभी रेलवे स्टेशनों पर पुलिस बल, अर्धसैनिक बल, डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड और अन्य विशेष टीमें तैनात हैं.  ये टीमें कुंभ की शुरुआत से ही लगातार ड्यूटी पर हैं. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर स्टेशन पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर समय सतर्क हैं. 

18:38 PM

Mahakumbh 2025 Live Update: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में साढ़े सात घंटे चलेगा अखाड़ों का अमृत स्नान, महानिर्वाणी से निर्मल अखाड़ों तक नागा साधू-संतों की उतरेगी फौज

महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या से पहले सभी अखाड़ों के दूसरे अमृत स्नान का समय घोषित कर दिया गया है.  यह स्नान प्रमुख तिथियों में से एक है, जिसमें अखाड़े के साधु-संत भारी संख्या में स्नान करेंगे.  प्रशासन ने इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था को भी सख्त किया है. 

और पढे़ं: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में साढ़े सात घंटे चलेगा अखाड़ों का अमृत स्नान, महानिर्वाणी से निर्मल अखाड़ों तक नागा साधू-संतों की उतरेगी फौज

18:34 PM

Mahakumbh 2025 Live Update: महाकुंभ में नो पार्किंग का ऐलान, प्रयागराज में कहां खड़ी होंगे बस-कार, जौनपुर-मिर्जापुर से लखनऊ-अयोध्या-रीवा तक जानें पूरा रूट प्लान

26 जनवरी से महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. सभी प्रकार के वाहन पास 3 फरवरी तक निरस्त कर दिए गए हैं. एंबुलेंस को छोड़कर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके साथ ही विभिनन्न जिलों से प्रयागराज आने वाली सड़कों और हाईवे पर रुट भी डाईवर्ट कर दिये गये हैं.

और पढे़ं: महाकुंभ में नो पार्किंग का ऐलान, प्रयागराज में कहां खड़ी होंगे बस-कार, जौनपुर-मिर्जापुर से लखनऊ-अयोध्या-रीवा तक जानें पूरा रूट प्लान

 

18:23 PM

Mahakumbh Live Update: करोड़ों की भीड़ में भी आराम से होगा स्नान, मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में रखें इन 10 बातों का ध्यान

अगर आप मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में आना चाहते हैं, तो इन बातों को जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है. अन्यथा, आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं, क्या करना चाहिए और क्या नहीं. 

और पढ़ें: करोड़ों की भीड़ में भी आराम से होगा स्नान, मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में रखें इन 10 बातों का ध्यान

18:17 PM

Mahakumbh Live Update: मौनी अमावस्या पर चप्पू वाली नावों के संचालन पर रोक

मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान त्रिवेणी संगम तट पर चप्पू वाली नावों के संचालन पर रोक लगाई गई है. किला घाट, अरेल घाट और दशावमेघ घाट पर नाव संचालन प्रतिबंधित रहेगा. मोटर बोट संचालन पर पहले से ही रोक है.  श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान घाटों पर तैनात रहेंगे. 

17:56 PM

Mahakumbh Live Update: महाकुंभ को लेकर क्या बोले मंत्री ए.के. शर्मा? 

उत्तर प्रदेश के मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में 10-12 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, एआई-सक्षम कैमरे, वॉटर एटीएम, शौचालय और अन्य सुविधाओं सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ध्यान दिया गया है. 

fallback

16:26 PM

Maha Kumbh LIVE updates: महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान से जुड़ी बड़ी ख़बर

त्रिवेणी के संगम तट पर चप्पू वाली नावों के संचालन पर लगाई गई रोक लगी. संगम क्षेत्र के सभी घाटों से चप्पू वाली नावों के संचालन पर रहेगी रोक. किला घाट, अरेल घाट, दशावमेघ घाट पर नावों का संचालन नहीं होगा. मोटर बोट के संचालन पर पहले से ही रोक लगाई जा चुकी है. स्नानार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए फैसला लिया गया. जल पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान संगम के सभी घाटों पर रहेंगे तैनात.

16:04 PM

Mauni Amavasya Snan auspiciousTime: मौनी अमावस्या पर बन रहा समुद्र मंथन तुल्य योग, 8 फरवरी तक मिलेगा अमृत स्नान का पुण्य लाभ

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, महाकुम्भ में मौनी अमावस्या तिथि के दिन विशिष्ट त्रिवेणी संयोग बन रहा है.  29 जनवरी से 8 फरवरी प्रातः तक किसी भी समय स्नान करने पर अमृत समान जैसा पुण्य मिलेगा. मौनी अमावस्या तिथि पर 144 वर्ष बाद समुद्र मंथन तुल्य योग जो विशेष फलदायी होगा. ज्योतिषाचार्यों ने की अपील- मौनी अमावस्या पर हड़बड़ी न दिखाएं. किसी भी घाट पर स्नान करें.  

15:38 PM

 Mahakumbh SNAN Live updates: मौनी अमावस्या पर्व पर अखाड़ों के अमृत स्नान का समय बदल गया

सबसे पहले महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा संगम में स्नान करेगा,
सुबह 4 बजे महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के संत शिविर से संगम के लिए निकलेंगे,
5 बजे महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के संत संगम पहुंच जाएंगे,
दोनों अखाड़ों के संत 40 मिनट में स्नान कर वापस शिविर के लिए निकलेंगे
निरंजनी और आनंद अखाड़े के संत सुबह 4.50 बजे शिविर से संगम के लिए निकलेंगे,
5.50 बजे संगम नोज पर पहुंच जाएंगे निरंजनी और आनंद अखाड़े के संत,
40 मिनट में स्नान कर अपने शिविर के लिए वापस जो जाएंगे निरंजनी और आनंद अखाड़े के संत
जूना, आह्वाहन और अग्नि अखाड़ा 5.45 बजे संगम स्नान के लिए रवाना होगा,
6.45 बजे संगम नोज पर पहुंच जाएंगे जूना, आह्वाहन और अग्नि अखाड़े के संत,
40 मिनट में जूना, आह्वाहन और अग्नि अखाड़े के संत स्नान कर शिविर के लिए रवाना होएंगे
निर्वाणी अनी अखाड़े के संत 8.25 बजे संगम स्नान के लिए रवाना होंगे
9.25 बजे तक संगम नोज पहुंचकर 30 मिनट में स्नान कर वापस जो जाएंगे निर्वाणी अनी अखाड़े के संत
दिगंबर अनी अखाड़ा 9.05 बजे संगम के लिए शिविर से रवाना होगा
10.05 बजे संगम नोज पहुंचकर 50 मिनट में स्नान कर वापस होंगे दिगंबर अनी अखाड़े के संत
निर्मोही अनी अखाड़ा 10.05 बजे संगम नोज के लिए शिविर से रवाना होगा
11.05 बजे निर्मोही अखाड़े के संत संगम नोज पहुंचकर 30 मिनट में स्नान कर वापस लौटेंगे
नया उदासीन अखाड़ा 11 बजे संगम स्नान के लिए रवाना होगा
12 बजे संगम नोज पर पहुंच कर 55 मिनट में स्नान कर नया उदासीन अखाड़े के संत वापस लौटेंगे
बड़ा उदासीन अखाड़े के संत 12.05 बजे संगम स्नान के लिए रवाना होंगे
1.05 बजे बड़ा उदासीन अखाड़े के संत संगम नोज पहुंचकर 60 मिनट में स्नान कर वापस लौटेंगे
निर्मल अखाड़े के संत 1.25 बजे संगम स्नान के लिए रवाना होंगे
2.25 बजे निर्मल अखाड़े के संत संगम नोज पर स्नान के लिए पहुंच जाएंगे,
40 मिनट में स्नान कर वापस लौटेंगे निर्मल अखाड़े के साधु संत

14:59 PM

Mahakumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के भारी इंतजाम

मौनी अमावस्या पर संगम नो फ्लाइंग जोन घोषित है, यानी कोई भी ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा. ड्रोन उड़ाने पर उसे पुलिस के एंटी ड्रोन मार गिराएंगे. एक लाख पुलिसकर्मी और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे. SDRF-NDRF और फायर के जवान मुस्तैद रहेंगे. मेला क्षेत्र में 2750 AI CCTV कैमरे लगाए गए हैं. लगभग 100 VMD स्क्रीन लगाए गए हैं. महाकुंभ को 10 जोन, 25 सेक्टर, 56 थाने और 155 चौकी में विभाजित किया गया है. 

14:38 PM

Mahakumbh Total Snan LIVE updates: महाकुंभ स्नान का आंकड़ा 17 करोड़ के पार
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के पहले ही संगम में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा रिकॉर्ड 17 करोड़ के पार पहुंच गया है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 28 जनवरी दोपहर 2 बजे तक 2.39 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे. इसमें 10 लाख के करीब कल्पवासी भी हैं. 27 जनवरी तक कुल स्नानार्थी 14.76 करोड़ थे. इस तरह 17.13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर चुके हैं. 

14:18 PM

Mahakumbh Mauni Amawasya LIVE updates: महाकुंभ शाही स्नान के लिए मौनी अमावस्या पर उमड़ा सैलाब 

मौनी अमावस्या को लेकर कुंभ क्षेत्र के सभी घाटों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. वाटर बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि लोग गहरे पानी में न जाएं. मौनी अमावस्या (Mahakumbh Mauni Amawasya Snan Time and Date) को लेकर लाखों की तादाद में श्रद्धालु आज ही से संगम पहुंच गए हैं. संगम पर श्रद्धालुओं का विहंगम दृश्य दिखाई दे रहा है.

fallback

14:05 PM

Mahakumbh Mela 2025 LIVE updates: नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे

आस्था के महाकुंभ में नीति आयोग के सीईओ रहे अमिताभ कांत ने भी त्रिवेणी की पावन जलधारा में डुबकी लगाई. जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में अमिताभ कांत ने कहा कि हर दिन करोड़ों लोग यहां स्नान कर रहे हैं. योगी सरकार ने जो अरेंजमेंट श्रद्धालुओं के लिए किए हैं वह बेहद शानदार हैं. योगी सरकार ने महाकुंभ में जो इंतजाम किए हैं वह किसी के लिए भी संभव नहीं है। जी 20 के शेरपा और नीति आयोग के सीईओ रहे अमिताभ कांत ने कहा यह महाकुंभ यूपी की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देने वाला है। यह महाकुंभ यहां के छोटे कारोबारियों को भी काफी कुछ दे रहा है। 

13:59 PM

मीर बाकी ने संभल में श्रीहरि का मंदिर तोड़ मस्जिद बनाई थी- सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुराणों में संभल का उल्लेख है. आईन-ए-अकबरी के अनुसार, मीर बाकी ने श्रीहरि का मंदिर तोड़ वहां मस्जिद बनाई थी. हम हर जगह मंदिर नहीं तलाश रहे हैं, लेकिन जहां ऐतिहासिक साक्ष्य मौजूद हैं, वहां सच को सामने लाना जरूरी है. ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत के पौराणिक ग्रंथ प्रमाण हैं कि श्रीहरि विष्णु का 10वां अवतार कहां पैदा होना है. 3500 वर्ष से 5000 वर्ष के दौरान ग्रंथों की रचना हुई है. इस्लाम का जन्म हुए 1400 वर्ष हुए हैं. 

fallback

13:41 PM

Mahakumbh 2025 LIVE updates: महाकुंभ में 15 किलोमीटर तक सिर्फ सिर ही सिर

12:49 PM

Maha kumbh Mela 2025 LIVE updates: सेना के जवानों ने महाकुंभ में संभाला मोर्चा

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान सड़कों पर सैलाब उमड़ा है.सड़कों पर भारी भीड़ का रेला है. करोड़ों भक्तों को देखते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सेना को सौंपी गई है. आर्मी, एसएसबी और सीआईएसएफ के जवान भी संगम नगरी में ट्रैफिक सिस्टम संभाल रहे हैं. 50 हजार पुलिस जवान भी तैनात है. 

11:30 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  निर्मल अखाड़ा दोपहर 2.25 पर करेगा स्नान
कल सुबह 9.25 बजे बैरागी अखाड़े के संत स्नान करेंगे. 10.05 बजे दिगंबर अनि अखाड़े के साधु-संत स्नान करेंगे. 11.05 बजे निर्मोही अखाड़े के साधु-संत स्नान करेंगे आखिरी में उदासीन परंपरा के तीनों अखाड़े स्नान करेंगे 12 बजे पंचायती अखाड़े के साधु-संत अमृत स्नान करेंगे 1.05 बजे पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का समय तय पंचायती निर्मल अखाड़ा दोपहर 2.25 बजे स्नान करेगा.

11:18 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अखाड़ों के स्नान का क्रम निर्धारित
प्रयागराज महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या कल कल सुबह 5 बजे से शुरू होगा. स्नान का ब्रह्म मुहूर्त पहले महानिर्वाणी अखाड़े के नागा संन्यासी स्नान करेंगे. साथ में श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेगा. सुबह 5.50 बजे निरंजनी अखाड़ा,आनंद अखाड़ा स्नान करेगा. सुबह 6.45 बजे जूना अखाड़े का स्नान समय निर्धारित. आवाहन अखाड़ा,पंच अग्नि अखाड़ा साथ में स्नान करेगा.

11:16 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: संगमनगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब

fallback

 

10:41 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: भीड़ बढ़ने से ये रूट हुआ चेंज
लल्ला चुंगी चौराहे से रूट प्लान चेंज हुआ।। भीड़ बढ़ने की वजह से बालासन चौराहे से लोगों की एंट्री होगी।।

10:24 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अरुण गोविल ने लगाई संगम में डुबकी

fallback

 

09:46 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में भीड़
मौनी अमावस्या के शाही स्नान के चलते देश भर से करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन के जरिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ है लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे प्रयागराज जाने वाले लोगों ने कहा की भीड़ चाहे जितनी भी हो हम तो संगम में स्नान करेंगे और उसके बाद अयोध्या जाकर रामलाल के दर्शन भी करेंगे। लोगों ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था अच्छी है आसानी से टिकट मिल रहा है।

09:42 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अब तक 15 करोड़ ने लगाई संगम में डुबकी

 

09:14 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सुबह 8 बजे तक 55.7 लाख ने किया स्नान

09:13 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: रामनगरी में महाकुंभ की भीड़ उमड़ आई

09:13 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: रामनगरी में महाकुंभ की भीड़ उमड़ आई

09:02 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में कल सबसे बड़ी डुबकी 

08:33 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: वक्फ के विरुद्ध...महाकुंभ में धर्मयुद्ध

08:04 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर हाईलेवल मीटिंग
सोमवार देर रात महाकुंभ में अफसरों की मीटिंग के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है. सभी सिक्योरिटी एजेंसियों, खुफिया एजेंसियों और पुलिस के अधिकारियों की दो मीटिंग हुई. जिसमें क्राउड मैनेजमेंट और अन्य मामलों पर चर्चा हुई. ट्रैफिक प्लान को लेकर भी लंबी मीटिंग हुई. मेला क्षेत्र में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

08:00 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सद्भावना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मानव उत्थान सेवा समिति के सद्भावना सम्मेलन में शामिल हुए. सम्मेलन में पहुंचकर सीएम ने वहां मौजूद श्रृद्धालुओं को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि सद्गुरु सतपाल महराज के गुरुदेव एक सिद्ध योगी थे, उनकी साधना ने भारत के सनातन धर्म की पवित्र परम्परा से आगे बढ़कर मानव कल्याण का जो मार्ग प्रशस्त किया, उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए देश और दुनिया में सनातन धर्म के मूल्यों को को पूरी मजबूती के साथ स्थापित करने का काम सतपाल महराज इस सद्भावना सम्मेलन के माध्यम से कर रहे हैं. सनातन धर्म यह तेरा या मेरा का संकुचित भाव लेकर नहीं चलता बल्कि वसुधैव कुटुम्ब की भावना लेकर चलता है और उसी सद्भावना का संदेश पूरी मानवता को लिए देने के लिए सनातन धर्म आगे बढ़ रहा है. 

07:52 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुम्भ में आस्था का ज्वार
संगम में साधु-संतो, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान रोज नए रिकॉर्ड बन रहा है. इसी कड़ी में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले दो दिनों (रविवार और सोमवार) में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. रविवार को जहां 1.74 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया तो वहीं सोमवार को रात 8 बजे तक 1.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने पावन डुबकी लगाई. साथ ही महाकुंभ में अब तक स्नानार्थियों की कुल संख्या 14.76 करोड़ हो गई.

07:30 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: मौनी अमावस्या...वसंत पंचमी पर अमृत स्नान

06:53 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में अखाड़ों की अन्नपूर्णा रसोई का रहस्य !

06:49 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: ग्रीस की पिनेलोपी और दिल्ली के सिद्धार्थ ने की शादी
महाकुंभ में भारतीय और ग्रीक सांस्कृतिक विरासत का एक खास संगम देखने को मिला. ग्रीस की पिनेलोपी और दिल्ली के सिद्धार्थ ने महाकुंभ में विवाह कर लिया. सिद्धार्थ ने बताया कि वह अपना विवाह सबसे प्रामाणिक तरीके से करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने वैदिक रीति से विवाह करने का फैसला लिया. ग्रीस की रहने वाली पिनेलोपी योग टीचर हैं.

06:48 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: शाह का संगम स्नान..सियासी घमासान 

06:47 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आस्था का समागम...उमड़ेंगे श्रद्धालु

06:15 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब

06:11 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में अब तक 15 करोड़ भक्तों ने लगाई डुबकी
महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. अब तक करीब 15 करोड़ भक्तों ने संगम में डुबकी लगाई. संगम नगरी में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हुआ. पहले दिन 1 करोड़ 65 लाख लोगों ने डुबकी लगाई.

06:09 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: करंट की चपेट में आई महाकुंभ जाने वाली बस
आगरा-महाकुंभ जाने वाली बस करंट की चपेट में आई. हादसे में 7 श्रद्धालु झुलसे, एक की हालत गंभीर, बस बैक करते वक्त हाई टेंशन तार से छू गई बस, गढ़कपुरा गांव से महाकुम्भ जाने लिए बस में बैठे थे श्रद्धालु, थाना मनसुखपुरा इलाके का मामला

06:06 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ बेकाबू
महाकुंभ में भीड़ जुटी हुई है. ऐसे में पांटून पुल नंबर- 15 बंद कर दिया गया. इसको लेकर लोगों ने सेक्टर- 20 में प्रदर्शन किया. कुछ लोगों की पुलिस से बहस हो गई. इसके बाद श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और मेले के अंदर चले गए.

06:05 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बाबा बागेश्वर ने भरी हुंकार 
'हिंदू जागेगा, तभी हिंदुस्तान बचेगा'
'भारत अब जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनेगा'
'महाकुंभ में दिव्य अनुभूति'

Trending news