Earthquake in UP: नोएडा-गाजियाबाद में भूकंप के झटकों से हिला, बिस्तर छोड़ भागे लोग, समूचे उत्तर भारत में झटके
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2649030

Earthquake in UP: नोएडा-गाजियाबाद में भूकंप के झटकों से हिला, बिस्तर छोड़ भागे लोग, समूचे उत्तर भारत में झटके

Earthquake in Noida Ghaziabad: दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के दो तेज झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के इतने तगड़े झटके थे कि लोग सहम गए. दूसरा भूकंप सुबह 8 बजे के करीब आया. लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया.

Earthquake in Delhi NCR

Earthquake in Noida Ghaziabad UP:  सोमवार सुबह नोएडा और दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग जल्दी से घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के ये झटके सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए. कई सेकंड तक डोलती रही धरती. भूकंप की तीव्रता 4.0 थी. भूकंप का केंद्र दिल्ली नागलोई जाट रहा. इसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे रहा. 

बहुत सालों के बाद दिल्ली-एनसीआर में इतना तेज भूकंप महसूस किया गया है. कई सेकंड तक धरती हिलती रही. घरों का सामान, यहां तक की बेड भी हिलने लगे. अब तक इस भूकंप में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा तक तेज झटके महसूस हुए. वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल तक झटके महसूस हुए.

दो बार भूकंप के झटके से दहशत में लोग

यूपी में सोमवार को भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए. पहला झटका सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर तो दूसरा सुबह 8 बजकर दो मिनट पर. दूसरे झटके का केंद्र बिहार का सीवान था. भूकंप के झटका इतना जोरदार था कि लोग घरों से बाहर निकल आए. मथुरा, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद में लोग दहशत में आ गए. लोगों ने बताया कि पूरा घर हिलने लगा, ऐसा लगा जैसे ट्रेन के डिब्बे में चल रहे हैं और जोरदार झटका लग रहा हो.

वंदे भारत के भी थम गए थे पहिए

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके के कारण तेज गति से दौड़ने वाली ट्रेन नमो भारत का संचालन एक घंटे रोक दिया गया था. वंदे भारत का संचालन शुरू होने का समय सुबह छह बजे है लेकिन सुरक्षा कारणों से एक घंटे बाद सुबह 7.09 बजे चली.

क्‍या करें भूकंप आने पर ?

अगर भूकंप के तेज झटके महसूस हो रहे हैं तो आप अपने घर में मौजूद मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं. हाथों को सिर परख लें. हल्के भूकंप के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं.अगर आप किसी हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे उतर आएं. आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप आने पर पावर कट भी हो सकता है, जिससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.

Earthquake in uttarakhand: उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से डोली धरती, घरों में गहरी नींद में सो रहे लोगों को दहशत ने निकाला बाहर

Trending news