Uttarpradesh Latest News : उत्तरप्रदेश में महाशिवरात्रि के महापर्व को लेकर बनारस और अयोध्या में VIP दर्शन पर रोक लगा दी गई है. कोई भी वीआईपी दर्शन नहीं होंगे. मंदिर परिसर के बाहर नो व्हीकल ज़ोन किया गया है.
Trending Photos
Uttarpradesh News Hindi : उत्तरप्रदेश में महाशिवरात्रि के महापर्व को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें महाशिवरात्रि के महापर्व पर बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन दिनों के लिए VIP दर्शन पर रोक लगा दी गई है. मेहमानों को मिलने वाली सुविधाएं बंद रहेंगी. दूसरी तरफ अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसके कारण 26 तारीख तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई गई है. कोई भी वीआईपी दर्शन नहीं होंगे. मंदिर परिसर के पास नो व्हीकल ज़ोन किया गया है.
महाशिवरात्रि से पहले सोमवार के दिन दिखा सैलाब
महाशिवरात्रि से पहले आज सोमवार के दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिल रहा है. धर्मनगरी काशी में श्रद्धालुओं का महासंगम लगातार जारी है. प्रयागराज महाकुंभ से लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन वाराणसी पहुंचकर गंगा स्नान के बाद काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन कर रहे है. प्रतिदिन करीब छह से सात लाख की संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन कर रहे है. महाशिवरात्रि के आने वाले पर्व के चलते बाबा विश्वनाथ धाम को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से मंदिर कॉरिडोर से सजाया गया है.
VIP दर्शन पर तीन दिन की रोक
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा, पीसीएस ने शिवरात्रि के महापर्व को देखते हुए विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन की व्यवस्थाओं पर 3 दिनों की रोक लगा दी है. श्री मिश्रा ने बताया कि 25 फ़रवरी से 27 फ़रवरी तक काशी में भीड़ ज्यादा होने की वजह से VIP मेहमानों को मिलने वाली सुविधाएं बंद रहेंगी.
अयोध्या में श्रद्धालुओं का महासैलाब
अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसके कारण 26 तारीख तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई गई है. कोई भी वीआईपी दर्शन नहीं होंगे. मंदिर परिसर के पास किया नो व्हीकल ज़ोन किया गया है.
यह भी पढ़ें - महाशिवरात्रि से पहले बदल गए काशी विश्वनाथ मंदिर के ये नियम, बाबा के भक्त पढ़ें आरती की नई टाइमिंग के साथ ये जरूरी बात
यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: काशी, अयोध्या और प्रयागराज में बेहिसाब भीड़, विन्ध्यवासिनी मन्दिर और चित्रकूट में भक्तों का हुजूम