Maharajganj News: दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा अपनी गर्लफ्रैंड संग फरार, शादी में धरे रह गए बैंड बाजा बारात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2658550

Maharajganj News: दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा अपनी गर्लफ्रैंड संग फरार, शादी में धरे रह गए बैंड बाजा बारात

Maharajganj News: महाराजगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के दिन दूल्हा प्रेमिका को लेकर भाग गया. इसके सदमे में दुल्हन और उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई. पढ़िए पूरी डिटेल

Maharajganj News

Maharajganj News: महाराजगंज के नौतनवा कस्बे में उस वक्त खुशियों पर ग्रहण लग गया, जब दुल्हन अपने हाथों में मेहंदी सजा शादी के लाल जोड़े में दूल्हे और बारात का इंतजार करती रही और दूल्हा अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया. इसकी खबर जब दुल्हन और उसकी मां को मिली तो वो बेहोश हो गई. दोनों को तत्काल प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

कब होनी थी शादी?
जानकारी के मुताबिक, नौतनवा कस्बे के जुबैर (बदला हुआ नाम) के बेटी की शादी होने वाली थी. शादी कोल्हुई के एक गांव के रहने वाले युवक के साथ होनी थी. 23 फरवरी को बारात आने वाली थी. मैरेज हॉल में पूरी तैयारी हो गई थी. सुबह से ही बारातियों के वेलकम की तैयारियां चल रही थीं. तरह- तरह के पकवान तैयार किए जा रहे थे. इसी बीच अचानक लड़के की मां ने अपनी समधन को फोन किया और बताया कि अब बारात नहीं जाएगी और न ही शादी होगी.

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
इतना ही नहीं फोन पर यह भी बताया गया कि उनका लड़का किसी दूसरी लड़की को लेकर फरार हो गया है. उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. जैसे ही यह खबर मिली तो मैरिज हॉल में भगदड़ मच गई और दुल्हन का पूरा परिवार सदमे में डूब गया. दुल्हन और उसकी मां वहीं बेहोश हो गई. फिर आनन-फानन में दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. दुल्हन का कहना है कि अगर दूल्हे को किसी और लड़की से प्यार था, तो शादी तय ही नहीं करनी चाहिए थी. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: दूल्हे ने भरे स्टेज पर दोस्त के गले में डाल दी वरमाला, हकीकत जान दुल्हन के पैरों तले खिसकी जमीन

Trending news