Milkipur Assembly By Election Results 2025 Highlights Updates: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने 61 हजार 710 वोटों से भारी जीत दर्ज की है. चंद्रभान पासवान को 1,46, 397 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सपा के अजीत प्रसाद को 84, 687 वोट मिले. अजीत प्रसाद के बाद सबसे ज्यादा वोट आजाद समाज पार्टी के कांशी राम को (5459) सबसे ज्यादा वोट मिले तो वहीं 1361 मतदाताओं ने सभी उम्मीदवारों को नकार कर नोटा का इस्तेमाल किया.
Trending Photos
Milkipur upchunav Parinam 2025 Highlights Updates: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में BJP ने बंपर जीत दर्ज की है. भाजपा के चंद्रभान पासवान ने यहां सपा से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद ने 1,46, 397 वोट हासिल कर सपा से अपने विरोधी अजीत प्रसाद को 61 हजार 710 मतों से हरा दिया. अजीत प्रसाद के बाद सबसे ज्यादा वोट आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार कांशीराम को मिले.
मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. उसके नौ महीने बाद यहां पर उपचुनाव हुआ. विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आप हमारे zeeupuk पर लगातार देख सकते हैं.
Milkipur By-Election Result 2025 Live: पीएम ने कांग्रेस, सपा और बसपा को लेकर क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे 'परजीवी पार्टी' करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस न केवल खुद डूबती है, बल्कि अपने सहयोगियों को भी ले डूबती है। यूपी में कांग्रेस सपा और बसपा के वोट बैंक पर नजर गड़ाए है, तमिलनाडु में डीएमके की भाषा बोल रही है और बिहार में राजद के जातिवाद की राजनीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद कांग्रेस ने हिंदू बनने की कोशिश की, मंदिरों में गई, पूजा-पाठ किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो इस रास्ते को छोड़ दिया। अब इसके सहयोगी भी इसकी सच्चाई समझने लगे हैं।
Milkipur By-Election Result 2025 Live: बीजेपी प्रत्याशी चंद्रमान पासवान ने अपनी जीत पर क्या बोला?
अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा से चंद्रभान पासवान अपने जीत पर कहा कि मैं मिल्कीपुर की जनता को नमन करता हूं. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर भरोसा किया हमने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी को जागरूक करने के लिए अथक प्रयास किया. मुझे आशीर्वाद देने के लिए मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं.
#WATCH | #MilkipurByElectionResults | Ayodhya, UP: BJP winning candidate from Ayodhya's Milkipur Vidhan Sabha, Chandrabhan Paswan says, "I bow down to the people of Milkipur. They trusted the leadership of PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath. We worked tirelessly to make… pic.twitter.com/37KGPG89py
— ANI (@ANI) February 8, 2025
Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी का संबोधन
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट की जीत पर बधाई दी. इस दौरान कहा कि भाजपा गरीबों, मध्यम वर्ग और नारी शक्ति का ध्यान रख रही है, और यह लाभ सबको मिलता रहेगा. यह मोदी की गारंटी है.
Milkipur By-Election Result 2025 Live: भारत के रक्षामंत्री ने मिल्कीपुर विधानसभा को लेकर क्या कहा?
भारत के रक्षामंत्री ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा पर विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया. उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री @narendramodi के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री @myogiadityanath के कुशल नेतृत्व को दिया. यह जीत जनता-जनार्दन के अटूट भरोसे का प्रतीक है, उत्तर प्रदेश के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा पर अपना विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का बहुत-बहुत आभार। यह जीत केंद्र में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व की एनडीए सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री @myogiadityanath के नेतृत्व वाली सरकार में…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 8, 2025
MILKIPUR Election Result PM Modi LIVE: मिल्कीपुर उपचुनाव पर भी बोले पीएम मोदी
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि हम यमुना जी को दिल्ली शहर की पहचान बनाएंगे...मैं जानता हूं कि ये काम कठिन है और लंबे समय का है...समय कितना ही क्यों न जाए, शक्ति कितनी ही क्यों न लगे लेकिन अगर संकल्प मजबूत हैं, तो… pic.twitter.com/F28fkG8HgV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर उपचुनाव पर यूपी के मंत्री ने क्या कहा?
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने कि अयोध्या की जनता ने पहले से ही यह तय कर रखा था कि किसी भी हालत में समाजवादी पार्टी के अहंकार को चूर करना है और आज समाजवादी पार्टी का अहंकार चूर हो गया और भाजपा भारी बहुमत से जीती.
Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर उपचुनाव किसे कितना वोट मिला?
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी के चंदभानु पासवान ने 146397 वोटों के साथ 61710 वोटों से जीत दर्ज की. सपा के अजीत प्रसाद को 84687, आजाद समाज पार्टी के संतोष को 5459, मौलिक अधिकार पार्टी के राम नरेश चौधरी को 1722, निर्दलीय संजय पासी को 1107, भोलेनाथ को 1003, वेद प्रकाश को 507, अरविंद कुमार को 425, सुनीता को 363, कंचनलता को 286 और नोटा को 1361 वोट मिले.
Milkipur By-Election Result 2025 Live: दिल्ली चुनाव में छा गए सीएम योगी, चुनाव प्रचार वाली 90 फीसदी सीटों पर भाजपा को मिली बंपर जीत!
यूपी ही नहीं दूसरे राज्यों में भी चुनाव के दौरान 'बाबा बुलडोजर' की भारी डिमांड देखने को मिलती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए मोर्चा संभालते दिखे. बीजेपी उम्मीदवारों के लिए उन्होंने धुआंधार रैलियां कर माहौल बनाया. दिल्ली से पहले सीएम योगी महाराष्ट्र, हरियाणा-झारखंड समेत कई चुनावी राज्यों में भी पार्टी के लिए चुनावी बागडोर को संभाल चुके हैं. पढे़ं पूरी खबर....
Milkipur By-Election Result 2025 Live: उपचुनावों में शानदार सीएम योगी का स्ट्राइक रेट, आठ साल में 43 सीटों में 33 जीतकर BJP का भगवा लहराया
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में जीत के ट्रैक से फिसली बीजेपी ने विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जोरदार वापसी की है. अयोध्या लोकसभा सीट पर मिली हार का बदला बीजेपी ने मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में प्रचंड जीत के साथ लिया है. यही नहीं हाल में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भी 7 सीटों पर भगवा लहराया. यहां तक की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट जीतने में भी बीजेपी सफल रही.पढे़ं पूरी खबर....
Milkipur By-Election Result 2025 Live: यूपी के इन आठ धुरंधरों ने दिल्ली चुनाव में कायम किया बीजेपी का दबदबा, चुनाव प्रचार में राजधानी को मथ डाला
सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा ने जहां अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रतिष्ठा की जंग जीत ली है तो वहीं राजधानी दिल्ली के चुनावी नतीजों में भी सीएम योगी समेत यूपी के आठ स्टार प्रचारकों का करिश्मा दिखा. अभी तक की मतगणना में भाजपा 48 सीटों पर आगे हैं तो वहीं आप के उम्मीदवार 22 सीटों पर सिमटे हुए हैं जो दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के लिए काफी है. पढे़ं पूरी खबर...
Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर में BJP ने कांटे से कैसे निकाला कांटा, पन्ना प्रमुख रहे चंद्रभानु को चेहरा बना चौंकाया मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत बीजेपी के लिए आसान नहीं थी. पासी-मुस्लिम और यादव बाहुल्य इस सीट पर कमल खिलाने में बीजेपी ने फूंक-फूंक कर कदम रखे. सबसे ज्यादा 70 हजार पासी वोटरों की तादाद देखते हुए बीजेपी ने सबको चौंकाया और कांटे से कांटा निकालने की रणनीति पर चलते हुए दलित समुदाय के चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी बनाया. इसके लिए बाबा गोरखनाथ समेत कई दिग्गजों की दावेदारी को दरकिनार कर दिया. जातिगत समीकरणों को साधने के बाद यहां भाजपा ने हिन्दुत्व के मुद्दे को धार दी और अयोध्या लोकसभा चुनाव में हार को लेकर भावनात्मक कार्ड खेला. यही वजह है पार्टी ने 61 हजार वोटों से बंपर जीत दर्ज की. पढे़ं पूरी खबर...
Milkipur By-Election Result 2025 Live: कौन हैं चंद्रभान पासवान, जिन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव में दर्ज की जीत, सपा को दिखाया आईना
अयोध्या का मिल्कीपुर उपचुनाव बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान ने 61 हजार वोटों के अंतर से जीत लिया है. वे सुबह से लगातार अपने प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर बड़े अंतराल बढ़त बनाए हुए थे. भाजपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव में एक नये चेहरे पर जिस भरोसे से दांव लगाया वो पूरी तरह खरा निकला है.पढ़ें पूरी खबर..
Milkipur By-Election Result 2025 Live:हार पर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा का बयान
अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "हमने (कांग्रेस) दिल्ली में अपना वोट प्रतिशत बढ़ाया है अगर AAP और कांग्रेस ने मिलकर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा होता तो नतीजे अलग होते। वोट बंट गए...लड़ाई जारी रहेगी..."
Milkipur By-Election Result 2025 Live: भाजपा कार्यालय पर जश्न, डिप्टी सीएम का विपक्ष को जवाब
दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत पर लखनऊ में भाजपा कार्यलय में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इस जीत पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक चुनाव है. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली जीती तो समझो देश जीत लिया वहीं मिल्कीपुर जीता तो समझो 2027 का यूपी चुनाव भी जीत लिया. उन्होंने कांग्रेस, आप और सपा को समाप्तवादी पार्टी बताया.
Milkipur ECI Result LIVE: जगदंबिका पाल ने भी सपा पर साधा निशाना
#WATCH सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "दिल्ली की जीत ऐसी पार्टियों के लिए एक सबक है, जो जनता से झूठे वादे करते हैं और उनको पूरा नहीं करते हैं...यह दिल्ली की जनता का विवेकपूर्ण निर्णय है। मैं सबको बधाई देना चाहता… pic.twitter.com/mi0O1o8NBi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
Milkipur By-Election Result 2025 Live: हार पर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा का बयान
अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "हमने (कांग्रेस) दिल्ली में अपना वोट प्रतिशत बढ़ाया है अगर AAP और कांग्रेस ने मिलकर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा होता तो नतीजे अलग होते। वोट बंट गए...लड़ाई जारी रहेगी..."
Milkipur By-Election Result 2025 Live: चुनाव में जीत विपक्ष के लिए सबक- जगदंबिका पाल
मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "दिल्ली की जीत ऐसी पार्टियों के लिए एक सबक है, जो जनता से झूठे वादे करते हैं और उनको पूरा नहीं करते हैं...यह दिल्ली की जनता का विवेकपूर्ण निर्णय है. मैं सबको बधाई देना चाहता हूं..."
Milkipur By-Election Result 2025 Live: चुनाव में जीत पर उत्तराखंड में जश्न
दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उप-चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद उत्तराखंड में जश्न का माहौल है. बीजेपी के हल्द्वानी स्थित कुमाऊं संभाग कार्यालय में दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद मिष्ठान वितरण किया गया और कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे, इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत मौजूद रहे. बंशीधर भगत ने कहा कि नरेंद्र मोदी का जादू समय पूरे विश्व में चल रहा है, उन्होंने दिल्ली की जनता का धन्यवाद दिया और कहा कि दिल्ली वासियों को बीजेपी की जीत का परिणाम बहुत अच्छा मिलने वाला है और दिल्ली की जनता ने इस बार बहुत ही साफ और स्वच्छ छवि का निर्णय लिया.
Milkipur By-Election Result 2025 Live: "...चुनाव परिणाम लूट की राजनीति पर विराम का संकेत"
दिल्ली विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों के बाद सीएम योगी ने विरोधियों को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि ये परिणाम झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत हैं.
Milkipur Results LIVE: सीएम योगी ने केजरीवाल को दी सीख
दिल्ली विधान सभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत है... pic.twitter.com/714Q9fIzzZ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 8, 2025
MILKIPUR ELECTION RESULTS LIVE: सीएम योगी ने ट्वीट कर जनता का जताया आभार
मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई!
यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा,…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 8, 2025
Milkipur By Election Result 2025 LIVE: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को दिया करारा जवाब
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में करारी हार को लेकर अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब दिया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख ने इसे हेराफेरी, चार सौ बीसी और धांधली की जीत अखिलेश ने बताया था. केशव ने कहा, इनकी गुंडागर्दी, दबंगई सब खत्म हो गई है. समाजवादी पार्टी को हम समाप्तवादी पार्टी बनाकर ही दम लेंगे.
Milkipur Election Result2025: अखिलेश ने कहा, बीजेपी ने धन-बल से जीता चुनाव
पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है।
ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 8, 2025
Milkipur UPChunav Result Live: मिल्कीपुर के साथ Delhi में भी छाई बीजेपी
#WATCH दिल्ली: पटपड़गंज विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा, "मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं... मैं दूसरे स्थान पर आया, अगली बार खुद को शीर्ष पर लाने की कोशिश करूंगा। चूक यह हुई कि मैं सभी से मिल नहीं पाया, शायद मुझे इसके लिए अच्छा समय नहीं मिला लेकिन फिर भी मैं इस… pic.twitter.com/beBE6wFJbp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates:मिल्कीपुर नतीजों पर बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा ने वोटरों को वोट देने से रोका, सरकार ने की संविधान की हत्या
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के हाथ से निकल रही है। हालांकि अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर सीट जीतने के लिए भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी तीखा प्रहार किया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान के साथ छलावा कर रही है। यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। मिल्कीपुर में वोटरों को वोट देने के लिए घर से निकलने नहीं दिया गया। भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुका है। वोट देने का जो अधिकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दिया था, भारतीय जनता पार्टी से पूरी तरह से छीन रही है.
Milkipur By Election Result 2025 LIVE: कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सपा सांसद अवधेश प्रसाद को एक बहुत बड़ा पद अयोध्या की जनता ने दे दिया है. जनता सबको सब कुछ नहीं देती है. अच्छा होता कि वह अपनी बेटी की जगह किसी दूसरे को लड़ा देते तो शायद मिल्कीपुर चुनाव में इस बार लड़ाई अच्छी होती. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि सबसे पहले मैं दिल्ली विधानसभा के लोगों को धन्यवाद देता हूं जो अभी तक रुझान है उसे लगता है कि पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है।
मिल्कीपुर और दिल्ली का रण
बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव क्या बोले ?#zeeupuk #upnews @ram_chandra4bjp @vishals12517801 pic.twitter.com/OABwfacsKl— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 8, 2025
Nilkipur Election Results LIVE: मिल्कीपुर में BJP ने लहराया जीत का परचम
मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान करीब 50 हजार वोटों से समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से आगे चल रहे हैं. उनकी जीत पर बस मुहर बाकी है.
Milkipur Election Results: मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों से बीजेपी गदगद
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा, "मिल्कीपुर का सकारात्मक परिणाम इस बात का प्रतीक है कि समाजवादी पार्टी का लोकसभा का अहंकार बुरी तरह टूट रहा है। उस समय अफवाहों के कारण कई इलाके प्रभावित हुए थे लेकिन अब मिल्कीपुर ने वास्तविकता में भाजपा के काम को स्वीकार किया है...… pic.twitter.com/2V4olzIo4B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर उपचुनाव में 10 राउंड की गिनती पूरी, चंद्रभानु पासवान को बंपर बढ़त
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की बढ़त अब 28,530 वोटों से आगे हो गई है. सपा के अजीत प्रसाद काफी पीछे छूट गए हैं. भाजपा की जीत तय मानी जा रही है.
Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी 25 हजार वोटों से आगे
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव परिणाम की बात करें तो 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी को 47176 वोट मिले हैं. जबकि सपा को 21798 वोट मिलते दिख रहे हैं. भाजपा के चंद्रभान पासवान करीब 26 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर में बीजेपी 17 हजार वोटों से आगे
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में दस राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी को 32 हजार 121 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी को 15 हजार वोट मिले हैं. भाजपा के चंद्रभान पासवान 17 हजार वोटों से आगेचल रहे हैं.
Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर में बीजेपी 17 हजार वोटों से आगे
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में दस राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी को 32 हजार 121 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी को 15 हजार वोट मिले हैं. भाजपा के चंद्रभान पासवान 17 हजार वोटों से आगेचल रहे हैं.
Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर उपचुनाव में चार राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी 14 हजार वोटों से आगे
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा चार राउंड की गिनती तक बड़ी बढ़त बना चुकी है. बीजेपी के चंद्रभान पासवान 14 हजार वोटों से आगे हैं. बीजेपी को 21600 वोट मिले हैं. सपा के अजीत प्रसाद को 9965 वोट मिले हैं.
Milkipur ByPolls Result 2025 Live: मिल्कीपुर उपचुनाव में कुंदरकी जैसी बड़ी जीत की ओर
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी कुंदरकी जैसी बड़ी जीत की ओर दिख रही है. भाजपा यहां 10470 वोटों से आगे हैं. पिछले छह महीनों से बीजेपी यहां मेहनत कर रही है.
#WATCH अयोध्या: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे… pic.twitter.com/SxlKpuYzeJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
Milkipur By Election Result 2025 Live: 14 EVM की गिनती पूरी
मिल्कीपुर सीट पर अब तक 14 टेबलों पर 14 ईवीएम की गिनती की पूरी हो चुकी है.
मिल्कीपुर उपचुनाव पर बड़ा अपडेट
पहले राउंड की गिनती पूरी
3 हजार 995 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे #milkipurbyelection2025 #resultonzee #bjp @JpSharmaLive pic.twitter.com/yQPrVki1ci— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 8, 2025
Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates:अयोध्या: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।"
#WATCH अयोध्या: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे… pic.twitter.com/SxlKpuYzeJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म
पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म हो गई है. पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम की गिनती शुरू हो जाएगी
Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है। मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं... समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है। मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं... समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश… pic.twitter.com/Wt8SvMPFYw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
मिल्कीपुर उपचुनाव पर बड़ा अपडेट
पहले राउंड की गिनती पूरी
3 हजार 995 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे#ZeeUPUK #upnews #milkipurbyelection2025 #bjp #chandrabhanpaswan @JpSharmaLive pic.twitter.com/VU1XZmJISs— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 8, 2025
Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: मिल्कीपुर उपचुनाव में मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे निकल गई है. जबकि बीजेपी और सपा दोनों पार्टी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर में काउंटिग शुरू
बीजेपी का खुला खाता मिल्कीपुर में बीजेपी ने मारी बाजी
मिल्कीपुर में काउंटिग शुरू
बीजेपी का खुला खाता
मिल्कीपुर में बीजेपी ने मारी बाजी#ZeeUPUK #upnews #milkipurbyelection2025 #ajitprasad #bjp @Kundan_Jamaiyar @shukladeepali15 pic.twitter.com/osZRaXljzM— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 8, 2025
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: क्या बोले एसएसपी?
"मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना आज है, इसी क्रम में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.. सभी जोन में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है.
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: रुझान में बीजेपी आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती में मिल्कीपुर के पहले रुझान में बीजेपी आगे चल रही है. सपा के अजीत पीछे
#WATCH अयोध्या: अयोध्या SSP राजकरण नय्यर ने कहा, "मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना आज है, इसी क्रम में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं... सभी जोन में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है..." pic.twitter.com/wqO2qbP0L1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
मिल्कीपुर की महाभारत
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किया मुह मिठा
हलवा खाकर काउंटिग के लिए हुए रवाना#ZeeUPUK #UPNews #awadheshprasad #milkipur @shukladeepali15 pic.twitter.com/bPbJ9pwCCK— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 8, 2025
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो चुकी है. इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य लड़ाई बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच है. बीजेपी ने यहां से चंद्रभानु पासवान को और समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया.
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: बेटे की जीत की कामना को लेकर सपा सांसद ने गायों को खिलाया गुड
अयोध्या- मतगणना शुरू होने से पहले गायों को सपा सांसद ने खिलाया गुड, गुड खिलाकर गौ माता से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने की जीत की कामना, बेटे अजीज प्रसाद की जीत को लेकर गौ माता को गुड मिला कर लिया आशीर्वाद, अपने गौशाला पर पहुंचकर सपा सांसद ने खिलाया गुड।
Milkipur Election Result 2025: कांग्रेस ने नहीं उतारे थे प्रत्याशी
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे. कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार का समर्थन किया है. वहीं बसपा ने भी अपने प्रत्याशी नहीं उतारे.
Milkipur Upchunav Result: मिल्कीपुर में किसकी होगी जीत ?
थोड़ी देर में काउंटिंग होगी शुरू
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने क्या कहा?
मिल्कीपुर में किसकी होगी जीत ?
थोड़ी देर में काउंटिंग होगी शुरू
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने क्या कहा? #ResultOnZeeUPUK #ZeeUPUK #AjitPrasad #Chandrabhanu #BJP #SP @shukladeepali15 pic.twitter.com/x94KB8TGGh— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 8, 2025
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE:कितने फीसदी हुई थी वोटिंग?
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 65.35 फीसदी मतदान हुआ था. वोटिंग 5 फरवरी को हुई थी.
Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: सपा के समर्थन में कांग्रेस
हालांकि इस सीट पर बीजेपी और सपा समेत कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार बीएसपी ने इस उपचुनाव में अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत सपा के उम्मीदवार को समर्थन करने का ऐलान किया था.
Milkipur By-Election Result 2025 Live: दिल्ली से लखनऊ तक की सियासत गरमाई
मिल्कीपुर हारने का डर...छपने लगे बैनर!
EC के खिलाफ सपाईयों ने बांधा 'कफन'
नतीजों से पहले चुनाव आयोग से 'लड़ाई'?
मिल्कीपुर उपचुनाव की काउंटिंग आज
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
Zee मीडिया पर पल-पल की अपडेट #ResultOnZeeUPUK #ZeeUPUK #AjitPrasad #Chandrabhanu #BJP #SP @shukladeepali15 pic.twitter.com/v1KoBm3oZD— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 8, 2025
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर का रण मिल्कीपुर का संग्राम...
आ रहा परिणाम मिल्कीपुर के जातीय समीकरण क्या है?
मिल्कीपुर का रण
मिल्कीपुर का संग्राम...आ रहा परिणाम
मिल्कीपुर के जातीय समीकरण क्या है?#ZeeUPUK #resultonzeeupuk #milkipurbyelectionresult2025 #BJP #samajwadiparty @shukladeepali15 pic.twitter.com/0Uuh6Oezj2— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 8, 2025
Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. जिसके बाद यहां पर उपचुनाव हुआ है. सपा ने यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारा था. जबकि भाजपा ने चंद्रभानु को मैदान में उतारा है.
Milkipur By-Election Result 2025 Live: कार्मिकों को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण
मतगणना से एक दिन पहले, शुक्रवार को विकास भवन सभागार में 19 टीमों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. प्रत्येक टीम में चार कार्मिकों को शामिल किया गया था. इसके अलावा, पोस्टल बैलेट गणना टीम और ईपीपीबीएस टीम को भी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में कार्मिकों को ईवीएम संचालन, गिनती प्रक्रिया और संभावित समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कृष्ण कुमार सिंह, डीडीओ महेंद्र देव और पीडी गिरीश पाठक की मौजूदगी रही.
Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: मिल्कीपुर की टक्कर..2027 का ट्रेलर!
जिसकी जीत होगी..उसका डंका बजेगा! जो जीता मिल्कीपुर..वो ही 'सिकंदर'
मिल्कीपुर की टक्कर..2027 का ट्रेलर!
जिसकी जीत होगी..उसका डंका बजेगा!
जो जीता मिल्कीपुर..वो ही 'सिकंदर'#ByElection #Result #SamajwadiParty #BJP #Milkipur #ZeeUPUK @anchalkadyan07 pic.twitter.com/gL0UCOweUk— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 7, 2025
Milkipur By-Election Result 2025 Live:मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 पार्टियों को तैनात किया जा रहा है. इसमें से चार मतगणना पार्टी रिजर्व में रहेगी, इसके अलावा एक पर्यवेक्षक एक माइक्रो पर्यवेक्षक, एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी तैनाती की गई है, मतगणना कार्मिकों का आज विकास भवन में प्रशिक्षण दिया गया. राजकीय इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की रखवाली सपा कार्यकर्ता 5 फरवरी की शाम से ही कर रहे है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.