Kamleshwar Dodiyar: रतलाम जिले में एक विधायक ने अवैध शराब से भरी पूरी कार पकड़वाई है, जिसमें हजारों की कीमत की देशी और अंग्रेजी शराब भरी थी.
Trending Photos
Ratlam District: मध्य प्रदेश में एकमात्र गैर बीजेपी कांग्रेस विधायक कमलेश्वर डोडियार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि रतलाम के सैलाना से बाप पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अपने क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ी है. बताया जा रहा है कि विधायक को लंबे समय से अपने क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में अवैध शराब बिकने की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ निगरानी शुरू कर दी और ग्रामीणों की मदद से एक कार को पकड़ा है, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई थी. जब तक पुलिस नहीं आ गई तब तक विधायक मौके पर ही मौजूद रहे और अवैध शराब को पकड़वाकर ही मौके से निकले.
2 से निगरानी कर रहे थे कमलेश्वर डोडियार
मामला रावटी थाना क्षेत्र के भूतपाड़ा-खेड़ी रोड का है. विधायक कमलेश्वर डोडियार को जानकारी मिली थी कि अवैध शराब से भरी कार यहां से गुजरने वाली है, जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों और ग्रामीणों के साथ मोर्चा संभाल लिया. जैसे ही कार आई तो विधायक ने उसे रुकवा लिया, ऐसे में कार में सवार सभी लोग मौके से भागने लगे, जिसके बाद सभी को पकड़ लिया और तुरंत ही पुलिस को फोन लगाया, ऐसे में जब तक पुलिस नहीं पहुंची तब तक विधायक ने ही अवैध शराब की निगरानी की और उसे पुलिस को जब्त कराया.
ये भी पढ़ेंः GIS से पहले उद्योगपतियों से CM यादव, MP को मिले 4.17 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव
50 हजार की थी अवैध शराब
पुलिस ने बताया कि एक कार से 16 पेटी अंग्रेजी, देशी और बीयर की बोतले मिली हैं, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है. मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है कि यह अवैध शराब कहा से लाई गई है और कहा जा रही थी. वहीं विधायक ने बताया कई दिनों से यहां अवैध शराब की बिक्री होने की जानकारी सामने आ रही थी, जिससे ग्रामीण लोग परेशान रहते हैं, क्योंकि शराब पीने के बाद यहां का माहौल खराब किया जाता है.
विधायक ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद मोर्चा संभाल लिया और जैसे अवैध शराब से भरी कार पहुंची तो उसे पकड़ लिया और रतलाम से एसपी अमित कुमार को फोन करके मामले की जानकारी दी और उनसे पुलिस भेजने के लिए कहा था. बता दें कि कमलेश्वर डोडियार भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक हैं, उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी को हराया था, वह मध्य प्रदेश में एक मात्र गैर बीजेपी-कांग्रेस के विधायक हैं.
ये भी पढ़ेंः MP में नशेड़ियों के हौसले बुलंद, पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला; चौकी प्रभारी घायल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!