महाकुंभ के रास्ते में 'जाम' के बीच जीतू पटवारी का बयान, कहा-कांग्रेस के कार्यकर्ता हो जाओ तैयार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2640457

महाकुंभ के रास्ते में 'जाम' के बीच जीतू पटवारी का बयान, कहा-कांग्रेस के कार्यकर्ता हो जाओ तैयार

Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश जाने वाले रास्तों में भारी जाम की स्थिति बन गई है, जिस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी एक्टिव हो गए हैं. 

जीतू पटवारी का बड़ा बयान

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रास्तों में भीषण जाम की स्थिति बन गई है. मध्य प्रदेश में भी रीवा, कटनी और सतना में भी जाम की स्थिति बनी हुई है. जहां धीरे-धीरे वाहनों को निकाला जा रहा है, लेकिन जाम के हालातों पर राजनीति भी जमकर हो रही है. इस बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी एक्टिव हो गए हैं, एक तरफ उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है तो दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिए हैं कि जाम की जगह पर जाकर भक्तों की मदद करें और उनके लिए सभी व्यवस्थाएं बनाए, वहीं सीएम मोहन यादव ने भी जाम की स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है. 

महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की मदद करें: जीतू पटवारी 

जीतू पटवारी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा 'महाकुंभ में जाने वाले अनेक श्रद्धालु मप्र-उप्र सीमा पर फंसे हुए हैं! संबंधित जिलों के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरा आग्रह है, उन्हें हर संभव मदद जरूर करें. क्योंकि यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि जाम में फंसे सभी लोगों की जो भी जरूरत हो जो मदद की जरुरत हो उसे पूरा करें.' 

ये भी पढ़ेंः MP में 147 KM गलत रूट पर चलती रही ट्रेन, मालगाड़ी में रखा था 66 करोड़ का माल

जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना 

वहीं जीतू पटवारी ने महाकुंभ के रास्ते में लगे जाम को लेकर सरकार पर भी निशाना साधा, मप्र के रीवा, कटनी, मैहर, चित्रकूट, जबलपुर से ही 'महा-जाम' यात्रा बाधित कर रहा है! संगम से 250 किमी पहले श्रद्धालुओं को रोक रहे हैं. मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के बीच अराजकता का डबल-इंजन, बुलेट ट्रेन से तेज दौड़ रहा है और सरकारी समन्वय की कमी परेशानी बढ़ा रही है. सड़कों पर कई किमी कतारें हैं! लोग खाने-पीने की किल्लत का सामना कर रहे हैं! प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पा रहा है. करीब 7500 रुपए करोड़ खर्च करके, 100 करोड़ धर्मप्रेमियों के लिए सुविधा का दावा था, किंतु ये अव्यवस्था आस्था पर भारी है!'.

बता दें कि 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा है, जबकि 8 और 9 फरवरी को वीकेंड था, ऐसे में देश से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज के लिए जा रहे हैं, ऐसे में कई शहरों में जाम के हालात बन गए हैं. बताया जा रहा है कि 3 हजार से ज्यादा वाहन फंस गए हैं. हालांकि धीरे-धीरे वाहनों को आगे बढ़ाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः MP में BJP के बाद अब कांग्रेस में भी होगा यह बड़ा बदलाव, निशाने पर 2028 का चुनाव

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news