Kailash mansarovar Yatra: अगर आप कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने के लिए इच्छुक हैं तो इससे जुड़ी इन अहम जानकारी को एक बार पढ़ लें. इससे आपको यात्रा करने में काफी आसानी हो सकती है.
Trending Photos
Kailash mansarovar Yatra: चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा को दोबारा शुरु करने का फैसला लिया है. सनातन धर्म में कैलाश मानसरोवर का बड़ा महत्व है. कहा जाता है कि भगवान शिव और माता पार्वती आज भी कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं. कैलाश पर्वत हिमालय की सबसे बड़ी चोटियों में से एक है. अगर आप भी कैलाश मानसरोवर जाकर कैलाश पर्वत की तलाश करना चाहते हैं तो इस जानकारी को एक बार जरूर पढ़ लें.
अहम जानकारी
कैलाश पर्वत चीन के तिब्बत स्वायत्त इलाके में स्थित है. यह पर्वत हिंदुओं के साथ ही बौद्ध, जैन और बौन धर्म के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. कैलाश मानसरोवर की यात्रा उत्तराखंड, सिक्किम और तिब्बत से होती है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP) इस यात्रा की सुरक्षा कि जिम्मेदारी लेती है. कुमाउं मंडल विकास निगम ( KMVN) और सिक्किम पर्यटन विकास निगम ( KPVN) कैलाश की यात्रा कर रहे लोगों को सहयोग और सहायता देती है. वहीं 'दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यट' की ओर से यात्रा पर जाने वाले लोगों का फिटनेस टेस्ट किया जाता है.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आप विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यात्रा के लिए अपने पास पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट का पहला और आखिरी पेज का फोटो, फोन नंबर और ईमेल अपने पास रखें. इस यात्रा को पूरा करने के लिए कम से कम 25 दिन का समय लगता है. वहीं इसमें आपका 1.5 से 3 लाख तक खर्चा आ सकता है. यात्री के अनिफट पाए जाने पर उसकी यात्रा कैंसिल हो सकती है.
यात्रा के लिए फीस और किराया
'विदेश मंत्रालय' की वेबसाइट के मुताबिक यात्रा के लिए सबसे पहले आपको KMVN को 32, 000 की फीस देनी होगी, जिसमें यात्रा कंफर्म करने के लिए आपको डिमांड ड्राफ्ट के जरिए 5,000 रुपये का नॉन रिफंडेबल फीस पे करना होगा. बाकी 27,000 हजार का भुगतान आप दिल्ली आकर कर सकते हैं.
2,400 रुपये का चीनी वीजा शुल्क होगा और फिटनेस टेस्ट के लिए 3,100 रुपये का शुल्क दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट को देना होगा. मेडिकल अथॉरिटी की रिक्वेस्ट पर आपको स्ट्रेस इको टेस्ट के लिए 2,500 रुपये का भुगतान करना होगा.
रहने के लिए आपको तिब्बत में चीनी अधिकारियों को 48,861 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें इमिग्रेशन फीस, भोजन, सामान की ढुलाई, घोड़े का किराया, कैलाश, मानसरोवर और मंदिर के लिए प्रवेश टिकट शामिल होगा.
भारत की तरफ से दोनों साइड के लिए आपको कुल 8.904 रुपये का पॉर्टर चार्ज देना होगा. साथ ही आपको पोनी हैंडलर के साथ पोनी ( छोटा घोड़ा), नारायण आश्रम से लिपुलेख पास तक वापसी और धारचूला में पोनी और कुली को किराए पर लेने के हिसाब से 10,666 रुपये का भुगतान करना होगा.
चीन की तरफ से दोनों साइड के पॉर्टर के लिए 3,600 का शुल्क देना होगा. तिब्बत में कैलाश की परिक्रमा, पोनी और पॉर्टर के किराए के लिए 10,500 का खर्च देना होगा.
ग्रुप एक्टिविटी के लिए 2000 रुपये का शुल्क देना होगा. साथ ही तिब्बत में खाने, कपड़े, फूड स्टोर और यात्रा से जुड़े अन्य खर्चों के लिए 20, 000 रुपये का भुगतान करना होगा.