Jharkhand News: कौन हैं झारखंड के नए DGP अनुराग गुप्ता? जिन्हें राज्य की पुलिस संभालने की मिली जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2631006

Jharkhand News: कौन हैं झारखंड के नए DGP अनुराग गुप्ता? जिन्हें राज्य की पुलिस संभालने की मिली जिम्मेदारी

Jharkhand New DGP Anurag Gupta: आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को झारखंड की हेमंत सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. दरअसल, अनुराग गुप्ता को झारखंड का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. बीते दिन यानी सोमवार (04 फरवरी 2025) को जारी एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है.

Jharkhand News: कौन हैं झारखंड के नए DGP अनुराग गुप्ता? जिन्हें राज्य की पुलिस संभालने की मिली जिम्मेदारी

Jharkhand New DGP Anurag Gupta: आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को झारखंड की हेमंत सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. दरअसल, अनुराग गुप्ता को झारखंड का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. बीते दिन यानी सोमवार (04 फरवरी 2025) को जारी एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले अनुराग गुप्ता डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया, 'अपराध जांच विभाग के महानिदेशक अनुराग गुप्ता को पुलिस महानिदेशक का प्रभार दिया गया है.

यह भी पढ़ें: BPSC मामले में तारीख पर तारीख..., हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई टली, जानें कारण

वहीं डीजीपी अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का प्रभार दिया गया है. विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड डीजीपी के पद से हटाए गए गुप्ता को नवंबर 2024 में हेमंत सोरेन सरकार ने अतिरिक्त डीजीपी नियुक्त किया था. जिसके बाद अनुराग को बतौर नियमित पुलिस महानिदेशक (रेगुलर डीजीपी) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में हार से अब तक उबर नहीं पाई BJP, नेता प्रतिपक्ष का चयन तक नहीं हो सका

कौन हैं अनुराग गुप्ता?

बता दें कि झारखंड के नवनियुक्त डीआईजी अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जानकारी के मुताबिक, अनुराग गुप्ता झारखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जिनमें गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग जैसे जिलों में एसपी और रांची के एसएसपी के पद पर रहना शामिल है. एकीकृत बिहार में भी अनुराग गुप्ता ने बेहतर कार्य किया था. उस वक्त उन्हें वीरता के लिए राष्ट्रपति का गैलेंट्री अवार्ड भी मिला था.

यह भी पढ़ें: 6 फरवरी को शेखपुरा आएंगे CM, आगमन से पहले युद्ध स्तर पर चल रही तैयारियां

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news