Honey SIngh Bhojpuri Song Lyrics: हनी सिंह के नए गाने ‘मैनिएक’ में भोजपुरी लिरिक्स ‘दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी...’ ने तहलका मचा दिया है. यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया और लोग इस पर जमकर रील्स बना रहे हैं.
Trending Photos
Yo Yo Honey SIngh Bhojpuri Song: मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने अपने नए गाने ‘मैनिएक’ (Maniac) से एक बार फिर तहलका मचा दिया है. लेकिन इस बार चर्चा का कारण सिर्फ गाना नहीं बल्कि इसमें दिया गया भोजपुरी ट्विस्ट है. हनी सिंह के इस गाने में एक खास हिस्सा भोजपुरी में है, जिसे सुनकर दर्शक दंग रह गए. गाने में ईशा गुप्ता नजर आ रही हैं, जो भोजपुरी बोलों पर थिरकती दिख रही हैं. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई और कुछ ही घंटों में यह ट्रेंड करने लगा.
‘दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी...’ ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
‘मैनिएक’ गाने का सबसे बड़ा सरप्राइज भोजपुरी लिरिक्स है. गाने के 45वें सेकंड पर अचानक से भोजपुरी लाइन बजने लगती है - "दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी…चोलिया के चिजुरिया चिखौल चाहे जबरी". इस दौरान ईशा गुप्ता अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आती हैं. यह गाना टी-सीरीज द्वारा रिलीज किया गया है और म्यूजिक कैटेगरी में शीर्ष चार गानों में ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स खासतौर पर भोजपुरी वाले हिस्से पर रील्स बना रहे हैं और इसकी खूब तारीफ हो रही है.
किसने गाया है भोजपुरी वाला पार्ट?
इस गाने में भोजपुरी वाले हिस्से को रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है, जबकि इसे लिखा है अर्जुन अजनबी ने. रागिनी विश्वकर्मा भले ही पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसी बड़ी स्टार सिंगर न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. उनका गाना "पंखा कूलर से न गर्मी बुझाला" पहले ही 95 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कहा जा रहा है कि हनी सिंह को रागिनी की आवाज सोशल मीडिया रील्स के जरिए मिली होगी, जिसके बाद उन्होंने उन्हें अपने गाने में मौका दिया.
भोजपुरी का बढ़ता दबदबा, बॉलीवुड भी दे रहा तवज्जो
हाल के दिनों में भोजपुरी म्यूजिक और स्टार्स की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. 'स्त्री 2' में पवन सिंह के गाने की एंट्री से यह साबित हो चुका है कि भोजपुरी म्यूजिक की बिना किसी भी बॉलीवुड फिल्म या गाने का हिट होना मुश्किल है. अब हनी सिंह ने ‘मैनिएक’ में भोजपुरी तड़का लगाकर इस ट्रेंड को और मजबूत कर दिया है. यह दिखाता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री अब केवल क्षेत्रीय न होकर नेशनल और ग्लोबल लेवल पर पहचान बना रही है.
ये भी पढ़ें- हनी सिंह के 'मैनियक' गाने पर झूमि रानी चटर्जी, गाने में है भोजपुरी तड़का!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!