PM Modi Bhagalpur Visit: पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. इस दिन वो भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने वाले हैं.
Trending Photos
भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में आगमन हो रहा है. बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि किस्त जारी करने वाले हैं हालांकि विपक्षी दल इसे चुनावी चश्मे से भी जोड़ कर देख रहे हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश है क्योंकि इस सभा के माध्यम से बिहार में चुनावी शंखनाद की भी संभावना है. विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की रेस में दर्जनों दावेदारों ने शहर को पोस्टर से भर दिया है.
अब सबके मन में ये सवाल है कि पीएम मोदी ने भागलपुर को ही सम्मान निधि कार्यक्रम के लिए क्यों चुना है. इस पर कांग्रेस ने बड़ा कारण बताया है. कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा कि 1985 में भाजपा 2 सीटों पर पूरे देश में थी जब भागलपुर में 1989 में दंगा हुआ तो उसके तुरंत बाद चुनाव हुए तो भाजपा देश भर में 85 सीटों पर विजयी हुई. कांग्रेस दंगा को ही बड़ा कारण बता रही है लेकिन भाजपा के नेता मन्त्री किसान बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां से इस कार्यक्रम को किये जाने की बात कहते आ रहे हैं.
बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी कई महीने बाकी है लेकिन इस रैली के बाद एनडीए पूरी तरह से चुनाव की तैयारियों में जुटने वाली है. भागलपुर की बात करें तो यह भाजपा का गढ़ रह चुका है. इसके बावजूद विधानसभा चुनाव में भागलपुर विधानसभा में पिछले 3 चुनावो से भाजपा को हार का सामना करना पड़ रहा है इसबार पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी है. बिहार में इस रैली के जरिये चुनावी शंखनाद हो जाएगा रणभेड़ी बज जाएगी.
इनपुट- अश्वनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!