BPSC Student Protest: 'रीएग्जाम कराकर रहेंगे...', खान सर के बयान पर BPSC बोला- ओछेपन और अभद्रता की सभी सीमाएं पार कर दीं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2653160

BPSC Student Protest: 'रीएग्जाम कराकर रहेंगे...', खान सर के बयान पर BPSC बोला- ओछेपन और अभद्रता की सभी सीमाएं पार कर दीं

BPSC Vs Khan Sir: बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द करके री-एग्जाम कराने की मांग को लेकर खान सर ने एक बार फिर से आंदोलन तेज करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि बीपीएससी को रीएग्जाम कराना ही पड़ेगा. जिसके बाद आयोग ने भी खान पर जबरदस्त पलटवार करते हुए छात्रों को उनसे सावधान रहने की सलाह दी है.

खान सर

BPSC Vs Khan Sir: बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द करके री-एग्जाम कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन अभी भी जारी है. बिहार के सुप्रसिद्ध कोचिंग संचालक खान सर भी छात्रों का समर्थन कर रहे हैं. इस मुद्दे पर खान सर और बीपीएससी आमने-सामने आ गए हैं. खान सर ने दावा किया है कि उनको परीक्षा में गड़बड़ी के सबूत मिल गए हैं और अब वे सबूत हाईकोर्ट में पेश किए जाएंगे. जिसके बाद आयोग को रीएग्जाम कराना ही पड़ेगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि रीएग्जाम को लेकर एक बार फिर से आंदोलन तेज किया जा सकता है. जिसके तुरंत बाद ही आयोग ने मेंस परीक्षा का डेट भी जारी कर दिया है. साथ ही खान सर को फिर से नोटिस भेजा गया है.

नोटिस मिलने पर खान सर ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि जब-जब बीपीएससी डरता है, नोटिस जारी कर देता है. बीते तीन दिन में 3 नोटिस जारी कर दिए गए. उन्होंने आयोग से पूछा कि जब परीक्षा का मुद्दा हाई कोर्ट में लंबित है, तो आयोग को हड़बड़ी क्यों है? उन्होंने दावा किया कि अदालत आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के हक में फैसला सुनाएगी और बीपीएससी को रीएग्जाम करवाना ही पड़ेगा. खान सर ने कहा कि आयोग का घमंड टूटेगा और हमारी मांग पूरी होगी. बीपीएससी को रीएग्जाम तो कराना ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- JDU ने खान सर पर उठाए सवाल, पूछा कितने अभ्यर्थियों ने पास किया UPSC परीक्षा पास की

इसपर अब बीपीएससी ने पलटवार किया है. बीपीएससी ने एक वीडियो शेयर कर कहा है कि खान सर ने ओछेपन अभद्रता की सभी सीमाएं पार कर दी है. आयोग ने छात्रों को ऐसे टीचरों से सावधान रहने की सलाह दी है. आयोग ने लिखा कि उक्त "गुरु" सोशल मीडिया पर बहुप्रचारित एक स्वयंभू कोचिंग संचालक हैं, जो स्वयं को बिहार के युवाओं के "भविष्य निर्माता" के रूप में प्रस्तुत करते हैं. इनकी भाषा का स्तर देखिए! इन्होंने ओछेपन, अशिष्टता एवं अभद्रता की सभी सीमाएँ पार कर दी हैं. क्या ऐसे "गुरु" बिहार के युवाओं के भविष्य का मार्गदर्शन करेंगे?

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news