Jharkhand Politics: क्या नेता-प्रतिपक्ष के बिना ही पेश होगा बजट? BJP की कार्यशैली पर सत्तापक्ष ने धो डाला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2653696

Jharkhand Politics: क्या नेता-प्रतिपक्ष के बिना ही पेश होगा बजट? BJP की कार्यशैली पर सत्तापक्ष ने धो डाला

Jharkhand Budget Session 2025: आगामी 24 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है, लेकिन बीजेपी अभी तक नेता-प्रतिपक्ष नहीं चुन सकी है. जेएमएम ने तंज कसते हुए कहा कि अगर बीजेपी से नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना जा रहा है, तो हम ही उन्हें तीन नाम सुझा देते हैं. वे चंपई सोरेन, बाबूलाल मरांडी या फिर सीपी सिंह को यह अपना नेता चुन सकते हैं.

झारखंड विधानसभा

Jharkhand Budget Session 2025: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आगामी 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. जहां बजट सत्र को लेकर तमाम तैयारियां तेजी से जारी हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अब तक नेता-प्रतिपक्ष नहीं चुना है. बीजेपी की इस लापरवाही से लगता है कि इस बार नेता-प्रतिपक्ष के बिना ही बजट पेश होगा. इसको लेकर अब सत्तापक्ष ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने तंज करते हुए कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी का डाउनफॉल शुरू हो गया है, इसीलिए वह आज तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पा रहे हैं. भट्टाचार्य ने कहा कि जो पार्टी 90 दिन से ज्यादा तक में भी अपना नेता नहीं चुन पाई है, वह क्या प्रश्न पूछेगी?

उन्होंने कहा कि आज विधानसभा की डायरी आई है, लेकिन उसमें नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं है. यह देखकर अफसोस होता है. लोकतंत्र के लिए यह शर्मसार करने वाली बात है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी से नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना जा रहा है, तो हम ही उन्हें तीन नाम सुझा देते हैं. वे चंपई सोरेन, बाबूलाल मरांडी या फिर सीपी सिंह को यह अपना नेता चुन सकते हैं. कांग्रेस ने भी इस मामले पर बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता कमल ठाकुर ने कहा कि थ्री स्टेप जंप करती है बीजेपी. बीजेपी लोगों को यहां तक बरगला कर आई है. बीजेपी का सत्ता में आने का सपना साकार नहीं हो सकता है. क्योंकि बगल के बच्चे से गोद भराई नहीं हो सकती. उनके कुनबे में सारे बाहरी लोग भरे हुए हैं, इसलिए इनमें आपसी समझौता नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें- अब महिलाएं रात को भी कर सकेंगी काम, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने दी मंजूरी

वहीं बीजेपी की ओर से भी इस मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा कि बीजेपी एक लोकतंत्र पार्टी है और बजट सत्र से पहले उम्मीद है कि हम लोग नेता-प्रतिपक्ष का नियुक्त कर देंगे. रमाकांच महतो ने कहा कि विधायक दल का नेता कौन होगा, इस पर हमारा संगठन और पार्टी विधायक मिलकर विचार कर लेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी.

रिपोर्ट- धीरज ठाकुर

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news