'तेजस्वी यादव के राजनीतिक दिमाग का मरम्मत हो गया ना?' निशांत कुमार के बाद जदयू ने दिया करारा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2657202

'तेजस्वी यादव के राजनीतिक दिमाग का मरम्मत हो गया ना?' निशांत कुमार के बाद जदयू ने दिया करारा जवाब

Bihar News: नीरज कुमार ने कहा कि गेंद आप आपके पाले में हैं तेजस्वी यादव, जवाब आपको देना है. आपके पिता लालू यादव क्या पूरी तरह से स्वस्थ हैं. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव जी, राजनीतिक दिमाग का मरम्मत हो गया ना? 

जेडीयू नेता नीरज कुमार

JDU leader Neeraj Kumar on Tejashwi Yadav: बिहार की सियासत में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार का हेल्थ सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है. इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव सीएम नीतीश पर लगातार हमलावर हैं. नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश को अस्वस्थ बता रहे हैं. हालांकि, नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए तगड़ा प्रहार कर दिया. निशांत कुमार ने कहा कि पिता जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इसके बाद जदयू पूरी तरह से तेजस्वी यादव पर अटैक के मोड में आ गई है.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर तेजस्वी यादव को घेर लिया. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव जी, राजनीतिक दिमाग का मरम्मत हो गया ना? कल तक जो तथाकथित 8वां-9वां पास व्यक्ति सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर अनर्गल राजनीतिक टिप्पणी कर रहे थे, उन्हें मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार, जो BIT मेसरा से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, उसने करारा जवाब दे दिया.

नीरज कुमार ने कहा कि गेंद आप आपके पाले में हैं तेजस्वी यादव, जवाब आपको देना है. आपके पिता लालू यादव क्या पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अगर स्वस्थ हैं तो कार्यकर्ता दर्शन सम्मेलन से दूर क्यों हैं? नहीं हैं तो फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों हैं?

यह भी पढ़ें:'हम ऐसे बाबाओं को बंदर कहते हैं', धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के सांसद पप्पू यादव

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने 21 फरवरी, दिन शुक्रवार को कहा था कि नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ और फिट हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में उनके पिता को दोबारा सत्ता में लाने के लिए वोट दें. उनके पिता ने बिहार के विकास के लिए अहम योगदान दिया है.

यह भी पढ़ें:'कांग्रेस जो सीटें चाहती हैं, वह मिलेंगी, मैं...', कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news