Bihar Congress: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने महागंठबंधन में शामिल दलों को नसीहत देते हुए कहा कि अगर गठबंधन में सीट बंटवारा ठीक ढंग से हुआ तो कांग्रेस वर्तमान की 19 सीटों से बढ़कर 40 से 50 सीटें जीत सकती है.
Trending Photos
पटना: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने राजद सहित महागठबंधन में शामिल अन्य घटक दलों को सीट बंटवारे को लेकर साफ संकेत दे दिए हैं. उन्होंने पार्टी के नवनियुक्त बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के स्वागत में पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अगर गठबंधन में सीट बंटवारा ठीक ढंग से हुआ तो कांग्रेस वर्तमान की 19 सीटों से बढ़कर 40 से 50 सीटें जीत सकती है. उन्होंने कहा कि हम अपने सहयोगियों से भी अपील करते हैं कि सीटों का बंटवारा सही ढंग से किया जाए. हम सभी एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो इस बार जीत हमारी होगी. राजद समेत सभी सहयोगी दलों को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. पिछले विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन 12,000 वोटों से पिछड़ गया था, लेकिन इस बार अगर सीट बंटवारा सही हुआ, तो महागठबंधन की सरकार तय है.
उन्होंने नए प्रदेश प्रभारी से संगठन में बदलाव और मजबूती लाने की अपील की. उन्होंने नए प्रभारी का स्वागत करते हुए कहा कि आपने जिस तरह गुजरात में काम किया, उसी तरह बिहार में भी काम करें. हम आपके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने बिहार में जीतने का दावा करते हुए कहा कि आज भी बिहार में ऐसा कोई गांव या टोला ऐसा नहीं है, जहां कांग्रेस का परिवार नहीं है. उन्होंने नए प्रभारी से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कार्यक्रम भी बिहार में लगातार बनवाने की अपील करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संगठन की होगी.
नए प्रभारी के स्वागत के दौरान युवा कांग्रेस के युवाओं में उत्साह पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया. इससे पहले बिहार कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद कृष्णा अल्लावरु गुरुवार को पहली बार पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन करूंगा और सारे कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर काम करूंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाएंगे.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!