बिहार सरकार का 'X' अकाउंट हैक, फर्जी पोस्ट और नाम बदलने से मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2654167

बिहार सरकार का 'X' अकाउंट हैक, फर्जी पोस्ट और नाम बदलने से मचा हड़कंप

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग का X अकाउंट हैक कर कई बार उसका नाम बदला गया. विभाग ने X सपोर्ट टीम और साइबर पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद अकाउंट का नाम बहाल किया गया.

बिहार सरकार का X अकाउंट हैक

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को हैकर्स ने निशाना बनाया. अधिकारियों ने बुधवार को पुष्टि की कि हैकर्स ने अकाउंट का नाम और हैंडल कई बार बदला, जिससे भारी भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई. मूल रूप से @WRD_Bihar नामक यह अकाउंट पहले ‘CHINA AI’ (@JKennedyTruth) में बदला गया, फिर ‘Anonymous Group’ (@AnonymousAPTg), ‘Stargate U.S.’ (@Stargate_GOV), ‘UN State’ (@UNstatenation) और ‘Marcelo Rebelo’ (@ChapuDanielgov) में परिवर्तित किया गया. इसके बाद इसे ‘Frank Steinmeier’ (@FrankWalterGER) नाम दिया गया. इस मामले के बाद साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

साइबर पुलिस और X सपोर्ट टीम को दी गई जानकारी
हैकिंग की जानकारी मिलते ही बिहार सरकार ने X की सपोर्ट टीम और साइबर पुलिस सेल से संपर्क किया. अधिकारियों ने बताया कि हैकर्स बार-बार अकाउंट का नाम बदलकर उसमें असंबंधित सामग्री पोस्ट कर रहे थे. X सपोर्ट टीम ने हस्तक्षेप किया और अकाउंट का नाम पुनः ‘Water Resources Department, Government of Bihar’ कर दिया. फिलहाल, विभाग X की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहा है.

बिहार सरकार ने लोगों से की अपील
बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव संतोष कुमार मल्ल ने जनता, मीडिया और सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की है कि वे भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें और केवल विभाग के आधिकारिक हैंडल से जारी की गई सूचनाओं को ही मानें. उन्होंने कहा, "हम सभी से अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरह की फर्जी और हेरफेर की गई पोस्ट पर भरोसा न करें और केवल सरकार के आधिकारिक अकाउंट से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें."

ये भी पढ़ें- NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का शायराना अंदाज, कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news