Muzaffarpur News: दाने-दाने को तरस रहे गरीब! लाखों लोगों को नहीं मिल रहा सरकारी राशन, 17 PDS पर एक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2639166

Muzaffarpur News: दाने-दाने को तरस रहे गरीब! लाखों लोगों को नहीं मिल रहा सरकारी राशन, 17 PDS पर एक्शन

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में जिला प्रशासन ने एक साथ 17 पीडीएस दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई की गई हैं, जो पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. जिस वजह से लाखों लाभुक सरकारी अनाज से वंचित हो रहे थे. 

जिला प्रशासन ने एक साथ 17 पीडीएस दुकानदारों पर की बड़ी कार्रवाई

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में राशन डीलरों के हड़ताल की वजह से गरीब लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा. राशन दुकानदारों की ओर से राशन का उठाव नहीं करने की वजह से राशन उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा था, इस मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने एक साथ 17 पीडीएस दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें कई पीडीएस दुकानदारों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है, तो इस मामले में कई दुकानदारों से जिला प्रशासन द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है. दरअसल 1 फरवरी से पीडीएस दुकानदार अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिससे लाखों लाभुक सरकारी अनाज से वंचित हो रहे हैं. जिसको लेकर अब अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेया श्री ने यह बड़ी कारवाई पीडीएस दुकानदार पर की है.

ये भी पढ़ें: DElED अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना, एप्लीकेशन फॉर्म में हुई गलती को ऐसे लें सुधार

वहीं, पूरे मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेया श्री ने कहा है कि 1 फरवरी से पीडीएस दुकानदार अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसके कारण पीडीएस दुकानदार गोदाम से राशन उठाव नहीं कर रहे. इस वजह से लाखों लाभुक सरकारी अनाज से वंचित हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: चिकन खाने से पहले सावधान! रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि, कंटेनमेंट जोन घोषित

वहीं, कुछ पीडीएस दुकानदार अपना काम करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा उन्हें भी काम नहीं करने दिया जा रहा है. जिसको देखते हुए पश्चिमी अनुमंडल के 17 पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. जिसमें कई दुकानदारों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है.

इनपुट - मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news