Indian Railway: महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान और समापन है. जिसको लेकर अन्य रेलवे स्टेशनों की तरह ही कटिहार रेलवे स्टेशन पर भी प्रयागराज जाने वाले लोगों का जनसैलाब उमड़ा रहता है. यहां से प्रतिदिन 10000 से 12000 यात्री ट्रेन से प्रयागराज जा रहे हैं.
Trending Photos
Indian Railway: कटिहार: 144 साल बाद 13 जनवरी से आयोजित प्रयागराज महाकुंभ में अभी तक करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाया हैं. जिस वजह से देश के अमूमन सभी रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों का सैलाब उमड़ा रहता है, जो कि 26 फरवरी तक ऐसा ही रहेगा. महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होना है और इसी दिन आखिरी शाही या अमृत स्नान भी है. कुंभ के अंतिम शाही स्नान में जाने के लिए यात्रियों में आपाधापी है. इसी स्थिति और रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी जनसैलाब को देखते हुए रेल प्रशासन को महाकुंभ जाने वाले लोगों से गुहार लगानी पड़ रही है. डीआरएम और अन्य वरीय प्रशासनिक यात्रियों से सुरक्षित सफर और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए मनुहार करते रहे हैं. महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को रलवे बार-बार सुरक्षित सफर करने का संदेश दे रही है. प्रशासन और रेलवे की ओर से बार-बार अपील के बाद भी महाकुंभ में ट्रेन से जाने वाले यात्रियों का स्टेशनों पर तांता लगा रहता है. रेलवे स्टेशन और ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण यात्री टिकट रहते हुए भी डिब्बों में नहीं चढ़ पाते हैं. रेल प्रशासन भी भारी भीड़ को देखते हुए उसी को प्लेटफार्म पर आने दे रही है, जिसके पास टिकट होता है.
ये भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसा से हिला पटना, ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
रेलवे स्टेशनों पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के द्वारा टिकट काटने की लंबी भीड़ है. जिन यात्रियों के पास टिकट होता है, वो पहले तो ट्रेन में चढ़ने के लिए जंग nलड़ते हैं, उसके बाद सीट के लिए कोई इधर दौड़ता है, तो कोई उधर. ये मंजर कोई एक रेलवे स्टेशन का नहीं बड़े-छोटे सभी रेलवे स्टेशनों का अभी यही हाल है. कटिहार रेल स्टेशन पर भी लोगों की लंबी कतार रही है. हर कोई प्रयागराज महाकुंभ में अंतिम शाही स्नान करने के लिए जाने को तैयार हैं. डीआरएम, एडीआरएम, कमर्शियल के पदाधिकारी सहित रेल पुलिस, जीआरपी सहित सामाजिक सुरक्षा के लोग यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए सहयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bettiah News: बदल गई बेतिया राज की किस्मत, केके पाठक चमकाएंगे रानी निवास और राज कचहरी, देखें तस्वीरें
बता दें कि महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए कटिहार रेल मंडल अंतिम दो दिनों में युद्ध स्तर पर काम करेगा. शाम 5 से रात 12 तक कटिहार होकर राजधानी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस, साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, सीमांचल एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन में रोज 10000 से 12000 यात्री प्रयागराज जा रहे हैं. महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु शिवरात्रि के दिन संगम का स्नान कर बनारस में काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे. इसी मंशा के साथ हजारों लोग प्रयागराज जाने के लिए प्रतिदिन सफर कर रहे हैं.
इनपुट - रंजन कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!