Bihar Politics: 'आपने अपहरण का रोजगार दिया था...', लालू ने उठाया पलायन का मुद्दा तो गिरिराज सिंह ने किया करारा पलटवार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2658262

Bihar Politics: 'आपने अपहरण का रोजगार दिया था...', लालू ने उठाया पलायन का मुद्दा तो गिरिराज सिंह ने किया करारा पलटवार

Giriraj Singh Latest News: गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू जी बड़े अच्छे रोजगार देने वाले हैं. अपनी सरकार में उन्होंने अपहरण का रोजगार दिया, दुकान से सामान उठाने का रोजगार दिया, चलती कार को रोककर उतारने का रोजगार दिया, सरेआम डकैती का रोजगार दिया, लूट का रोजगार दिया था.

लालू यादव पर गिरिराज सिंह का तंज

Giriraj Singh On Lalu Yadav: पीएम मोदी आज (सोमवार, 24 फरवरी) को बिहार आ रहे हैं और विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले हैं. पीएम मोदी के आगमन से पहले राजद अध्यक्ष लालू यादव ने रोजगार के मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश की है. लालू यादव ने युवाओं से वादा किया कि अगर उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता में आती है तो बिहार के लोगों को नौकरियों के लिए दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा. इस पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. लालू पर तंज कसते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि आपने अपनी सरकार में अपहरण, लूट और डकैती का रोजगार दिया था.

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की जनता सब जानती है, वह दोबारा से जंगलराज आने नहीं देंगे. गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि 2025 में भी एनडीए और नीतीश कुमार की सरकार बनेगी. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू जी बड़े अच्छे रोजगार देने वाले हैं, अपनी सरकार में लोगों को रोजगार दिया था. अपहरण का रोजगार दिया, दुकान से सामान उठाने का रोजगार दिया, चलती कार को रोककर उतारने का रोजगार दिया, सरेआम डकैती का रोजगार दिया, लूट का रोजगार दिया. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि लालू यादव जी का रोजगार का प्लान जबरदस्त है, लेकिन बिहार की जनता सब जान गई है. काठ की हांडी बात बार-बार नहीं चढ़ती है. लालू जी हों या तेजस्वी यादव, बिहार की जनता फिर से जंगलराज नहीं आने देगी. 90 का वह दशक जनता नहीं भूली है.

ये भी पढ़ें-

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि बिहार को विकास चाहिए, बिहार को सड़क चाहिए, बिहार को बिजली चाहिए, बिहार में रोजगार चाहिए. इसके लिए अच्छे-अच्छे काम चाहिए, इसीलिए एनडीए की सरकार, नीतीश कुमार की सरकार बनेगी. बीजेपी नेता ने कहा कि लालू यादव अपने मन पुआ मत पकाएं, मैं बार-बार कहता रहा हूं. वहीं पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आज बिहार आ रहे हैं. एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने कहा कि बरौनी डेयरी को अभी तक जो मिला है, वह कभी लालू जी के राज में मिला था. सिर्फ बेगूसराय में देखें, लालू जी के राज में गर्मी के समय गांव-गांव में कीचड़ में गाड़ी फंस जाती थी. आज गांव-गांव सड़क है, गांव-गांव बिजली है, इसलिए डबल इंजन की सरकार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार विकास ही विकास, सिर्फ विकास ही विकास का काम कर रही है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news