'जब हम आए थे तो महिलाओं के पास बढ़िया...', सीएम नीतीश ने औरतों पर अब ये क्या बोल दिया?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2646185

'जब हम आए थे तो महिलाओं के पास बढ़िया...', सीएम नीतीश ने औरतों पर अब ये क्या बोल दिया?

CM Nitish Kumar: प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार जहानाबाद पहुंचे. जीविका दीदियों से संवाद के दौरान सीएम बोले- हम जब पहले यहां आए थे, उस समय महिलाओं के पास बढ़िया पहनने को भी नहीं था और अब सब कितना अच्छा कपड़ा पहनने लगी हैं और बोलने भी लगी हैं, पहले कहां बोलती थीं.

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

Jehanabad News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत 14 फरवरी, दिन शुक्रावार को हेलीकॉप्टर से जहानाबाद पहुंचे. जहां काको प्रखंड के अमथुआ पंचायत के धरहरा स्थित आवासीय बालिका 10+2 विद्यालय और काज़ीसराय विद्यालय भवन के उद्घाटन के साथ साथ जिले को लगभग दो सौ इकतालीस करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. जिनमें कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया जो चर्चा विषय बन गया.

दरअसल, इस दौरान सीएम ने कई विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. इस मौके पर लगाए गए जीविका दीदियों के स्टाल का निरीक्षण कर उनसे संवाद किया. संवाद के दौरान सीएम ने कहा कि वर्ष 2006 में सत्ता में आने के बाद उन्होंने कर्ज की व्यवस्था कर जीविका समूह का गठन कर महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया है. 

उन्होंने कहा कि इससे योजना से पहले न तो स्वयं समूह में काम करने वाली महिलाओं के तन पर अच्छा कपड़ा रहता था, न ही बढ़िया से उनकी जीविका चल पाती थी और अब सब कितना अच्छा कपड़ा पहनने लगी हैं और बोलने भी लगी हैं, पहले कहां बोलती थीं. सीएम नीतीश कुमार की इस प्रगति यात्रा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अलावा मंत्रिमंडल के कई सहयोगी भी उनके साथ थे. 

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का 14 फरवरी, दिन शुक्रवार को जिले के चार अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया था. सीएम सबसे पहले काको प्रखंड के धरहरा पहुंचें जहां 46.35 करोड़ की लागत से बनी 520 बेड का अतिपिछड़ा बालिका 10+2 विद्यालय और डेढ़ करोड़ से बने काजीसराय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक +2 विद्यालय,राजबाजार आरओबी और इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार समेत दो सौ इकतालीस करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया. 

यह भी पढ़ें:लालटेन लेकर घोड़े पर सवार हुए तेजस्वी यादव! राजद बोली- '17 महीनों वाली...'

वहीं, सीएम के आगमन को लेकर ट्रैफिक नियमों में भी बदलाव किए गए थे. शहर में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक हर छोटे बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई थी. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. जगह जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें:Mokama Firing Case: मोनू की पत्नी, बहन नेहा कुमारी पर FIR, दिमाग भन्ना देगी वजह

रिपोर्ट: मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news