BPSC Result 2025: कृषि सेवा कोटि-1 के तहत रिजल्ट में पहले स्थान पर सोम पाल ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 866 पदों के लिए जारी रिजल्ट में पहले स्थान पर अरविंद सिंह यादव रहे.
Trending Photos
BPSC Result 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कृषि पदाधिकारी का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 1 हजार 7 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. बिहार कृषि सेवा कोटि के अधीन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, सहायक निदेशक, शष्य एवं समकक्ष के कुल 155 पदों और कृषि अधीनस्थ सेवा, कोटि, शष्य के अधीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष के 866 पदों का रिजल्ट जारी किया गया. इसमें 155 पदों पर 154 व 866 पदों के लिए 853 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. कृषि सेवा कोटि-1 के तहत रिजल्ट में पहले स्थान पर सोम पाल ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 866 पदों के लिए जारी रिजल्ट में पहले स्थान पर अरविंद सिंह यादव रहे.
बता दें कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी के लिए कुल 866 रिक्तियां निकाली गई थीं. इस परीक्षा में कुल 853 उम्मीदवार सफल हुए हैं. वहीं, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक एवं समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा का भी अंतिम परीक्षा फल जारी कर दिया गया है. कुल 155 रिक्ति के विरुद्ध 154 उम्मीदवार सफल हुए हैं.
SDAO एवं BAO के पदों का अन्तिम परीक्षा परिणाम घोषित।
अभ्यर्थीगण परीक्षा का परीक्षाफल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://t.co/CNsN1JCazr पर देख सकते हैं।#BAO#SDAO#AgricultureDept#Result pic.twitter.com/N1jInI4oIs
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) January 27, 2025
ये भी पढ़ें- BPSC TRE 3.0: शिक्षक भर्ती में बड़ा अपडेट, आज से शुरू हो रही काउंसलिंग प्रक्रिया
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!