'टेढ़े-मेढ़े' हो गए खेसारी लाल यादव! जानिए कैसे और क्यों?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2654016

'टेढ़े-मेढ़े' हो गए खेसारी लाल यादव! जानिए कैसे और क्यों?

Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव हॉट मॉडल और एक्ट्रेस के साथ ‘टेढ़े-मेढ़े’ (Tedhe Medhe) में डांस कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी सुपरहिट लग रही है. ‘टेढ़े-मेढ़े’ गाना खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. 

 

खेसारी लाल यादव का नया गाना सुनिए

Khesari Lal Yadav Song: खेसारी लाल यादव का गाना हो और चर्चा ना हो, ये कैसे हो सकता है. खेसारी का गाना आता है और धमाल मचा देता है. यूट्यूब पर ट्रेंड करना तो तय माना जाता है. इसलिए भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है. अब इसी गाने को लिए ले लीजिए ‘टेढ़े-मेढ़े’, जो आया और आते ही यूट्यूब पर छा गया. सोशल मीडिया पर तो गर्दा उड़ा कर रख दिया है. आइए इस गाने के बारे में जानने कि कोशिश करते हैं.

भोजपुरी गाना ‘टेढ़े-मेढ़े’ 19 फरवरी, 2025 दिन बुधवार को रिलीज हुआ है. यूट्यूब पर अपलोड होते ही लोगों के दिलों पर छा गया है. ‘टेढ़े-मेढ़े’ गाना खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. सिंगर और एक्टर का नया ‘टेढ़े-मेढ़े’ सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है. फैन्स बावले हुए जा रहे हैं, इस गाने को लेकर.

‘टेढ़े-मेढ़े’ म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ मिस दिव्या यूनिवर्स (Miss Diva Universe) रह चुकीं श्वेता शरदा (Shweta Sharda) हैं. खेसारी लाल यादव हॉट मॉडल और एक्ट्रेस के साथ ‘टेढ़े-मेढ़े’ (Tedhe Medhe) में डांस कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी सुपरहिट लग रही है. इस गाने को देखने के बाद लगता है कि खेसारी लाल यादव कंपनी का विज्ञापन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:'बहुत गर्व महसूस होता है', वास्तु में इस भोजपुरी एक्ट्रेस का विश्वास

भोजपुरी सॉन्ग ‘टेढ़े-मेढ़े’ (Tedhe Medhe) के लिरिक्स और म्यूजिक वाकई में लाजवाब है. Youtube पर यह गना ट्रेंड करने लगा है. खबर लिखे जाने तक ये गाना 12वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. माना जा रहा है कि यह एक आइटम नंबर है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज (Shilpi Raj) के साथ गाया है.

यह भी पढ़ें:'खेसारी जी नहीं मिले तो मैं सुसाइड कर लूंगी, मेरे बच्चों के...'बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पासक्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news