Kosi Erosion: बिहार के भागलपुर जिले में कोसी नदी की धारा ने असमय कटाव शुरू कर दिया है. जिससे 3 करोड़ 40 लाख का कटावरोधी कार्य पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जगह-जगह जमीन धंसकर कोसी में विलीन होता जा रहा है.
Trending Photos
Kosi Erosion: भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के कोसी नदी में असमय कटाव शुरू हो गया है. बेवक्त कटाव शुरू होने से नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी में कटाव रोधी कार्य पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. कटाव रोधी कार्य का निचला हिस्सा धंस कर नदी के पानी मे समा गया है. वहीं, ऊपर के हिस्से में जगह-जगह धंसान देखा गया है. 3 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से हो रहा कटावरोधी कार्य अचानक धंसकर कोसी में विलीन होता जा रहा है. असमय कोसी नदी में कटाव की स्थिति को देख लोगों में भय का माहौल है.
ये भी पढ़ें: Komal Singh: रशियन गर्ल की अदाओं ने मचाया गदर, शॉट रिवीलिंग ड्रेस में खूब बटोरी सुर्खियां
अगर कटाव की स्थिति को नहीं रोका गया तो एक बार फिर कई घर कोसी की धारा में विलीन हो जाएगा. कटाव की ऐसी भयंकर स्थिति के बाद भी जल संसाधन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. अभी ही यहां ऐसी हालात है, तो नदी में जलस्तर बढ़ने पर किस तरह की स्थिति होगी. इसका अंदाजा अभी के हालात को देखकर ही लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पहले चोरी फिर सीनाजोरी! बिजली बिल जमा नहीं करने पर कटा कनेक्शन, फिर हुआ कुछ ऐसा...
बता दें कि साल 2022-2023 में जहांगीरपुर बैसी में कोसी ने कहर मचाया था. दर्जनों मकान कोसी में विलीन हो गए थे. कई लोग बेघर हो गए थे. जान-माल का काफी नुकसान हुआ था. अगर जल संसाधन विभाग अभी ही असमय कोसी नदी में आई कटाव की स्थिति को काबू में नहीं करते हैं, तो मंजर काफी भयावह रूप ले सकता है. जिससे फिर कईयों को बेघर और काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
इनपुट - अश्विनी कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!