Bhagalpur Train Accident: महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे पिता-पुत्री के साथ दर्दनाक हादसा, ट्रेन में कटकर मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2646075

Bhagalpur Train Accident: महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे पिता-पुत्री के साथ दर्दनाक हादसा, ट्रेन में कटकर मौत

Bhagalpur Train Accident: बिहार के भागलपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे पिता और पुत्री की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई है. 

 

महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे पिता-पुत्री के साथ दर्दनाक हादसा, ट्रेन में कटकर मौत

Bhagalpur Train Accident News: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है. प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौटकर आ रहे पिता और पुत्री की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. दरअसल पिता अपनी बेटी के साथ महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, इसी दरमियान वो घर जाने के लिए नवगछिया के बिहपुर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से उतर कर रेलवे लाइन को पार कर रहे थे. रेलवे लाइन पार करते समय ही अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से पिता और बेटी की ट्रेन में कटकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: प्यार की ऐसी मिसाल, सासों की डोर टूटी तो काट डाला पहाड़, ये हैं दशरथ मांझी की कहानी

मृतकों की पहचान नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर निवासी अनिल कुमार साह और उनकी पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है. बिहपुर स्टेशन के समीप बने रेलवे फाटक के लाइन पार करते समय अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से पिता अनिल कुमार साह की मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: अंधा हूं पर तुम्हें महसूस करता हूं, ब्लाइंड लव के लिए महाराष्ट्र से बिहार आई करिश्मा

वहीं, इस घटना में घायल उनकी 14 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बेटी ने भी दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई है. पिता और बेटी की दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. 

इनपुट - अश्विनी कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news