Gangster Goldy Brar: गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लेकर बठिंडा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा किया है. बठिंडा रेंज के आईजी ने बताया कि कुछ गैंगस्टर जेल में बैठकर फिरौती मांगने और धमकियां देने का रैकेट चला रहे थे.
Trending Photos
Punjab Police: पंजाब की बठिंडा पुलिस ने गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पिछले समय से कुछ गैंगस्टर जेल में बैठकर फिरौती मांगने और धमकियां देने का रैकेट चला रहे थे शहर के कारोबारियों को फोन पर धमकियां दी जा रही थी. इस पूरे रैकेट के मास्टरमाइंड गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्ना और विदेश में बैठक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ है.
बठिंडा रेंज के आईजी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बठिंडा रेंज के आईजी मुखविंदर सिंह छीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इन गैंगस्टर पर नकेल कसने के लिए स्पेशल टीम तैयार की गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग के 7 मेंबर्स को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चार हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें 30 बोर पिस्टल, दो 32 बोर रिवॉल्वर, एक 12 बोर की गन और 15 से 20 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई.
दो तरह के चल रहे थे रैकेट
आईजी ने बताया कि इनकी ओर से दो तरह से रैकेट चलाए जा रहे थे. पहले रामा मंडी में एक बिजनेसमैन से 1 करोड़ फरोती की मांग की दूसरा गैंग के तीन दोषी बठिंडा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिनके पास से हथियारों की भी बरामदगी हुई थी. इनके साथ इस काम में शामिल दो गैंगस्टर जो दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए हैं उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर बठिंडा लाया जाएंगा.
पुलिस कर रही है जांच
उन्होंने बताया कि इसकी भी जांच की जा रही है कि जेल में बैठकर गैंगस्टर किस तरह रैकट चला रहे हैं. जेल में बैठकर ही गैंगस्टर इंटरनेशनल लेवल पर रैक्ट चलाते है इसकी जांच हो रही है. गैंगस्टर दीपक टीनू की प्रेमिका पुलिस की गिरफ्त में है और जो टीनू के विदेश भागने की खबरें सामने आ रही है वह झूठी है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर