क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ लोग दूसरों की तुलना में ज्यादा बुद्धिमान क्यों होते हैं? क्या इसका संबंध उनके ब्लड ग्रुप से है? अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल उठते हैं तो अब आपको जवाब मिल जाएगा.
Trending Photos
क्या आपके दोस्त या परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति है, जिसका दिमाग बेहद तेज चलता है और जो हर समस्या का हल चुटकियों में निकाल लेता है? अगर हां, तो हो सकता है कि इसका कारण उसका ब्लड ग्रुप हो. हाल ही में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि B+ ब्लड ग्रुप के लोगों का दिमाग बाकी ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में ज्यादा तेज होता है.
रिसर्च के मुताबिक, B+ ब्लड ग्रुप के लोगों के दिमाग में पेरिटोनियल और टेम्पोरल लोब ज्यादा एक्टिव रहते हैं. यह वही हिस्से हैं, जो हमारी सोचने-समझने की क्षमता, निर्णय लेने की शक्ति और याददाश्त को कंट्रोल करते हैं. इन लोब्स की अधिक सक्रियता की वजह से B+ ब्लड ग्रुप के लोग जल्दी से चीजों को समझते हैं और लंबे समय तक उन्हें याद भी रखते हैं.
शोधकर्ताओं ने पाया कि इस ब्लड ग्रुप के लोगों में ब्लड सर्कुलेशन अन्य ग्रुप्स की तुलना में बेहतर होता है. जब दिमाग में ऑक्सीजन की सही मात्रा पहुंचती है, तो दिमाग की सेल्स ज्यादा एक्टिव होती हैं, जिससे सोचने की गति और याददाश्त बेहतर हो जाती है.
बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के लोगों की खासियतें
ये लोग मुश्किल से मुश्किल समस्याओं का हल जल्दी खोज लेते हैं.
इनकी याददाश्त मजबूत होती है, जिससे ये लंबे समय तक चीजों को याद रख सकते हैं.
किसी भी परिस्थिति में ये लोग शांत रहकर जल्दी और सही निर्णय ले सकते हैं.
इनकी क्रिएटिविटी बाकी ब्लड ग्रुप्स से ज्यादा होती है, जिससे ये नई-नई चीजें खोजने में माहिर होते हैं.
दूसरे ब्लड ग्रुप वालों से कैसे अलग हैं B+ लोग?
शोध में यह भी सामने आया कि बाकी ब्लड ग्रुप के लोगों की तुलना में B+ ब्लड ग्रुप वालों का ब्रेन एक्टिविटी लेवल ज्यादा होता है. इससे न केवल उनका आईक्यू (IQ) लेवल हाई होता है, बल्कि वे नई चीजों को जल्दी सीखने और अपनाने में भी आगे रहते हैं.
क्या कहती है रिसर्च टीम?
रिसर्च टीम के अनुसार, B+ ब्लड ग्रुप के लोगों के दिमाग में बेहतर ब्लड सर्कुलेशन होने से ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर होती है. यही वजह है कि उनके सोचने की शक्ति और निर्णय लेने की क्षमता अन्य ब्लड ग्रुप की तुलना में बेहतर होती है. अगर आपका B+ ब्लड ग्रुप है, तो यह खबर आपके लिए खुशी की वजह हो सकती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.